विनियोग फलन (Investment Function)

विनियोग फलन (Investment Function)
विनियोग फलन (Investment Function)
प्रश्न :- विनियोग फ ल न से आप क्या समझते है? इसे निर्धारित करने वाले त त ्त्वों की व्याख्या करे? → "निवेश क्रि या में होने वाले उच्चावचन प्रथमत : पूँजी की सीमांत उत्पादकता के परिवर्तन पर निर्भर करते हैं "- विवेचना करे →" पूँजी की सीमांत क्षमता की धारणा अस्पष्ट तथा असंगतिपूर्ण है" व्याख्या कीजिए। →" पूँजी के सीमान्त उत्पादक ता की आलोचनात्मक व्याख्या करें ? उत्तर :- विनियोग फलन, विनियोग करने की प्रेरणा अ थवा विनियोग माँग को बताता है। केन्स के अनुसार, " पूँजीवादी अ र्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार के लिए विनियोग एक आवश्यक शर्त तथा समृद्धि की कुंजी है।" प्रो . केन्स ने प्रत्येक प्रकार के विनियोग को विनियोग नहीं बताया। केन्स के शब्दों में "विनियोग से हमारा अभिप्रायः पूँजीगत पदार्थों में होनेवाली वृद्धि से है " ।