Jharkhand
Council of Educational Research and Training, Ranchi
झारखंड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, रांची
Project
RAIL (Regular Assessment for improved learning)
प्रोजेक्ट रेल (बेहतर शिक्षा के लिए नियमित मूल्यांकन)
28.10.2023
Subject - History (विषय- इतिहास)
Class
XI (कक्षा - XI)
Time-90
Minutes ( समय 90 मिनट )
Maximum
Marks-40 (पूर्णांक -40)
General
Instructions:
सामान्य
निर्देश:
*
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
*
प्रश्नों की कुल संख्या 16 है।
*
इस प्रश्न पत्र में चार खंड हैं: खंड 'ए', खंड बी, खंड 'सी', और खंड 'डी'।
*
खंड 'ए' (वस्तुनिष्ठ) में दस बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।
*
खंड 'बी' (अतिलघुत्तरीय) में प्रत्येक प्रश्न का मान 2 अंक है।
*
खंड सी' (लघुत्तरीय) में प्रत्येक प्रश्न का मान 3 अंक है। खंड 'डी' (दीर्घउत्तरीय)
में प्रत्येक प्रश्न का मान 5 अंक है।
*
सभी प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें।
*
परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं
दी जाएगी।
Section A (2 x 10 = 20 Marks )
प्र. 1 बड़े सामंत के घर को क्या कहा जाता था?
(A) मेनर (Maner)
(B)
फाइफ (Fief)
(C)
नाइट (Knight)
(D)
इनमें से कोई नहीं (NO.T)
प्र. 2 रोम साम्राज्य की मुख्य भाषा क्या थी?
(A)
अंग्रेज़ी (English)
(B) लैटिन (Latin)
(C)
संस्कृत ( Sanskrit)
(D)
उर्दू (Urdu)
प्र . 3 जर्मनी की फ्रैंक जनजाति ने किस देश का निर्माण किया?
(A)
इंग्लैंड
(B)
स्कॉटलैंड (Scotland)
(C) फ्रांस (France)
(D)
स्पेन ( Spain)
प्र.4 इसाई धर्म का प्रथम पोप किसे माना जाता है?
(A) ग्रिगोरी Gregory
(B)
पायस Pious
(C)
पॉल Paul
(D)
इनोसेंट (Innocent)
प्र. 5 प्रान्तों के प्रमुख धर्माधिकारी कहलाते थे-
(A) आर्क बिशप (Arch Bishop)
(B)
बिशप ( Bishop)
(C)
पादरी (Padri)
(D)
पोप (Pope)
प्र. 6 सामंतवाद पर सबसे पहले किस इतिहासकार ने काम किया?
(A) मार्क ब्लॉक (Mark Block)
(B)
ई. एच. कार (E.H. Kaar)
(C)
शॉर्लमेन (Sholmen)
(D)
हिल्डेगार्ड (Hildegard)
प्र. 7 मार्टिन लूथर का जन्म कहाँ हुआ था?
(A)
10 नवंबर 1480ई. (10Nov1480 AD)
(B)
10 नवंबर 1481ई. (10Nov1481 A.D)
(C)
10 नवंबर 1482ई. (10Nov1482 AD)
(D) 10 नवंबर 1483ई. (10 Nov 1483 AD)
प्र. 8 फाइफ क्या है?
(A) जागीर (Land)
(B)
बिशप ( Bishop)
(C)
कृषक (Farmer)
(D)
सामंत (Feudal)
प्र. 9 जर्मनी किस महादेश में है?
(A)
एशिया (Asia)
(B) यूरोपाEurope)
(C)
उत्तरी अमेरिका (North America)
(D)
दक्षिण अमेरिका (South America)
प्र. 10 'इन प्रेज़ ऑफ़ फ़ोली' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) इरासमस (Erasmus)
(B)
थामस मूर (Thomas Moore)
(C)
नुकासियो (Nicasio)
(D)
दाँत(Dante)
Section B (2 x 2 = 4 Marks)
प्र.11 फाइफ किसे कहते हैं ?
उत्तर
- लार्ड अपनी भूमि का एक भाग नाइट को देते थे और उनकी सुरक्षा का वचन देते थे। भूमि
के इस भाग को फाइफ (जागीर) कहते थे।
प्र.12 अर्ल या ड्यूक कौन थे?
उत्तर
- बड़े सामंत को ड्यूक या अर्ल कहते थे।
Section C (3x 2 = 6Marks)
प्र.13 सामंतवाद से आप क्या समझते हैं?
उत्तर
- सामंतवाद एक ऐसी प्रणाली थी जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था सीधे राजा के हाथों में न
होकर जिन बड़े-बड़े जमींदारों के हाथों में होती थी, उन्हें सामंत कहा जाता था ।
प्र.14 शार्लमैन को स्वर्ण मुकुट पहनाकर पवित्र रोमन साम्राज्य का शासक
किसने नियुक्त किया
उत्तर
- पॉप लियो तृतीय ने फ्रैंक राज्य के सम्राट शार्लमैन को स्वर्ण मुकुट पहनाकर उसे पवित्र
रोमन साम्राज्य का सम्राट घोषित किया।
Section D (5 x 2 = 10 Marks)
प्र.15 मध्यकालीन मठों का क्या कार्य था?
उत्तर
- मध्यकाल में मठ भी चर्च के अतिरिक्त धार्मिक गतिविधियों के केंद्र थे । मठों की स्थापना
आबादी से दूर की जाती थी । भिक्षु मठों में रहा करते थे । वे प्रार्थना करते, अध्ययन
करते और कृषि कार्य भी करते रहते थे। धार्मिक प्रसार करना मठों का मुख्य कार्य था ।
कला के विकास में भी मठों का योगदान था ।
प्र.16 फ्रांस के प्रारंभिक सामंती समाज के दो लक्षणों का वर्णन कीजिए।
उत्तर
-
1.
फ्रांस में सामंतवाद था। अपने खेतों के साथ-साथ सामंत के खेतों पर कृषक कार्य करते
थे। लॉर्ड को कृषक श्रम सेवा प्रदान करते थे और बदले में वे उन्हें सैनिक सुरक्षा देते
थे।
2. सामंत और राजाओं के अच्छे संबंध होते थे। सामंतों की कई श्रेणियाँ थीं जैसे- अर्ल ड्यूक बैस, नाइट्स आदि।Click Here👇👇