JAC Class 11th Hindi (Core) Model 2023-24

JAC Class 11th Hindi (Core) Model 2023-24
JAC Class 11th Hindi (Core) Model 2023-24
झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची वार्षिक परीक्षा मॉडल प्रश्न पत्र सत्र : 2023-24 कक्षा- 11 विषय - हिन्दी (कोर) समय- 1 घंटे पूर्णांक- 40 सामान्य निर्देश :- ➤ इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। ➤ सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता । अंक की है। ➤ गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा। ➤ प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A,B,C,D) दिए गए हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। खंड - 'क' (अपठित बोध) निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 01 से 04 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए -  तेरे-मेरे बीच कहीं है एक घृणामय भाईचारा। संबंधों के महासमर में तू भी हारा मैं भी हारा॥ बँटवारे ने भीतर-भीतर ऐसी-ऐसी डाह जगाई। जैसे सरसों के खेतों में सत्यानाशी उग-उग आई॥ तेरे-मेरे बीच कहीं है टूट-अनटूटा पतियारा।। संबंधों के महासमर में तू भी हारा मैं भी हारा॥