झारखण्ड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
(Jharkhand
Council of Educational Research And Training, Ranchi)
PROJECT
RAIL
(REGULAR
ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
11.11.2023
विषय
(sub ) - ECONOMICS
समय
( Time ) - 90min.
कक्षा
(Class) - 11th
पूर्णांक
(Marks) -40
सामान्य
निर्देश
1) सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
2) इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न है।
3) प्रश्न सं० 1 से 10 में 2 अंक और प्रश्न सं0 11 से
12 में 2 अंक, प्रश्न सं0 13 से
14 में 3 अंक प्रश्न सं0 15 से
16 में 5 अंक निर्धारित है।
4) गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।
5) परीक्षा की
समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
Section - A 10x 2 = 20
1) बैंकिंग क्षेत्र अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में शामिल है ?
a)
प्राथमिक क्षेत्र
b)
द्वितीय क्षेत्र
c) तृतीय क्षेत्र
d)
उपर्युक्त सभी
2) 1950-51 में भारत की राष्ट्रीय आय में सेवा क्षेत्र का कितना योगदान
था
a)
20%
b) 28%
c)
24%
d)
13%
3) ब्रिटिश काल में भारतीय अर्थव्यवस्था थी -
a)
आर्थिक गतिहीन अर्थव्यवस्था
b)
घिसी हुई अर्थव्यवस्था
c)
निर्भर अर्थव्यवस्था
d) उपर्युक्त सभी
4) “Poverty and British Rule in India" पुस्तक के लेखक कौन है
?
a)
वी. के. आर.वी. राव
b)
फिन्डले शिराज
c) दादा भाई नौरोजी
d)
विलियम डिग्बे
5) स्वतंत्रता के समय देश में नगरीय जनसंख्या कितनी थी ?
a)
25%
b) 16%
c)
30%
d)
50%
6) हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?
a) एम. एस. स्वामीनाथन
b)
डाॅ मनमोहन सिंह
c)
नरेन्द्र मोदी
d)
इनमें से कोई भी नहीं
7) निम्नलिखित में से कौन सी नकद फसल है ?
a)
धान
b)
गेहूं
c) कपास
d)
इनमें से कोई नहीं
8) स्वतंत्रता के बाद भारत में कौन सी आर्थिक व्यवस्था अपनाई गई ?
a)
समाजवादी
b)
पूंजीवादी
c) मिश्रित
d)
इनमें से कोई नहीं
9) नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
a)
वित मंत्री
b) प्रधान मंत्री
c)
राष्ट्रपति
d)
कृषि मंत्री
10) भारत की दूसरी योजना की अवधि क्या थी ?
a)
1950-55
b)
1952-57
c) 1956-61
d)
1947-52
Section - B 2x2=4
11) प्राथमिक क्षेत्र क्या है ?
उत्तर:-प्राथमिक
क्षेत्र के अंतर्गत अर्थव्यवस्था के उस भाग को शामिल किया जाता है जहां कोई भी
वस्तुएं अपनी मूल रूप में उत्पादित होती है। जैसे -कृषि, खनन, वाणिकी पशुपालन,
मत्स्यपालन आदि।
12) मिश्रित अर्थव्यवस्था क्या है ?
उत्तर:-मिश्रित
अर्थव्यवस्था से अभिप्राय वैसी अर्थव्यवस्था से होता है जिसमें सरकार और निजी
उद्यमी दोनों का सह अस्तित्व पाया जाता है। ऐसी अर्थव्यवस्था में अर्थव्यवस्था के
कुछ भाग का निर्णय सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा तथा कुछ भाग का निर्णय निजी क्षेत्र
के द्वारा लिया जाता है। भारत मिश्रित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है।
Section - C 2x3=6
13) भारतीय नियोजन की चार प्रमुख विफलताएँ बताइये ।
उत्तर:-भारतीय
नियोजन की चार विफलताएं निम्नलिखित हैं
1.
प्रतिव्यक्ति आय तथा राष्ट्रीय आय में धीमी प्रगति।
2.
आर्थिक विषमता में वृद्धि।
3.
आधारिक संरचना का अपर्याप्त विकास।
4.
आर्थिक अस्थिरता ।
14) अर्थव्यवस्था की संरचना से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर:-अर्थव्यवस्था
की संरचना अथवा ढांचा के आधार पर अर्थव्यवस्था के तीन भाग होते हैं।
1.
प्राथमिक क्षेत्र :- इसके अंतर्गत अर्थव्यवस्था के उस भाग
को शामिल किया जाता है जहां वस्तुएं अपने मूल रूप में उत्पादित होती है। जैसे- कृषि,
खनन, वाणिकी, मछलीपालन आदि ।
2.
द्वितीयक क्षेत्र :-इसके अंतर्गत अर्थव्यवस्था
के उस भाग को शामिल किया जाता है जहां वस्तुओं का पूर्ण निर्माण होता है। जैसे उद्योग
क्षेत्र।
3.
तृतीयक क्षेत्र :-इसके अंतर्गत अर्थव्यवस्था के उस भाग
को शामिल किया जाता है जो उत्पादन प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनती है। जैसे यातायात
एवं परिवहन, बैंकिंग एवं बीमा तथा सूचना एवं संचार आदि।
Section - D 2x5=10
15) स्वतंत्रता के समय भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताएं क्या थी ?
उत्तरः-स्वतंत्रता
के समय भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित थी-
1.
उपनिवेशी अर्थव्यवस्था
2.
अर्दध-सामंती अर्थव्यवस्था
3.
पिछड़ी अर्थव्यवस्था
4.
आर्थिक गतिहीन अर्थव्यवस्था
5.
घिसी हुई अर्थव्यवस्था
6.
विच्छेदित अर्थव्यवस्था
7.
निर्भर अर्थव्यवस्था
8.
प्रतिव्यक्ति आय का निम्न स्तर
9.
कृषि प्रधान व्यावसायिक ढांचा
10.
राष्ट्रीय आय में क्षेत्रीय योगदान की विषमता
11.
कमजोर आधारभूत ढांचा
12.
सार्वजनिक क्षेत्र की सीमित क्रियाशीलता
13.
कमजोर सामाजिक आधारिक संरचना
14.
ऊंची जन्मदर एवं मृत्युदर
15.
ऊंची शिशु मृत्युदर
16) भारतीय योजना के उद्देश्य क्या थे?
उत्तर:-आर्थिक
नियोजन इस बात की व्याख्या करती है की किसी देश के संसाधनों का प्रयोग किस प्रकार
से किया जाना चाहिए। योजना के कुछ सामान्य तथा कुछ विशेष उद्देश्य होते हैं जिसे
एक निश्चित समयावधि में प्राप्त करना होता है। भारतीय नियोजन के प्रमुख उद्देश्य
निम्नलिखित थे-
*
आर्थिक विकास की दर में वृद्धि
*
आधुनिकीकरण
*
सामाजिक एवं आर्थिक न्याय
*
आत्मनिर्भरता
*
आर्थिक स्थिरता
*
रोजगार अवसरों में वृद्धि
*
विनियोग आय के अनुपात में वृद्धि
इसके
अतिरिक्त भी भारतीय योजनाओं के कुछ प्रमुख उद्देश्य व प्राथमिकताएं रही है, जैसे-
*
स्थिरता के साथ विकास
*
गरीबी उन्मूलन
*
आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
*
सामाजिक एवं आर्थिक असमानताओं को कम करना
*
न्याय पूर्ण वितरण व समानता के साथ विकास