12th 6. प्रतिस्पर्धारहित बाजार Micro Economics JCERT/JAC Reference Book
12th 6. प्रतिस्पर्धारहित बाजार Micro Economics JCERT/JAC Reference Book
Monopoly शब्द Mono तथा Poly शब्दों के योग से बना है।
Mono का अर्थ है (Single) एक / अकेला और Poly का अर्थ है विक्रेता। अतः Monopoly का
अर्थ हुआ अकेला विक्रेता अथवा एकाधिकारी। एकाधिकार का शाब्दिक अर्थ है 'अकेला विक्रेता', ऐसी स्थिति
जिसमें पूर्ति पर किसी एक विक्रेता का अधिकार या नियन्त्रण हो। बाजार की विभिन्न स्थितियों
में एकाधिकार पूर्ण प्रतियोगिता की ठीक विपरीत स्थिति है। यह बाजार की वह स्थिति है
जिसमें बाजार की पूर्ति का नियन्त्रण पूर्णतया एक व्यक्ति के हाथ में हो। ऐसी स्थिति
में उत्पादक ऐसी वस्तु का उत्पादन करता है जिसका कोई नजदीकी स्थानापन्न नहीं होता है
क्योंकि यदि कोई नजदीकी स्थानापन्न हुआ तो प्रतियोगिता की स्थिति आ जायेगी और उस वस्तु
की पूर्ति पर उत्पादक का पूर्ण नियन्त्रण नहीं होगा। किसी वस्तु की पूर्ति पर पूर्ण
नियन्त्रण के लिए यह भी आवश्यक है कि उस उद्योग में फर्मों के प्रवेश पर रोक हो। इस
प्रकार प्रतियोगिता की पूर्ण समाप्ति ही एकाधिकार है। एकाधिकार की परिभाषा :- 1. लर्नर के अनुसार "एकाधिकारी से आशय उस विक्रेता से
है जिसकी वस्तु का मांग वक्र गिरता हुआ हो।" 2. चै…