Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 19.10.23

Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 19.10.23

 Class 11th Hindi Elective PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 19.10.23

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research And Training. Ranchi )

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय (sub)- हिन्दी इलेक्टिव ( 19-10-23)

कक्षा (Class) - 11th

समय ( Time ) 90min.

पूर्णांक (Marks) -40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (ab,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION A ( 2 x 10 = 20 ) ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

01 निम्नलिखित में से किस कवि को कविराज शिरोमणि की उपाधि दी गई है ?

(a) पद्माकर

(b) महादेवी वर्मा

(c) देव

(d) सुमित्रानंदन पंत

02 और भाँति कुंजन में गुंजरत भीर और प्रस्तुत छंद में कवि ने किस ऋतु का वर्णन किया है?

(a) वर्षा ऋतु

(b) वसंत ऋतु

(c) गीष्म ऋतु

(d) शीत ऋतु

03 संध्या के बाद कविता पंत जी के किस काव्य संग्रह में संकलित है?

(a) वीणा

(b) ग्रंथि

(c) ग्राम्या

(d) पल्लव

04 सूर्य के किरण के लिए निम्न में से कौन-से उपमान का प्रयोग किया गया है सध्या के बाद कविता के आधार पर बताएँ ।

(a) केंचुल - सा

(b) ज्योति स्तभ-सा

(c) दीपशिखा सा

(d) बगुलों-सा

05 रांगेय राघव' का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

(a) 1923 ई0 आगरा

(b) 1925 ई0 बनारस

(c) 1924 ई0, दिल्ली

(d) 1926 ई0 इलाहाबाद

06 निम्नलिखित में से कौन-सा पात्र 'गूंगे' पाठ का नहीं है ?

(a) सुशीला

(b) चमेली

(c) शकुंतला

(d) राघव

07 'आवारा मसीहा' किस व्यक्ति की जीवनी पर आधारित है?

(a) कालिदास

(b) तुलसीदास

(c) शरतचन्द्र

(d) प्रेमचन्द

08 'डॉक्टर' नाटक किनकी कृति है ?

(a) विष्णु प्रभाकर

(b) सुमित्रानंदन पंत

(c) रांगेय राघव

(d) पद्माकर

09 जनसंचार का सबसे आधुनिक माध्यम कौन-सा है?

(a) टेलीवीजन

(b) इंटरनेट

(c) रेडियो

(d) समाचार

10 निम्न में से कौन संचार के तत्व है?

(a) स्रोत या संचारक

(b) माध्यम

(c) फीडबैंक

(d) सभी

SECTION – B (2 X 2 = 4 ) ( अति लघु उत्तरीय प्रश्न)

11 तरूशिखर और ऊर्मियों का शाब्दिक अर्थ बतायें।

उत्तर - तरूशियर - वृक्ष की उपरी हिस्सा

          उमिर्यो- लहरों

12 रांगेय राघव के किसी एक उपन्यास का नाम लिखें।

उत्तर- घरौंदा, विषाद मठ, मुर्दों का टीला, सीधा-सादा, रास्ता, अंधेरे के जुगनू

SECTION C (2X3= 6 ) ( लघु उत्तरीय प्रश्न )

13 जनसंचार किसे कहते हैं? उदाहरण सहित स्पष्ट करें।

उत्तर - जनसंचार- जब हम व्यक्तियों के समूह के साथ प्रत्यक्ष संवाद की बजाय किसी तकनीकी या यांत्रिक माध्यम के जरिये समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करने की कोशिश करतें है तो इसे जनसंचार कहते है।

उदाहरण- अखबार, रेडियो, टेलिविजन, इंटरनेट

14 संध्या के समय प्रकृति में क्या-क्या परिवर्तन होते हैं, कविता के आधार पर बताएँ ।

उत्तर-

1, सूर्य की लालिमा वृक्ष की उपरी हिस्से पर पड़ती है।

2, झरनें लालिमा युक्त से झर रहे हैं जो कि पीपल के पत्ते के समान दिखाई दे रहें है ।

3, गंगाजल शांत और चितकबरा दिखाई दे रहा है।

4, रेत लहर के समान दिखाई दे रहें है ।

5, रेत जल, हवा आपस में स्नेह से जुड़े हुए प्रतीत होते है ।

SECTIOND (2X5 = 10 ) ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

15 प्रस्तुत पंक्ति का काव्य-सौन्दर्य स्पष्ट कीजिए-

तट पर बगुलों-सी वृदधाएँ

विधवाएँ जप ध्यान में मगन,

मंथर धारा में बहता

जिनका अदृश्य, गति अंतर- रोदन ।

उत्तर- प्रसंग- प्रस्तुत पंक्तियों हमारे पाठ्य पुस्तक अंतरा भाग में संकलित पाठ संध्या के बाद से अवतरित है। जिसके कवि सुमित्रानंदन पंत जी है 1

व्याख्या- प्रस्तूत पंक्ति में कवि ने ग्रामिण जन-जीवन का उल्लेख किया है। और वृद्ध और विधवा महिला के दुखो को उल्लेखित किया है। विधवाएँ अपने आंतरिक दुखों को छुपा कर भगवान की आस्था में लगी रहती है। इनको · बगुलों और मंथर धारा प्रतीकों के माध्यम से उइधृत किया गया है।

विशेष- भाषा- खड़ी बोली, तत्सम शब्दावली

- प्रतीकात्मक कविता

- उपमा अलेमार, अनुप्रास

- ग्रामीण जन-जीवन का चित्रण

- बिम्बों का प्रयोग

- मुक्तछंद कविता

- तुकांत कविता

16 जनसंचार के कार्यों को विस्तार पूर्वक लिखें।

उत्तर- जनसंचार के कार्य-

1, सूचना देना

2, शिक्षित करना

3, मनोरंजन करना

4, एजेंडा तय करना

5, निगरानी करना

6. विचार-विमर्श के मंच

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare