झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रॉची
PROJECT RAIL (REGULAR ASSESMENT FOR IMPROVED LEARNING)
15.02.2024
विषय : HINDI "ELECTIVE"
कक्षा : 11
समय : 1 घंटा 30 मिनट
पूर्णांकः 40
सामान्य निर्देश :-
1 सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
2 इस प्रश्न पत्र में कुल 16 प्रश्न है।
3 वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघुउतरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उतरीय प्रश्न के लिए 3 अंक, दीर्घ उतरीयप्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
4 गलत उतर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।
5 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं सही विकल्प क ख ग घ का चयन कर उतर पुस्तिका में लिखना है।
6 लघु उतरीय प्रश्न 11 से 16 तक का उतर अपनी उतर पुस्तिका में लिखना है।
7 परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
Section -A (2 x10 = 20) (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
1 "भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है ?" भाषण किसने दिया
था ?
(क)
प्रेमचंद
(ख) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(ग)
अमरकांत
(घ)
नामवर सिंह
2 'अजगर करै न चाकरी पंक्षी करै न काम | दास कहि गए, सबके दाता राम
।" किसका दोहा है ?
(क)
तुलसीदास
(ख)
कबीरदास
(ग) मलूकदास
(घ)
सूरदास
3 पठित प्रसिद्ध भाषण कहाँ दिया गया था ?
(क) बलिया में
(ख)
छपरा में
(ग)
बनारस में
(घ)
इलाहाबाद में
4 'अंधेर नगरी' किसकी रचना है ?
(क)
नागार्जुन
(ख)
धूमिल
(ग)
हरिशंकर परसाई
(घ) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
5 'घर में वापसी' कविता किसने लिखी है ?
(क)
नरेन्द्र शर्मा
(ख)
श्रीकांत वर्मा
(ग) धूमिल
(घ)
महादेवी वर्मा
6 'धूमिल' का पुरा नाम क्या था ?
(क)
सुमित्रानंदन पाण्डेय
(ख)
देवदत्त पाण्डेय
(ग)
नरेन्द्र शर्मा 'धूमिल'
(घ) सुदामा पाण्डेय 'धूमिल'
7 'घर में वापसी' कविता का केन्द्रीय भाव क्या है ?
(क)
माँ की तीर्थयात्रा
(ख)
पिता का दर्द
(ग) गरीबी से संघर्षरत परिवार की व्यथा कथा
(घ)
पत्नी का रुठना
8 'संसद से सड़क तक किसकी रचना है ?
(क)
कबीर
(ख) धूमिल
(ग)
देव
(घ)
श्रीकांत शर्मा
9 'प्रतिवेदन' को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
(क)
स्टोरी
(ख)
ड्रामा
(ग) रिपोर्ट
(घ)
फीचर
10 'प्रतिवेदन' की भाषा कैसी होनी चाहिए ?
(क) स्पष्ट एवं संतुलित
(ख)
आलंकारिक
(ग)
काव्यात्मक
(घ)
साहित्यिक
Section -B (2 x 2 = 4) (अति लघू उत्तरीय प्रश्न )
11. 'का चुप साधि रहा बलवाना' कहकर किसको उनका बल याद दिलाया गया ?
उत्तर
- हनुमान को
12. कवि धूमिल का जन्म कब और कहाँ हुवा था ?
उत्तर
- कवि धूमिल का जन्म 1936 ई. में वाराणसी के खेवली नामक गाँव में हुवा था ।
Section - C (3 x 2 = 6) (लघू उत्तरीय प्रश्न )
13. "भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है ?" पाठ के आधार
पर स्पष्ट कीजिए कि 'इस अभागे आलसी देश में जो कुछ हो जाए वही बहोत कुछ है' क्यों कहा
गया है ?
