झारखण्ड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
(Jharkhand
Council of Educational Research And Training. Ranchi)
PROJECT
RAIL
(REGULAR
ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
विषय (sub) हिन्दी कोर (19-10-23)
कक्षा
(Class) - 11th
समय
( Time ) 90min.
पूर्णांक
( Marks) -40
सामान्य
निर्देश :-
1.
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
2.
इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
3.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय
प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
4.
गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।
5.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (ab,c,d) का चयन
कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
6.
अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
7.
परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति
नहीं होगी।
SECTION - A (2 X 10 = 20) (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
नीचे
दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढकर सही विकल्प का चयन करें।
शब्दों
की दुनिया में मैंने
हिन्दी
के बल अलख जगाए।
जैसे
दीप शिखा के बिरवे
कोई
ठण्डी रात बिताए ।
जो
कुछ हूँ हिन्दी से हूँ मैं
जो
हो लूँ हिन्दी से हो लूँ।
हिन्दी
सहज क्रांति की भाषा
यह
विप्लव की अकथ कहानी
1. निम्न कविता में कवि का स्नेह या प्रेम किसके प्रति व्यक्त हुआ है?
(a)
राष्ट्रभाषा
(b)
राजभाषा
(c)
मातृभाषा
(d) हिन्दी भाषा
2. कवि ने हिन्दी को किसकी भाषा बताया है?
(a) क्रांति की
(b)
जोश की
(c)
युद्ध की
(d)
संग्राम की
3. कवि ने अपना व्यक्तित्व किससे निर्मित बताया हैं?
(a)
देश से
(b) हिन्दी भाषा से
(c)
अंग्रेजी भाषा से
(d)
क्रांति से
4. 'ठण्डी रात' में 'ठण्डी व्याकरण की दृष्टि से हैं
(a)
सर्वनाम
(b)
क्रिया
(c)
संज्ञा
(d) विषेषण
नीचे
दिए गए प्रश्नों के चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प का चयन करें।
5. 'घर की याद' शीर्षक कविता में कवि को किस ऋतु में घर की याद आती
है ?
(a)
वसंत ऋतु
(b)
ग्रीष्म ऋतु
(c)
शरद ऋतु
(d) वर्षा ऋतु
6. कवि ने किस स्वाधीनता आंदोलन में भाग लिया था?
(a) असहयोग आंदोलन
(b)
भारत छोड़ो आंदोलन
(c)
सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d)
इनमें से कोई नहीं
7. 'विदाई - संभाषण' में किसकी विदाई की चर्चा है ?
(a)
लॉर्ड मैकाले
(b) लॉर्ड कर्जन
(c)
लॉर्ड वेलेजली
(d)
इनमें से कोई नहीं
8. शिव-शंभू के पास कितनी गायें थीं ?
(a)
चार गायें
(b)
तीन गायें
(c) दो गायें
(d)
एक गाय
9. 'अपू के साथ ढाई साल शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a)
कृष्णा सोबती
(b) सत्यजीत राय
(c)
प्रेमचंद
(d)
शेखर जोशी
10. सत्यजीत राय के द्वारा बनी पहली फिल्म कौन सी थी?
(a)
जलसाघर
(b) पथेर पांचाली
(c)
शतरंज के खिलाडी
(d)
आलम आरा
SECTION – B ( 2 X 2 = 4 ) ( अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
11. मायके आई बहन के लिए कवि ने घर को परिताप का घर क्यों कहा है?
उत्तर
- क्योंकि उस बहन का भाई कारावास में है। इसी कारण इसी कारण अपने भाई को घर में न पाकर
दुखी है।
12. बालमुकुन्द गुप्त के द्वारा रचित किन्ही दो रचनाओं के नाम लिखें।
उत्तर
- शिव शंभू के चिट्ठे
चिट्ठे और खत
खेल तमाशा
उई बीवी के नाम चिट्ठी
SECTION - C ( 2 X 3 = 6 ) ( लघु उत्तरीय प्रश्न)
13. पानी रात भर गिरने और प्राण-मन के घिरने में परस्पर क्या संबंध
है?
उत्तर
- वर्षा होने पर कवि को आँखों के सामने घर के सभी सदस्यों की याद ताजा हो जाती है।
घर से दूर कारावास में होने के कारण परिवार जन को याद कर बेचैन हो ताजा है।
14. कर्जन को इस्तीफा क्यों देना पड़ा ?
उत्तर
- लॉर्ड कार्जन एक फौजी आफसर को अपने इच्छित पद पर नियुक्त करना चाहा पर ब्रिटीश सरकार
ने इसे स्वीकार नही किया।
SECTIOND (2X5 = 10 ) (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
15. शिव-शंभू की दो गायों के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है ?
उत्तर
- जिस देश में पशुओं के बिछुड़ते समय ऐसी मनोदशा होती है, वहाँ मनुष्यों की कैसी दशा
हो सकती है ?
16. एक 'पाथेर पांचाली फिल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक क्यों चला?
उत्तर
- फिल्मकार एक विज्ञापन कंपनी में काम करते थे। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं
थी कि वह फिल्म का निर्माण समय पर कर पाते।
Click Here👇👇