मौद्रिक नीति (Monetary Policy)

मौद्रिक नीति (Monetary Policy)
मौद्रिक नीति (Monetary Policy)
प्रश्न - मौद्रिक नीति से आप क्या समझते है ? मौद्रिक नीति के विभिन्न उद्देश्यों की व्याख्या करे ? > 'स्थिर मूल्य उतने ही हानिकारक तथा अन्यायपूर्ण होते है जितना की द्रुत गति से बढ़ते अथवा घटते हुए मूल्य" व्याख्या करें? उत्तर - मुद्रा से अर्थव्यवस्था में अवांछित तत्त्व जैसे तेजी एवं मंदी की अवस्था उत्पन्न होती है। अतः मुद्रा तथा साख से संबंधित वह नीति जिससे अर्थव्यवस्था में अवांछित तत्त्व न उत्पन्न हो तथा वांछित तत्त्वों का आगमन हो मौद्रिक नीति कहलाता है। दूसरे शब्दों में, "मौद्रिक नीति केन्द्रीय बैंक या सरकार की वह नीति है जिसके द्वारा अर्थव्यवस्था में मुद्रा एवं सा ख की मात्रा को नियमित करता है"। प्रो हैरी जॉनसन के अनुसार, "मौद्रिक नीति का मतलब बैंक की उस नीति से जिसके द्वारा केन्द्रीय बैंक सामान्य आर्थिक नीति के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मुद्रा की पूर्ति को नियन्त्रित करता है"। मौ द्रिक नीति की व्याख्या व्यापक एवं संकुचित दोनों दृष्टिकोण से की जाती है। संकुचित अर्थ में मौद्रिक नीति के मौद्रिक प्रणाली जैसे मुद्रा की पूर्ति, ब्याज की दर एवं साख नियंत्रण आदि माध्य…