व्यापारिक नीति : स्वतंत्र व्यापार एवं संरक्षण (Trade Policy)

व्यापारिक नीति : स्वतंत्र व्यापार एवं संरक्षण (Trade Policy)
व्यापारिक नीति : स्वतंत्र व्यापार एवं संरक्षण (Trade Policy)
प्रश्न :- व्यापारिक नीति से क्या समझते हैं? स्वतंत्र व्यापार तथा संरक्षण के पक्ष और विपक्ष में तर्क दे? उत्तर:-किसी देश की अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक क्रियाओं से संबंधित नीति को व्यापारिक नीति कहा जाता है। प्रो. हैबरलर के शब्दों में, "व्यापारिक नीति से आशय उन सब उपायों से है जो कि किसी देश के बाह्य आर्थिक संबंधों का नियमन करते हैं। ये उपाय एक ऐसी क्षेत्रीय सरकार द्वारा किए जाते है, जिसमे वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात एवं आयात में बाधा डालने या सहायता पहुंचाने की शक्ति होती है " । अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित दो प्रकार की नीतियों का अनुसरण किया जाता है - स्वतंत्र व्यापार नीति, व संरक्षण नीति स्वतंत्र व्यापार स्वतंत्र व्यापार का सूत्रपात अर्थशास्त्र के जनक एडम स्मिथ के साथ हुआ। उन्होंने अपनी महान कृति 'वेल्स ऑफ नेशन्स' में इस सम्बंध में लिखा, "स्वतंत्र व्यापार का आशय व्यापारिक नीति की उस प्रणाली से है जो घरेलू और विदेशी वस्तुओं में कोई भेदभाव नहीं करती है। इसके फलस्वरूप न तो विदेशी वस्तुओं पर अतिरिक्त कर लगाये जाते है और न घरेलू वस्तुओं को कोई रियायत दी जाती है"। …