भारत की जनसंख्या नीति-परिवार कल्याण (POPULATION POLICY OF INDIA : FAMILY WELFARE)
भारत की जनसंख्या नीति-परिवार कल्याण (POPULATION POLICY OF INDIA : FAMILY WELFARE)
भारत की जनसंख्या नीति-परिवार कल्याण (POPULATION POLICY OF INDIA : FAMILY WELFARE)
अर्थ (Meaning)- जनसंख्या नीति से आशय
सरकारी मान्यता से है जिसके अनुसार वह जनसंख्या वृद्धि अथवा जनसंख्या निरोध को
प्रोत्साहित करती है। जनसंख्या नीति से अभिप्राय उस सरकारी दृष्टिकोण से है जिसके
द्वारा देश में जनसंख्या के आकार, प्रकार एवं वितरण को पूर्व-निर्धारित उद्देश्यों
के अनुरूप नियोजित, नियमित एवं नियन्त्रित किया जाता है। भारत में जनसंख्या नीति या परिवार कल्याण कार्यक्रम
(Population Policy or Family
Welfare Programme in India) भारत
की बढ़ती हुई जनसंख्या की वृद्धि-दर को कम करने का एक महत्वपूर्ण उपाय परिवार नियोजन
है। अब सरकार ने इस कार्यक्रम को और भी अधिक विस्तृत करके इसका नाम परिवार कल्याण
(Family Welfare) कर दिया है। भारत विश्व में पहला देश है जिसने परिवार नियोजन कार्यक्रम
को सरकारी स्तर पर अपनाया है। अर्थ (Meaning)- परिवार नियोजन का अर्थ है
कि परिवार को एक सीमा तक ही बढ़ाया जाये, ताकि परिवार की आमदनी को ध्यान में रखते
हुए जीवन स्तर को ऊँचा किया जाये या कम-से-कम नीचा होने से तो अवश्य रोका जाये। इस
प्रकार इसका अर्थ, "बच्चों को अपनी इच्छा के अनुसार, न कि संयोग (Chance) के
अनुसार पै…