क्रमवाचक उपयोगिता विश्लेषण की श्रेष्ठता (Superiority of Ordinal Utility Analysis)
क्रमवाचक उपयोगिता विश्लेषण की श्रेष्ठता (Superiority of Ordinal Utility Analysis)
प्रश्न:- उपभोक्ता व्यवहार
के क्रमवाचक उपयोगिता, विश्लेषण कहाँ तक संख्यावाचक उपयोगिता विश्लेषण से श्रेष्ठ है?
☞ तटस्थता वक्र विश्लेषण कहाँ तक सीमांत
उपयोगिता विश्लेषण से श्रेष्ठ है? ☞ "न यी बोतल में पुरानी शराब " - उदासीनता वक्र प्रणाली
के संदर्भ में यह कहना कहाँ तक सत्य है? उत्तर : - प्रो. हिक्स ने उपयोगिता विश्लेषण की कठिनाइयों को दूर करने के लिए अपनी
पुस्तक ' V alue and Capital' में उदासीनता रेखा
प्रणाली का प्रतिपादन किया और यह दावा किया कि उनकी प्रणा ली उपभोक्ता के संतुलन ए वं मांग के सिद्धांत की व्याख्या में मार्शल की प्रणाली से श्रेष्ठ है। दूसरी ओर कुछ
अर्थशास्त्रियों ने इसे 'नयी
बोतल में पुरानी शराब ' कह कर यह बताने की कोशिश की है कि उदासीनता रेखा प्रणाली मार्शल की प्रणाली की तरह है।
अतः इत बातों की समीक्षा के लिए उदासीनता रेखा तथा उदासीनता रेखा प्रणाली के मा ध्यम से उपभोक्ता संतुलन की व्याख्या करनी होगी। तभी हम इस प्रणाली के गुण-अवगुण की जाँच कर सकेंगे हिक्स एवं ऐलेन के अनुसार, घटते हुए प्रतिस्थापन की सीमांत दर पर जब प्रत्येक वस्तु की सीमांत उपयोगिता एवं मूल्य का अनु…