Class XI राजनीतिक शास्त्र सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class XI राजनीतिक शास्त्र सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class XI राजनीतिक शास्त्र सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
वर्ग - 11 विषय - राजनीतिक शास्त्र पूर्णांक - 40 समय - 1:30 घंटे सेट- 1 (Set- 1 ) प्रश्न 1. राजनीति
की परिभाषा दीजिए । उत्तर - सामान्य शब्दों में
राजनीति से आशय 'निर्णय लेने की प्रक्रिया' है । यह प्रक्रिया सार्वभौमिक है। जीन ब्लान्डल
के अनुसार, “राजनीति एक सार्वभौमिक क्रिया है । " हरबर्ट जे० स्पेंसर के अनुसार,
"राजनीति वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से मानव समाज अपनी समस्याओं का समाधान
करता है। " प्रश्न 2. राजनीति
क्या है ? उत्तर - राजनीति शब्द यूनानी
भाषा के शब्द Polis से बना है जिसका अर्थ नगर राज्य है। प्राचीन काल में नगर राज्य
हुआ करते थे । प्रश्न 3. नागरिकता
से क्या अभिप्राय है ? उत्तर - नागरिकता : नागरिकता
की वह विशेषता अथवा गुण है जिसके कारण उसे राज्य से राजनीतिक अधिकार प्राप्त होते हैं
और वह राज्य का नागरिक कहलाता है। प्रश्न 4. निर्वाचन
आयोग के दो कार्य बताइए । उत्तर- चुनाव आयोग के दो कार्य
निम्नलिखित हैं- 1. मतदाता सूची तैयार करना
। 2. निष्पक्ष चुनाव कराना । प्रश्न 5. कार्यपालिका
किसे कहते हैं ? उत्तर - सरकार के तीन अंगों
में दूसरा अंग कार्यपालिका है। कार्यपालिका ही विधायिका द्वा…