Quiz Class XII Chapter 2 Economics

Quiz Class XII Chapter 2 Economics

 


1. उपयोगिता ह्रास नियम की मान्यताएँ हैं -





ANSWER= (D) उपरोक्त सभी

2. एक आयताकार अतिपरवलय लागत वक्र है.





ANSWER= (A) औसत स्थिर लागत वक्र

 

3. यदि माँग वक्र qd = 400-2p हो एवं पूर्ति वक्र qs= 100 + P हो, तो संतुलन मूल्य एवं मांग होगी





ANSWER= (B) 200: 100

 

4. एक रैखिक माँग वक्र जिस बिंदु पर अक्ष को काटती है वहाँ माँग की लोच (e) होती है





ANSWER= (A) e= 0

 

5. यदि बाजार में किसी वस्तु की कीमत घट जाती है तो बजट सेट__





ANSWER= (A) बड़ा हो जाता है

 

6. यदि माँग एवं पूर्ति वक्र दोनों दायीं ओर समान अनुपात में शिफ्ट करती हैं, तो-





ANSWER= (A) वस्तु का मूल्य एवं क्रय की मात्रा में वृद्धि होगी

 

7. माँग के नियम का संबंध है-





ANSWER= (B) मूल्य और माँग के बीच

 

8. सार्वजनिक वस्तुएँ प्रतिस्पर्धी नहीं होती हैं इसका अर्थ है कि किसी व्यक्ति के उपभोग करने से -





ANSWER= (C) वस्तु की मात्रा में कमी नहीं आती है

 

9. यदि उपभोक्ता की आय में वृद्धि होती है, तो बजट रेखा समांतर-





ANSWER= (C) नहीं खिसकेगी

 

10. विलासिता वस्तु के मूल्य माँग की लोच (e) होती है





ANSWER= (D) e>1

 

11. यदि पूरक वस्तु के मूल्य में कमी आती है, तो वस्तु की माँग—





ANSWER= (A) बढ़ती है

 

12. किसी वस्तु की कीमत बढ़ेगी तो उसके स्थानापन्न वस्तु की मांग





ANSWER= (A) बढ़ जायेगी

 

13. किस परिस्थिति में उत्पादन संभावना वक्र दायीं ओर खिसक जाता है





ANSWER= (D) केवल (A) एवं (C)

 

14. उपभोग फलन C= C+cY में C एवं c क्रमशः हैं।





ANSWER= (A) स्वायत्त उपभोग एवं सीमांत उपभोग प्रवृत्ति

 

15. कम कीमत पर उपभोक्ता वस्तु की मांग की मात्रा बढ़ा देता है क्योंकि-





ANSWER= (D) केवल (A) एवं (B)

 

16. किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता को संतुष्ट करने की क्षमता है





ANSWER= (B) उपयोगिता

 

17. अक्षों के केंद्र से निकलने वाली सरल रेखा पूर्ति वक्र की लोच क्या होती है ?





ANSWER= (C) इकाई से बराबर

 

18. अतिपरवलयाकार माँग वक्र निम्न में से क्या दिखलाता है?





ANSWER= (A) पूर्णतया लोचदार माँग

 

19. उपभोक्ता का संतुलन बिन्दु क्या है?





ANSWER= (A) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य

 

20. उपभोक्ता संतुलन क्या है?





ANSWER= (A) अपने व्यय से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करना

 

21. उपभोक्ता कौन है?





ANSWER= (B) आर्थिक एजेंट

 

22. “एक उपभोक्ता उस समय संतुलन में होता है। जब वह अपनी दी हुई आय तथा बाजार कीमतों से प्राप्त संतुष्टि को अधिकतम कर लेता है।” यह परिभाषा किसने दी है?





ANSWER= (C) सैम्युअल्सन

 

23. “उपभोग की सभी इकाइयों को उपभोग से उपभोक्ता को जो उपयोगिता प्राप्त होती है ।” उसे कहते हैं





ANSWER= (C) कुल उपयोगिता

 

24. उपयोगिता में क्या होती है?





ANSWER= (C) A एवं B दोनों

 

25. “इच्छा की तीव्रता का फलन होती है।” निम्न में कौन है?





ANSWER= (A) उपयोगिता

 

26. उपयोगिता एक धारणा है





ANSWER= (A) मनोवैज्ञानिक

 

27. उपयोगिता की प्रमुख विशेषताएँ हैं





ANSWER= (D) इनमें सभी

 

28. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के प्रतिपादक हैं





ANSWER= (C) गोसन

 

29. एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं?





ANSWER= (A) कुल उपयोगिता

 

30. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकताओं करने की क्षमता को कहते हैं?





ANSWER= (B) उपयोगिता

 

31. तटस्थता वक्र का झुकाव होता है?





ANSWER= (A) बायें से दायें

 

32. सम-सीमांत उपयोगिता को निम्न में क्या कहा जाता है?





ANSWER= (A) प्रतिस्थापन का नियम

 

33. उपयोगिता की माप की जा सकती है





ANSWER= (B) मुद्रा के रूप में

 

34. आवश्यकता सन्तुष्टि के नियम (Law of satisfy) को कहते हैं





ANSWER= (C) सीमांत उपयोगिता हास नियम

 

35. सीमांत उपयोगिता नियम के प्रमुख मान्यताएँ हैं –





ANSWER= (D) उपर्युक्त सभी

 

36. सीमांत उपयोगिता नियम के लागू होने आवश्यक शर्त निम्न में कौन है?





ANSWER= (D) इनमें सभी

 

37. तटस्थता वक्र की विशेषता निम्न में कौन है?





ANSWER= (D) इनमें से सभी

 

38. उपयोगिता का संबंध निम्न में किससे है?





ANSWER= (D) इनमें से सभी

 

39. उपयोगिता का सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया?





ANSWER= (B) हिक्स एवं एलेन

 

40. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, सीमांत उपयोगिता क्या होती हैं





ANSWER= (C) शून्य

 

41. सम सीमांत उपयोगिता नियम का दूसरा नाम क्या है?





ANSWER= (C) गोसेन का प्रथम नियम

 

42. माँग में संकुचन तब होता है,





ANSWER= (A) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है

 

43. माँग की लोच मापने के लिये प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया?





ANSWER= (B) फ्लक्स

 

44. यदि मूल्य में 40% परिवर्तन के फलस्वरूप वस्तु की मांग में 60% परिवर्तन होता है तो मांग की कीमत लोच क्या होगी





ANSWER= (B) 1.5

 

45. आय बढ़ने से उपभोक्ता किन वस्तुओं की मांग घटा देता है?





ANSWER= (C) दोनों A और B

 

46. मांग वक्र की ढाल का मान क्या होता है?





ANSWER= (B) ऋणात्मक

 

47. तटस्थता वक्र का झुकाव कैसा होता है?





ANSWER= (B) बायें से दायें नीचे के ओर

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare