तकनीकों का चुनाव (Choice of Techniques)

तकनीकों का चुनाव (Choice of Techniques)
तकनीकों का चुनाव (Choice of Techniques)
प्रश्न :- तकनीक के चयन एवं उपयुक्त तकनीक जिनका प्रयोग करना चाहिए, उनकी व्याख्या करें ? → "उत्पादन की तकनीकों का चुना व देश की साधन संपन्नता पर निर्भर करता है " । इस कथन की विवेचना कीजिए? उत्तर - तकनीकों के चुनाव की समस्या किसी विशिष्ट परियोजना अथवा उद्यम के लिए संयोगों के प्रकार को निर्दिष्ट करती है। अल्पविकसित देश के लिए श्रम तथा पूँजी तकनीकों के बीच, हल्के तथा भारी उद्योगों के बीच और कृषि तथा उद्योग के बीच विकल्प विद्यमान रहते है। परन्तु अन्तिम चुनाव श्रम गहन तथा पूँजी गहन विधियों में से चुनने का रहता है, चाहे वह कृषि और उधोग में हो अथवा हल्के तथा भारी उधोग में हो। A. K . Sen ने अपनी पुस्तक 'Choice of Techniques' में बताया कि "विभिन्न तकनीकों का प्रायः अभिप्राय होता है, अर्थव्यवस्था के निष्पादन के बहुत विभिन्न प्रयत्नों के साथ आर्थिक विकास की बिल्कुल विभिन्न कूटनीतियाँ " । अन्तिम उद्देश्य उस तकनीक का चुनात करना होता है, जो वर्तमान साधन अनुपातो को ध्यान  में रखते हुए अन्य तकनीक की अ पेक्षा अधिक द क्ष हो। दक्ष तकनीक वह होती है जो दी हुई निर्गत की लागतो को न्यूनतम करे अथ…