Class XI Economics Answer Key 2010 (A)

Class XI Economics Answer Key 2010 (A)
Class XI Economics Answer Key 2010 (A)
Section - A खण्ड- अ (सांख्यिकी का परिचय) 1. पी० सी० महलनोबिस कौन है ? उत्तर: एक प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद थे। महालनोबिस को भारत में आधुनिक सांख्यिकी का जनक माना जाता है। 2. सांख्यिकी अशुद्धियाँ क्या हैं ? उत्तर: अशुद्धि (Error) का मतलब अनुमानित मूल्य (Approximate Value) तथा वास्तविक मूल्य (True Malue) में अन्तर है। उदाहरण के लिए, हम अनुमान लगाते हैं कि एक सभा में 1000 व्यक्ति हैं, लेकिन जब हम व्यक्तियों की गिनती करते हैं तो उनकी संख्या 1100 आती है। यहाँ अनुमानित मूल्य तथा वास्तविक मूल्य अथवा गणना मूल्य में 100 का अन्तर है। सांख्यिकी में इस अन्तर को अशुद्धि (Error) कहा जायेगा। 3. वर्ग अतंराल क्या है ? उत्तर: एक वर्ग अंतराल को बारंबारता बंटन तालिका की ऊपरी और निचली वर्ग सीमा के बीच के अंतर के रूप में परिभाषित किया जा सकता है 4. 'दण्डचित्र' क्या है ? उत्तर: दंड चित्र से आशय उन चित्रों से होता है जिनको बनाने में केवल एक ही विस्तार अथवा ऊँचाई को महत्व दिया जाता है, चौड़ाई अथवा मोटाई को नहीं। दंड चित्र को एक विमीय चित्र की भी संज्ञा दी जाती है। 5. मानचित्र क्या है ? उत्तर: मान…