लगान का आधुनिक सिद्धांत (Modern Theory of Rent)

लगान का आधुनिक सिद्धांत (Modern Theory of Rent)
लगान का आधुनिक सिद्धांत (Modern Theory of Rent)
प्रश्न- लगान विशिष्टता का पारितोषिक होता है"। व्याख्या करें? → "लगान एक बड़ी जाति की एक विशेष उप‌जाति है" स्पष्ट करें? → "लगान एक बचत या अतिरेक है जो उत्पत्ति का एक साधन उधोग विशेष में अपनी अवसर लागत के ऊपर प्राप्त करता है। व्याख्या करे? → "लगान उत्पन्न होता है जब किसी साधन की पूर्ति पूर्णतः लोचदार से कम होती है। विवेचना करे? उत्तर - आधुनिक अर्थशास्त्रियो के अनुसार लगान उत्पादन के प्रत्येक साधनों को प्राप्त होता है जिसकी पूर्ति पूर्णतः लोचदार से कम होती है। लेकिन रिकार्डो के अनुसार लगान केवल भूमि से ही प्राप्त होता है। इस प्रकार रिकार्डो की अपेक्षा आधुनिक सिद्धांत अधिक व्यापक एवं विस्तृत है। उत्पादन के साधनों के असामान्य पारितोषिक के रूप में सभी साधनों की आय में लगान की उपस्थिति देखी जा सकती है। मार्शल ने भी लगान की इस परि व्याप्ति पर जोर दिया था। उसके अनुसार "प्राकृति के मुक्त उपहार से लेकर स्थायी उन्नतिशील , फर्म, कारखाने, वाष्प इंजन तथा कम-टिकाऊ एवं धीरे-धीरे विकसित होने वाले औजारों तक में भी लगान का कुछ-न-कुछ अंश अवश्य ही पाया जाता है"। दूसरे शब्दों में म…