Class XI राजनीतिशास्त्र (Political Science)Model Set(1-5)

Class XI राजनीतिशास्त्र (Political Science)Model Set(1-5)
Class XI राजनीतिशास्त्र (Political Science)Model Set(1-5)
ClassXI राजनीतिशास्त्र (Political Science) SET-1 1. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ? (A) 10 जून, 1946 (B) 19 नवम्बर, 1947 (C) 9 दिसम्बर, 1946 (D) 30 जून, 1949 2. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी? (A) जवाहरलाल नेहरू (B) डॉ. भीम राव अम्बेडकर (C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (D) सी. राजगोपालचारी 3. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार- (A) मूल संविधान का हिस्सा था (B) चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे (C) संसद द्वारा वर्ष 1952 में जोड़े गए थे (D) 42वें संशोधन द्वारा जोड़े गए थे 4. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है? (A)6 (B)7 (C)8 (D)9 5. "एकल-संक्रमणीय मत प्रणाली' को किसने परिष्कृत किया? (A) जी०डी०एच० कोल (B) लॉर्ड जेम्स ब्राइस (C) ए०वी० डायसी (D) थामस हेयर 6. छोटे-छोटे दलों के लिए कौन-सी प्रतिनिधित्व प्रणाली उपयुक्त होती है ? (A) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (B) व्यववसायिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (C) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (D) अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व प्रणाली 7. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा भारत में मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर…