नए कर्मचारियों द्वारा- NPS या OPS का चुनाव कैसे करे? वित्त विभाग ने जारी किया गाइडलाइन (By New Employees- How to choose NPS or OPS? Finance Department Issued Guideline)

नए कर्मचारियों द्वारा- NPS या OPS का चुनाव कैसे करे? वित्त विभाग ने जारी किया गाइडलाइन By New Employees- How to choose NPS or OPS?

झारखण्ड सरकार

भविष्य निधि निदेशालय

वित्त विभाग

अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव,वित्त विभाग, झारखण्ड, राँची के द्वारा जारी निर्देश

विषय : नवनियुक्त एवं संकल्प ज्ञापांक 126/ वि. पें. दिनांक 01/08/2022 से आच्छादित कर्मियों के लिए सामान्य भविष्य निधि लेखा संख्या या PRAN आवंटन की प्रक्रियात्मक कार्रवाई के संबंध में

GPF अकाउंट नंबर को लेकर जारी हुआ विस्तृत निर्देश

सूचित करना है कि वित्त विभागीय संकल्प संख्या 143/वि०० दिनांक 05/09/2022 के प्रावधानों के आलोक में पुरानी पेंशन योजना अथवा नयी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प का चयन करनेवाले नवनियुक्त कर्मियों के लिए सामान्य भविष्य निधि लेखा संख्या या PRAN आवंटन हेतु नीचे अंकित कार्रवाई अपेक्षित है -

A. दिनांक 01.09.2022 के पूर्व नवनियुक्त राज्य कर्मी जिन्हें PRAN आवंटित नहीं है और जो पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प का चयन करते है, सामान्य भविष्य के लिए निधि लेखा संख्या आवंटन हेतु निर्धारित कार्रवाई ।

1. दिनांक 01/09/2022 के पूर्व नवनियुक्त कर्मी जिन्हें PRAN आवंटित नहीं है एवं OPS में शामिल होने का विकल्प का चयन करते हैं, संलग्न प्रारूप (परिशिष्ट - I) में शपथ-पत्र कार्यालय प्रधान को समर्पित करेंगे।

2. DDO Level Bill Management System Add किया गया New Joining Registration Page में Bill incharge कर्मी के द्वारा नवनियुक्त कर्मियों का नाम एवं PAN की प्रविष्टि कर register किया जाएगा।

3. Bill incharge के द्वारा Employee Profile पर Click करते हुए नवनियुक्त कर्मी से संबंधित सभी details भरा जाएगा ।

4. Bill incharge के द्वारा संबंधित नवनियुक्त कर्मी का भविष्य निधि लेखा संख्या आवंटन का आवेदन पत्र तथा नामांकन प्रपत्र भरकर डाउनलोड किया जाएगा । उक्त आवेदन पत्र तथा नामांकन प्रपत्र पर संबंधित कर्मी तथा कार्यालय प्रधान का हस्ताक्षर प्राप्त कर इसे कर्मी का PAN कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित प्रति तथा शपथ-पत्र की प्रति सहित अपलोड किया जाएगा ।

5. Bill Incharge अपलोड किये गये प्रपत्र और शपथ-पत्र सहित सभी कागजात संबंधित DDO को ऑनलाईन forward करेंगे ।

6. DDO के द्वारा नवनियुक्त कर्मियों का GPF A/C No. आवंटन का ऑनलाईन request  संबंधित भविष्य निधि कार्यालय/भविष्य निधि निदेशालय को forward करते हुए इसकी हार्डकॉपी भी संबंधित भविष्य निधि कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा ।

7. भविष्य निधि कार्यालय द्वारा प्राप्त ऑनलाईन request एवं हार्डकॉपी का सत्यापन कर GPF A/C No. ऑनलाईन generate किया जायेगा जिसकी सूचना संबंधित नवनियुक्त कर्मी को SMS से प्राप्त होगी।

B. दिनांक 01.09.2022 के पूर्व नवनियुक्त राज्य कर्मी जिन्हें PRAN आवंटित नहीं है और जो नयी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प का चयन करते है, के लिए PRAN आवंटन हेतु निर्धारित कार्रवाई ।

1. दिनांक 01/09 / 2022 के पूर्व नवनियुक्त कर्मी - जो NPS में शामिल होने का विकल्प का चयन करते हैं वित्त विभागीय अधिसूचना संख्या - 148/वि.पे. दिनांक 21/09/2022 से निर्गत Annexure-II में शपथ पत्र की प्रति संलग्न करते हुए PRAN संख्या का आवंटन हेतु विहित प्रपत्र संबंधित डी. डी. ओ. एवं कोषागार पदाधिकारी के माध्यम से भविष्य निधि निदेशालय को हार्डकॉपी में ऑफलाईन प्राप्त करायेगे । PRAN आवंटन के पश्चात् NPS कटौती प्रारंभ होगी ।

C. दिनांक 01.09.2022 या इसके पश्चात् नियुक्त कर्मियों के लिए GPF लेखा संख्या आवंटन हेतु निर्धारित कार्रवाई।

1. दिनांक 01/09/2022 के प्रभाव से नवनियुक्त कर्मी पुरानी पेंशन योजना के अधीन ही नियुक्त होने के कारण GPF A/C No. का आवंटन हेतु उक्त क्रमांक (1) के अनुसार ही कार्रवाई की जायेगी जिसमें शपथ-पत्र के बदले में नियुक्ति पत्र की अभिप्रमाणित - प्रति अपलोड की जायेगी ।

D. वित्त विभागीय संकल्प संख्या 126/वि.पें.  दिनांक 01/08/2022  से आच्छादित कर्मियों के लिए की जानेवाली कार्रवाई।

झारखण्ड सरकार वित्त विभाग - भविष्य निधि निदेशालय आवश्यक सूचना

1. भविष्य निधि निदेशालय के पत्रांक- जी. पी. एफ. -41-338/22-1781/भ.नि. दिनांक 23.12.2022 ( प्रति संलग्न) के आलोक में GPF A/C No. का आवंटन की कार्रवाई निम्नवत् होगी : -

क) अंशधारक के स्तर से की जानेवाली कार्रवाई -

1) कर्मचारी सेवा पोर्टल पर अपने सी०पी०एस० लेखा संख्या के आधार पर लॉग-इन कर सामान्य भविष्य निधि लेखा संख्या आवंटन प्रपत्र तथा नोमिनी प्रपत्र भर कर डाउनलोड करेंगे तथा उक्त प्रपत्रों की हस्ताक्षारित प्रति वित्त विभागीय संकल्प संख्या 126/वि०० दिनांक 01/08/2022 की कंडिका 4 (ख) के आलोक में नियुक्ति प्राधिकार / विभाग द्वारा निर्गत आदेश की प्रति सहित पोर्टल पर अपलोड करेंगे । तत्पश्चात् अपने डी०डी०ओ० को ऑनलाईन फारवर्ड करते हुए उक्त प्रपत्रों तथा आदेश की हार्डकॉपी अपने कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे ।

ख) कार्यालय प्रधान/निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई

2) अंशधारक द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों तथा नियुक्ति प्राधिकार विभाग द्वारा आदेश की प्रति की जाँच करते हस्ताक्षरित कर संबंधित जिला हुए भविष्य निर्गत प्रपत्र निधि कार्यालय / भविष्य निधि निदेशालय (जैसा लागू हो) को हार्डकॉपी उपलब्ध कराते हुए ऑनलाईन भी फारवर्ड करेंगे ।

ग) भविष्य निधि कार्यालय के स्तर से की जानेवाली कार्रवाई -

3) संबंधित कार्यालय प्रधान व्ययन पदाधिकारी से प्राप्त निकासी एवं प्रपत्र तथा आवेदन आदेश की प्रति की हार्डकॉपी से ऑनलाईन प्राप्त प्रपत्र एवं आदेश का मिलान करते हुए GPF A/C No. ऑनलाईन generate किया जायेगा । वित्त विभागीय संकल्प संख्या 126/वि०पें० दिनांक 01/08/2022 के आलोक में नियुक्ति प्राधिकार / विभाग से निर्गत आदेश सुस्पष्ट एवं संतोषप्रद होने के पश्चात् ही लेखा संख्या आवंटन की कार्रवाई की जायेगी ।

पुरानी पेंशन योजना की स्वीकार करने हेतु  शपथ-पत्र

विक्रांत कुमार सिंह प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा सभी से आग्रह

आवश्यक सूचना

सतत् संघर्ष के बदौलत पुरानी पेंशन के मध्य आने वाली हर समस्या का समाधान लगातार किया जा रहा है। अभी नए कर्मचारियों के लिए जीपीएफ नंबर आवंटित करने की प्रक्रिया जारी की गई है।

अब अगली बारी सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पेंशन की प्रक्रिया जारी होने की है। कृपया संयम बनाए रखें वित्त विभाग के साथ अनावश्यक पत्राचार अथवा आरटीआई इत्यादि ना करें।

लेटर दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।👇

Download

दीपक कुमार

मीडिया प्रभारी दुमका

NMOPS जिन्दाबाद जिन्दाबाद 💪

इस प्रकार के खबरों के लिए देखें: NMOPS JAC HRD NEWS

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare