Class 12 Geography Short Mock Test-5 (03.01.2024)

Class 12 Geography Short Mock Test-5 (03.01.2024)

Class 12 Geography Short Mock Test-5 (03.01.2024)

Geography Short Mock Test-5

Class -12th

Full Marks - 25

Time - 45 Minute

Date:-03.01.2024

खंड-A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1X16 = 16 अंक

01. जल किस प्रकार का संसाधन है?

(A) अनवीकरणीय

(B) अजैव

(C) चक्रीय

(D) जैव

02. नीरू-मीरू (जल और आप ) परियोजना भारत के किस राज्य में चलाया जा रहा है?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडू

(D) उड़ीसा

03. धरातलीय और भौम जल का सर्वाधिक उपयोग किसमें होता है?

(A) कृषि

(B) उद्योग

(C) घरेलू उपयोग

(D) गृह निर्माण

04. भारत की सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है ?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) कावेरी

(D) साबरमती

05. हीराकुंड बांध किस नदी पर है ?

(A) कृष्णा

(B) नर्मदा

(C) महानदी

(D) कोशी

06. धरातलीय जल के निम्न में कौन से प्रमुख स्रोत हैं?

(A) नदी

(B) झीलें

(C) तालाब

(D) इनमें से सभी

07. निम्न में कौन अधात्विक खनिज है-

(A) लोहा

(B) तांबा

(C) चूनापत्थर

(D) सोना

08. अंकलेश्वर तेल क्षेत्र किस राज्य में है?

(A) गुजरात

(B) असम

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

09. भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया ?

(A) कलपक्कम

(B) तारापुर

(C) नरोरा

(D) रावत भाटा

10. मैंगनीज का सबसे बड़ा भंडार किस राज्य में है?

(A) झारखंड

(B) उड़ीसा

(C) मध्यप्रदेश

(D) आन्ध्रप्रदेश

11. बॉक्साइट से कौन धातु प्राप्त होता है ?

(A) एल्युमीनियम

(B) सोना

(C) चांदी

(D) लोहा

12. निम्न में कौन ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत है ?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) सौर ऊर्जा

(D) ताप विद्युत

13. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि थी?

(A) 1951-56

(B) 1956-61

(C) 1947-52

(2) 1950-55

14. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग' का गठन कब हुआ ?

(A) जनवरी 2015

(B) मार्च 2015

(C) जनवरी 2016

(D) मार्च 2016

15. 'द पॉपुलेशन बम' के लेखक कौन है?

(A) मीडोस

(B) एहरलिच

(C) मार्शल

(D) अमर्त्य सेन

16. पर्वतीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम" किस पंचवर्षीय योजना में लागू की गयी

(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(B) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(C) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(D) पांचवी पंचवर्षीय योजना

खण्ड- B लघु उत्तरीय प्रश्न- 2 x 2 = 4 अंक

17. जल संभर क्षेत्र से आप क्या समझते हैं?

उत्तर - जल संभर प्राकृतिक रूप से एक सुनिश्चित क्षेत्र होता है जिसका जल एक ही बिन्दु की ओर प्रवाहित होता है।

दूसरे शब्दों में- जल संभर एक प्राकृतिक भूजलीय ईकाई है जिसमें जल एकत्रित होता है और एक सरिता तंत्र द्वारा सामान्य स्थान से बह जाता है। यह छोटे क्षेत्र से लेकर गंगा नदी बेसिन के समान सैंकड़ों वर्ग किमी का क्षेत्र हो सकता है।

18. ऊर्जा के गैर परम्परागत स्रोतों के नाम लिखें

उत्तर - ऊर्जा के प्रमुख गैर परम्परागत स्रोत निम्न है -

(i) सौर ऊर्जा

(ii) पवन ऊर्जा

(iii) ज्वारीय ऊर्जा

(ⅳ) भूतापीय ऊर्जा

(v) जैव ऊर्जा etc

खण्ड-C दीर्घउत्तरीय प्रश्न 5X1 = 5 अंक

19. खनिजों का संरक्षण क्यों आवश्यक है। खनिज संरक्षण के उपाय लिखे

उत्तर - खनिजों का निरंतर खनन करते रहने पर कुछ वर्षों बाद उसकी समाप्ति हो सकती है। एक बार समाप्त होने पर वहाँ दुबारा खनिजों की आपूर्ति नहीं की जा सकती है, अत: खनिजों का संरक्षण आवश्यक है।

खनिज संरक्षण हेतु निम्न उपाय करने होंगे -

(i) खनिजों का कम से कम खनन और अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिये।

(ii) खनन के समय होने वाली बर्बादी पर रोक लगनी चाहिये।

(iii) खनिजों का बारम्बार उपयोग होना चाहिये।

(ⅳ) खनिजों के विकल्प का खोज एवं प्रयोग बढाना चाहिये ।

(v) नये खनिज एवं खनिज क्षेत्रों का पता लगाना चाहिये।

(vi) लोगों को खनिज संरक्षण हेतु जागरूक करना चाहिये।

अथवा

वर्षा जल संग्रहण क्या है। वर्षा जल संग्रहण की आवश्यकता क्यों है।

उत्तर - वर्षा जल संग्रहण वह तकनीक है जिसके द्वारा धरातल पर या भूमिगत रूप में वर्षा जल एकत्रित या संग्रहित किया जाता है।

वर्षा जल संग्रहण की आवश्यकता निम्न कारणों से है -

(i) जल की निरंतर मांग को पूरा करने के लिए

(ii) भूमिगत जलस्तर बढाने के लिए

(iii) शुष्क अवधि में जलापूर्ति के लिए

(ⅳ) भू- अपरदन को रोकने के लिए

(v) सिंचाई एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए

(vi) बाढ़ की रोकथाम के लिए

(vii) भौम जल प्रदूषण को रोकने के लिए

(viii) जल के व्यर्थ बहाव को रोकने के लिए।

Click Here👇👇

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare