Class XI अर्थशास्त्र सेट -2 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term 1
Class XI अर्थशास्त्र सेट -2 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term 1
Class XI अर्थशास्त्र सेट -2 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term 1
1.
"अर्थशास्त्र जीवन के सामान्य कारोबार के संदर्भ में मनुष्य का अध्ययन है यह कथन
किस अर्थशास्त्री का है? (A)
एडम स्मिथ (B) अल्फ्रेड मार्शल (C)
माल्थस (D)
गॉटफ्राइड एकेनवाल 2.
आर्थिक समस्या क्यों उत्पन्न होती है? (A)
सीमित आवश्यकता (B)
संसाधनों का एकल प्रयोग (C)
संसाधनों की प्रचुरता (D) संसाधनों की दुर्लभता 3.
निम्नलिखित में से कौन एक सांख्यिकीय आँकड़ा नहीं है? (A)
एक विद्यालय में 1000 विद्यार्थी पढ़ते हैं। (B)
2021 ई. में भारत की जनसंख्या 121 करोड़ थी। (C)
एक सड़क दुर्घटना में 100 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। (D) भारत में बाढ़ से हर वर्ष कई लोग बेघर हो जाते
हैं। 4.
शब्द "STATISTICS" की उत्पत्ति किस लैटिन शब्द से हुई है? (A)
STATO (B)
STATISTIK (C) STATUS (D)
STATISTICS 5.
.......... सभी समस्याओं की जड़ है। (A)
प्रचुरता (B) अभाव (C)
बहुलता (D)
इनमें से कोई नहीं 6.
निम्नलिखित में से चर का एक उदाहरण है- (A)
एक खास कलम की कीमत (B)
एक खास लैपटॉप की कीमत (C) राष्ट्रीय आय (D)
एक बेंच की लंबाई 7.
प्रतिदर्श सर्वेक्षण से क्या लाभ है? (A)
कम खर्च (B)
कम प्रगणक की आवश्यकता (C)
कम समय (D) इनमें से सभी 8.
इनमें से किस सं…