सार्वजनिक ऋण (Public Debt)
प्रश्न - सार्वजनिक ऋण के शास्त्रीय दृष्टिकोण की व्याख्या करें ?
सार्वजनिक ऋण की आन्तरिक और बाह्य सीमाओ का वर्णन करें ? सार्वजनिक ऋण प्राप्त
करने के साधनों तथा उसके भुगतान के विभिन्न तरीकों का वर्णन करे? उत्तर - केन्द्रीय, प्रान्तीय तथा स्थानीय सरकारे अपनी धन संबंधी
आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऋण लेती है। इस प्रकार ऋण सरकार देश तथा विदेश दोनों
से ही प्राप्त करती है। सरकार द्वारा अपने देश या विदेशों से जो ऋण लिये जाते है
वहीं सार्वजनिक ऋण कहलाते है। Findlay S hir ra s,
के अनुसार "सार्वजनिक ऋण वह ऋण होता है जिसके भुगतान के लिए सरकार अपने देश
के नागरिको अथवा दूसरे देश के नागरिकों के प्रति जिम्मेदार होती है " ।
जबकि कुछ लोगों का यह मानना है कि सार्वजनिक ऋण सार्वजनिक आय का एक नियमित
स्त्रोत है किंतु यह मानना गलत होगा क्योंकि सार्वजनिक ऋण तथा सार्वजनिक आय की
प्रकृति भिन्न होती है। किंतु फिर भी वर्तमान में सार्वजनिक ऋण सार्वजनिक आय का एक
विशेष श्रोत बन गया है। तथा आधुनिक वित्त व्यवस्था का एक महत्त्वपूर्ण अंग।
क्योक्ति वर्तमान समय में सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में हुई व्यय वृद्धि तथा अनेक…