नियोजन के प्रकार (TYPES OF PLANNING)

नियोजन के प्रकार (TYPES OF PLANNING)
नियोजन के प्रकार (TYPES OF PLANNING)
विभिन्न अर्थव्यवस्थाएँ अपनी आर्थिक, भौगोलिक, सामाजिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि के अनुरूप आर्थिक नियोजन के विभिन्न स्वरूपों को अपनाने का प्रयास करती हैं। यही कारण है कि प्रचलन में नियोजन के कई स्वरूप दिखाई पड़ते हैं। आर्थिक नियोजन के कुछ प्रमुख स्वरूप निम्नलिखित I. केन्द्रित एवं विकेन्द्रित नियोजन (Centralized and Decentralized Planning) II. सांकेतिक नियोजन (Indicative Planning) III. क्षेत्रीय अथवा प्रादेशिक नियोजन (Regional Planning) IV. प्रजातान्त्रिक नियोजन (Democratic Planning) V. सूक्ष्मस्तरीय नियोजन (Microlevel Planning) I. केन्द्रित एवं विकेन्द्रित नियोजन (Centralized and Decentralized Planning) योजना के निर्माण के आधार पर नियोजन को दो भागों में बाँटा जा सकता है- 1. केन्द्रित नियोजन (Centralized Planning)— यह उस नियोजन विधि को कहते हैं जिसके अनुसार योजना का निर्माण, संचालन तथा नियन्त्रण एक केन्द्रीय योजना अधिकारी द्वारा होता है। केन्द्रीय योजना अधिकारी ही सरी योजना के लिये उत्तरदायी होता है। इस प्रकार के नियोजन को 'ऊपर से किया गया नियोजन' (Planning from Above) भी कहा जाता है। केन्द्…