अमर्त्य सेन के आर्थिक विचार (Amartya Sen History Of Economic Thought)

अमर्त्य सेन के आर्थिक विचार (Amartya Sen History Of Economic Thought)
अमर्त्य सेन के आर्थिक विचार (Amartya Sen History Of Economic Thought)
प्रश्न :- प्रो अमर्त्य सेन के आर्थिक विचारों की विवेचना कीजिए → अमर्त्य सेन के अकाल, विषमता एवं आर्थिक कल्याण पर दिए गए आर्थिक विचारों को स्पष्ट वर्णन करे? उत्तर:- अमर्त्य सेन का जन्म 3 नवम्बर 1933 को शांतिनिकेतन में हुआ था। इनकी शिक्षा दीक्षा शांतिनिकेतन, कलकत्ता प्रेसी डेन् सी कॉलेज और ऑक्सफोर्ड के ट्रिनिटी कॉलेज में हुई । 23 वर्ष के उम्र में ही वे जादवपुर विश्वविद्यालय, कलकत्ता में प्रोफेसर बन गए । वर्ष 1959 में उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पी.एच . डी की उपाधि प्राप्त की । इसके उपरान्त वे देश-विदेश के  भिन्न प्राख्यात  संस्थाओं में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके है जिनमें प्रमुख है - दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिस, लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिस, ऑक्सफोर्ड यूनि र्व सीटि तथा हार्वर्ड यूनि र्व सीटि 1 वर्ष 1996 में अमर्त्य सेन अमेरिका इकोनोमिस एसोसि ऐ शन के पहले गैर अमेरिकी अध्यक्ष बने । जनवरी 1998 में उन्हें कैम्ब्रिज यूनि र्व सीटि के ट्रिनिटी के मास्टर के पद पर नियुक्त कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि मास्टर के पद पर वहाँ इससे पहले कभी भी किसी अ स्वेत अ थवा गैर अंग्रेज की नियुक्ति नहीं हुई थी । विश्व भ र …