हिक्स का मांग सम्बन्धी तार्किक क्रमबद्धता सिद्धान्त
(HICKSIAN LOGICAL ORDERING THEORY OF DEMAND)
हिक्स का मांग सम्बन्धी तार्किक क्रमबद्धता सिद्धान्त (HICKSIAN LOGICAL ORDERING THEORY OF DEMAND) हिक्स
का मांग सम्बन्धी तार्किक क्रमबद्धता सिद्धान्त (HICKSIAN LOGICAL ORDERING THEORY OF DEMAND ) Q. हिक्स के प्रत्यक्ष संगत परीक्षण की व्याख्या करे तथा उसके आधार
पर माँग प्रमेय को व्युत्पादित करें ☞ हिक्स
के माँग सिद्धान्त के संशोधन की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाले ☞ हिक्स के 'रीभीजन ऑफ डिमाण्ड थ्योरी' का विश्लेषण प्रस्तुत करे उत्तर:-
प्रो. हिक्स ने 1956 में अपनी पुस्तक 'A Revision of Demand Theory' प्रस्तुत की
जिसमें उन्होंने अपने द्वारा प्रतिपादित तटस्थता वक्र विश्लेषण का त्याग करते हुए मांग
सिद्वान्त का संशोधन किया। उनका यह पलायन उनके द्वारा तटस्थता वक्र विचारधारा की
कुछ आधारभूत कमियों के कारण आवश्यक हुआ। प्रो. सेम्युअलसन द्वारा विकसित सबल मांग
पर आधारित प्रकट अधिमान सिद्धांत ने प्रो. हिक्स का ध्यान दुर्बल मांग पर आधारित
वक्र विचारधारा की कमियो की ओर आकर्षित किया, जिसके कारण प्रो. हिक्स प्रो.
सेम्युअलसन की प्रकट अधिमान विचारधारा से अत्यधिक प्रभावित हुए। प्रो हिक्स ने
प्रकट अधिमान विचारधारा का आधार अर्थमिति दृष्टिकोण होने के कारण प्रो. सेम्युअलसन
की विचारधारा को श्रेष्ठ…