12th Hindi Elective अंतरा भाग 2 गद्य खंड पाठ-4 संवदिया
12th Hindi Elective अंतरा भाग 2 गद्य खंड पाठ-4 संवदिया
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Elective गद्य खंड पाठ-4
संवदिया लेखक परिचय फणीश्वरनाथ
रेणु का जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के औराही हिंगना नामक गांव में हुआ था। रेणु
हिंदी के आंचलिक कथाकार हैं। इन्होंने अपनी रचनाओं के द्वारा प्रेमचंद की विरासत
को नई पहचान और भंगिमा प्रदान की। रेणु की रचनाओं में आंचलिक शब्दों के प्रयोग से
लोक जीवन के मार्मिक स्थलों की पहचान हुई है। इनके प्रसिद्ध कहानी संग्रह है -
ठुमरी, अग्निखोर, आदिम रात्रि की महक, तीसरी कसम उर्फ मारे गए गुलफाम कहानी पर
फिल्म बन चुकी है। मैला आंचल और परती परीकथा उनके उल्लेखनीय उपन्यास हैं। पाठ
परिचय संवदिया
कहानी में मानवीय संवेदना की गहन एवं विलक्षण पहचान प्रस्तुत हुई है। रेणु जी ने
बड़ी बहुरिया की पीड़ा को उसके भीतर के हाहाकार को संवदिया के माध्यम से अपनी पूरी
सहानुभूति प्रदान की है। बड़ी हवेली में हरगोबिन संवदिया को बड़ी बहुरिया ने अपना
संदेश मायके भेजने के लिए बुलाया। बड़ी बहुरिया पति की मृत्यु के बाद आर्थिक तंगी
के चलते बड़ी ही अपमानजनक स्थिति में जीवन बिता रही थी संवाद सुनाते समय बड़ी
बहु…