पूँजी निर्माण एवं आर्थिक विकास (Capital Formation And Economic Growth)
पूँजी निर्माण एवं आर्थिक विकास (Capital Formation And Economic Growth)
प्रश्न: - पूँजी निर्माण से आप क्या समझते है, अर्द्धविकसित देशों के
आर्थिक विकास में पूंजी निर्माण की भूमिका की समीक्षा करें? " पूँजी संचय आर्थिक
विकास की कुंजी हैं। इस कथन का विस्तार कीजिए ? " पूँजी निर्माण आर्थिक
विकास की आवश्यक, लेकिन प्रर्याप्त शर्तें नहीं है।" विवेचना कीजिए । उत्तर :- वर्तमान औद्योगिक
अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधन के रूप में पूँजी
सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व होता है , क्योंकि
अर्द्धविकसीत देशों में जनसंख्या की कमी नहीं रहती और न ही भूमि का अभाव रहता है ,
इसलिए पूँजी के बिना देश का आर्थिक
विकास संभव नही होता हैं। According
to Prop Rostow :- इन्होंने अपनी पुस्तक
" Problems of Economic Growth "
में
लिखा है, कि पूँजी निर्माण केवल लाभ को ही
अधिकाधिक करने का विषय नहीं है, यह तो समाज के उस प्रभावशाली दृष्टिकोण का विषय है
जिसके अंतर्गत समाज आधारभूत एवं व्यवहारिक विज्ञान तथा अविष्कारो को जोखिम स्वीकार
करता है। इस प्रकार, पूँजी
उत्पादन का वह भाग है जिसका प्रयोग भव िष्य
में उत्पादन के लिए किया जाता है । पूँजी