उत्तर
- इस भाषण में भारतेन्दु हरिश्चंद्र जी ने भारतीय लोगों के आलस्य पर व्यंग्य किया है
। भारतेन्दु जी का मानना था कि अंग्रेजी राज में भारतीयों को उन्नति के बहुत सुनहरे
अवसर प्राप्त हुए लेकिन आलस्य के कारण उन्होंने लाभ नहीं उठाया | अकर्मण्यता एवं भाग्यवादी
होने के कारण अधिकांश भारतीय हाथ धरकर बैठे रहे । 14. 'पत्नी की आँखे आँखे नहीं हाथ
है, जो मुझे थामे हुए है' से कवि का क्या अभिप्राय है ? उत्तर - कवि धूमिल ने 'पत्नी'
की 'आँखों' को 'हाथ' कहा है जो हर परिस्थिति में उन्हें थामे हुए है। शादी के बाद से
मृत्युपर्यंत पत्नी ही वह हमसफ़र है जो पति का साथ हर कदम पर देती है। सुख-दुःख में
वही पति को सहारा देती है । निर्धनता, निराशा, वेदना के समय पत्नी की संवेदना ही पति
को संबल प्रदान करता है ।
Section - D (5 x 2 = 10) (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
15 देश की सब प्रकार से उन्नति हो इसके लिए लेखक ने जो उपाय बताए उनमे
से किन्ही चार का उदहारण सहित 100 शब्दों में उल्लेख कीजिए ।
उत्तर
- देश (भारतवर्ष) की उन्नति के लिए भारतेन्दु जी ने अपने भाषण में कई उपाय बताए लेकिन
उनमे से मुख्यतः चार बातों का उल्लेख यहाँ किया जा रहा है -
समय
का सदुपयोग- भारतेन्दु ने कहा कि जहाँ विलायत का कोचवान
खाली समाई में अख़बार पढता है और अपना ज्ञान बढ़ता है वहीं यहाँ कोचवान हुक्का पीता
है या व्यर्थ गप करता है। यदि तरक्की करना है तो आलस्य छोड़कर मेहनत कीजिए और समाय
का सदुपयोग कर उन्नति कीजिए ।
धर्म के मर्म को पकड़िए और प्रगतिशील बनिए भारतेन्दु बाबु
ने कहा कि धर्म में जो बातें देशकाल के अनुकूल हो उसे अपनाइए और प्रगतिशील बनकर
उन्नति कीजिए | उन्होंने कहा जहाज का सफ़र कीजिए विधवा - विवाह कराइए, बाल विवाह
बंद कीजिए, स्त्री शिक्षा पर जोर दीजिए, सभी धर्म का आदर कीजिए तभी देश आगे बढ़ेगा
|
शिक्षा का प्रचार प्रसार करो- भारतेन्दु
जी ने स्पष्ट कहा अपने बच्चों को "अच्छी से अच्छी तालीम दो | लड़कों को
रोजगार सिखलाओ । विद्यालय भेजो ।" अर्थात् घर-घर शिक्षा का प्रसार करो | निज
भाषा, संस्कृति एवं रास्ट्रीयता का विकास करो भारतेन्दु जी ने 'निज भाषा' को
उन्नति का मूल माना है। उन्होंने साफ़ कहा कि अपनी संस्कृति पर गर्व करो और
हिन्दुस्तानी बनो | उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा "भाई हिन्दुओं ! तुम भी मत-
मतान्तर का आग्रह छोडो आपस में प्रेम बढाओ ।" वे कहना चाहते है मतभेद छोड़कर
देश की उन्नति के लिए कार्य करो ।
16 आपके विद्यालय में बाल दिवस समारोह मनाया
गया, इस विषय पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर - गत 14 नवम्बर 2023 को एस. एस. + 2 उच्च विद्यालय
पतरातू रामगढ़ में बालदिवस समारोह बड़े उत्साह एवं जोश से संपन्न हुवा | इस अवसर
पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती वीणा कुमारी उपस्थित थी
। अन्य विशिष्ठ अतिथि में पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अंजू कुमारी एवं गणमान्य लोग
उपस्थित थे । इस अवसर पर पुरे विद्यालय को मनोरम ढंग से सजाया गया था । छात्र -
छात्राओं ने विद्यालय में कई जगहों पर रंगोली बनाई थी। मुख्य अतिथि को विद्यालय के
बैंड-दल द्वारा सलामी दी गई । कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन द्वारा हुवा |
प्राचार्य रविन्द्र रविदास एवं अन्य गणमान्य लोगों ने चाचा नेहरु के चित्र पर
माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चाचा नेहरु के
व्यक्तित्व पर प्रकास डाला | विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया था | इस
मेले में सभी कक्षा के 11 फूड-स्टॉल एवं अन्य तरह के दुकान लगाए गए थे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी छात्र - छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं, अतिथियों
एवं अभिभावकों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवानों का स्वाद स्टॉल पर लिया गया ।
बाल मेला में विद्यालयों के उत्साह को देखकर लगा कि यह
कार्यक्रम सफल रहा । सभी लोगों ने सभी कार्यक्रम की खूब सराहना की। मौके पर
प्राचार्य रविन्द्र रविदास, प्रमोद प्रकाश सिंह, आनंद कुमार चितलांगिया, नूर आलम,
इमरान खान, निर्मला कुमारी, अंशु नीलम तिर्की, फैजान मालिक एवं बिनेश्वर महतो
उपस्थित थे ।
Click Here👇👇