Class 11th Hindi Core PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 26.08.23-23.09.23
Class 11th Hindi Core PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 26.08.23-23.09.23 झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची PROJECT RAIL (REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING) विषय-
हिन्दी (कोर) कक्षा-11th समय -
90min. पूर्णांक-
40 सामान्य
निर्देश :- 1.
इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं। 2.
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं। 3.
इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं। 4.
प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है। 5.
गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं। 6.
सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प (a, b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका
में लिखना है। 7.
परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति
नहीं होगी। 26.08.2023 नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उतर के सही
विकल्प का चयन करें। स्वतंत्र
भारत का संपूर्ण दायित्व आज विद्यार्थी के ही ऊपर है- क्योंकि आज जो विद्यार्थी है
वे ही कल स्वतंत्र भारत के नागरिक होंगे। भारत की उन्नति और उसका उत्थान उन्हीं की
उन्नति और उत्थान पर निर्भर करता है । अतः विद्यार्थीयों को चाहिए कि वे अपने भावी
जीवन का निर्माण बड़ी सतर्कता और सावधानी के साथ कर…