एकाधिकृत प्रतियोगिता (Monopolistic Competition)

एकाधिकृत प्रतियोगिता (Monopolistic Competition)
एकाधिकृत प्रतियोगिता (Monopolistic Competition)
प्रश्न- एकाधिकारिक प्रतियोगिता क्या है। एकाधिकारी प्रतियोगिता की मुख्य विशेषता क्या है? इस बाजार में मूल्य का निर्धारण किस प्रकार होता है? उत्तर - एकाधिकारिक प्रतियोगिता बाजार की वास्तविक स्थिति है। वास्तविक जीवन में न तो पूर्ण प्रतियोगिता पायी जाती है और न एकाधिकार ही पाया जाता है। एकाधिकारिक प्रतियोगिता का प्रतिपादन अमेरिकी अर्थशास्त्री ई. एच. चेम्बरलिन ने अपनी पुस्तक "एकाधिकारिक प्रतियोगिता का सिद्धांत" में किया। एकाधिकारिक प्रतियोगिता की धारणा अर्थशास्त्र में क्रांतिकारी और महत्त्वपूर्ण धारणा है। प्रो. चेम्बरलिन के अनुसार - "एकाधिकारिक प्रतियोगिता की धारणा अर्थशास्त्र की परम्परागत विचारधारा की चुनौती है जिसमे कि प्रतियोगिता और एकाधिकार को दो वैकल्पिक अवस्थाएँ माना जाता है और व्यक्तिगत कीमतों की या तो प्रतियोगिता के अन्तर्गत या एकाधिकार के अन्तर्गत व्याख्या की जाती है। परन्तु इसके विपरीत मेरे विचार में अधिकांश आर्थिक अवस्थाएँ प्रतियोगिता और एकाधिकार का मिश्रण होती है"। अतः एकाधिकारिक प्रतियोगिता बाजार का वह रूप है जिसमे बहुत से छोटे फर्म होते है और उनमें से प्रत्येक फर…