12th Hindi Core आरोह भाग -II 2. आलोक धन्वा- पतंग
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Core 2.
आलोक धन्वा- पतंग पाठ्य पुस्तक के प्रश्न - अभ्यास प्रश्न 1. 'सबसे तेज़ बौछारें गईं, भादो गया' के बाद प्रकृति में जो
परिवर्तन कवि ने दिखाया है, उसका वर्णन अपने शब्दों में करें। उत्तर-
पतंग कविता में कवि आलोक धन्वा ने बच्चों की बाल सुलभ - इच्छाओं और उमंगों का प्रकृति
के साथ उनके रागात्मक संबंधों का अत्यंत सुंदर चित्रण किया है। ' सबसे तेज बौछारें
गईं, भादो गया पंक्ति में प्रकृति का वर्षा ऋतु के उपरान्त शरद ऋतु के आगमन का परिवर्तन
दिखाया गया है । भादो मास गुजर जाने के बाद जब घनघोर बारिश समाप्त हो जाती है तब शरद
ऋतु का आगमन होता है। खरगोश की लाल आंखों जैसी चमकीली धूप निकल आती है, इसके कारण चारों
और उज्ज्वल चमक बिखर जाती है। आकाश बिलकुल साफ और मुलायम हो जाता है। हवाओं में एक
मनोरम सुगंधित महक फैल जाती है। शरद ऋतु के आगमन से चारों ओर उत्साह एवं उमंग का वातावरण
छा जाता है पतंगबाजी का माहौल बन जाता है। प्रश्न 2. सोचकर बताएँ कि पतंग के लिए सबसे हल्की और रंगीन चीज़, सबसे
पतला कागज़, सबसे पतली कमानी जैसे …