Class XI Hindi Core Set -1 Model Question Paper 2021-22 Term-2

Class XI Hindi Core Set -1 Model Question Paper 2021-22 Term-2
Class XI Hindi Core Set -1 Model Question Paper 2021-22 Term-2
झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (झारखण्ड) द्वितीय सावधिक परीक्षा (2021 2022) सेट- 01 कक्षा - 11 विषय - हिंदी ( कोर ) समय 1 घंटा 30 मिनट पूर्णांक - 40 सामान्य निर्देश-: →  परीक्षार्थी यथासंभव अपनी ही भाषा-शैली में उत्तर दें ।   इस प्रश्न-पत्र के खंड हैं। सभी खंड के प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। सभी प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने उपांत में अंकित है। प्रश्नों के उत्तर उसके साथ दिए निर्देशों के आलोक में ही लिखें । खंड - 'क' (अपठित बोध) 01. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए-02+02+02 06 हिमालय के आंगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार । ऊषा ने हँस अभिनंदन किया और पहनाया हीरक हार । जगे हम, लगे जगाने विश्वलोक में फैला फिर आलोक व्योमतम-पुंज हुआ तब नष्ट, अखिल संसृति हो उठी अशोक । बिमल प्राणी ने वीणा ली कमल कोमल कर में सप्रीत सप्तवर सप्तसिंधु में उठे छिड़ा तब मधुर साम-संगीत बजाकर बीज-रुप से सृष्टि, नाव पर झेल प्रलय का शीत अरूण केतन लेकर निज हाथ बरुण पथ में हम बढ़े अभीत। (क) कविता का उचित शीर्षक लिखिए। उत्तर: भारत महिमा (ख) सारी सृष्टि शोकरहित क्यों हो …