Class 11th Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 28.09.2024

Class 11th Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 28.09.2024

Class 11th  Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 28.09.2024

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

GENERAL SCHOOL

28.09.24

विषय - Economics ; समय 90 मिनट

कक्षा-11 ; पूर्णांक -40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A (2x10=20) (Objective Question)

1. किसी ग्राफ पेपर में कितने चरण होते हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

2. बहुलक की गणना का आधार है?

(a) आवृत्ति आयत चित्र

(b) ओजाइव वक्र

(c) आवृत्ति बहुभुज

(d) इनमें से कोई नहीं

3. आवृत्ति वितरण के ग्राफ को......कहते हैं?

(a) आवृत्ति आयत चित्र

(b) माध्यिका

(c) बहुलक

(d) माध्य

4. दंड आरेख

(a) एक विमी आरेख है

(b) द्विविम ओरख है।

(c) विमा रहित आरेख

(d) इनमें से कोई नहीं

5. नाबार्ड कब स्थापित हुआ?

(a) 12 July जुलाई 1982

(b) 12 July जुलाई 1984

(c) 12 June जुन 1982

(d) 12 June जुन 1984

6. ग्रामीण साख एंव विकास की शीर्ष संस्था है-

(a) रिजर्व बैंक

(b) ग्रामीण बैंक

(c) कृषि विकास एंव पुनर्वित निगम

(d) नाबार्ड 

7. नाबार्ड ग्रामीण ऋण का स्त्रोत हैं

(a) संस्थागत

(b) गैर संस्थागत

(c) सहकारी समिति

(d) क्षेत्रीय

8. भारत में ग्रामीण ऋण के पारंपरिक स्रोत है।

(a) साहूकर

(b) रिश्तेदारों एंव दोस्त

(c) व्यापारी

(d) इनमें से सभी

9. ऑपरेशन फ्ल्ड निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?

(a) जलाशयों का निर्माण करना

(b) दुण्ध उत्पादन में वृद्धि

(c) जल विधुत का विकास करना

(d) आपदा प्रबंधन

10. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष हुई?

(a) 1969

(b) 1971

(c) 1975

(d) 1980

Section - B 2x2 = 4

11. आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण क्या है?

उत्तर - आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण, आँकड़ों को स्पष्ट एवं व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने से है।

12. ग्रामीण विकास का क्या अर्थ है?

उत्तर - ग्रामीण विकास का अर्थ है ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना। यह विकास रोजगार के अवसर और अच्छी प्रदान करके किया जाता है

Section-C 2x3 = 6

13. दण्ड चित्र क्या है?

उत्तर - दण्ड चित्र वह चित्र है जिसमें आँकड़ों को दण्डों के रूप में प्रकट किया जाता है। दण्ड चित्र "उदग्र" अथवा "क्षैतिज" बनाये जाते हैं।

14. जैविक कृषि क्या है?

उत्तर - जैविक कृषि खेती करने की वह पद्धति है जो पर्यावरणीय संतुलन को पुनः स्थापित करके उसका संरक्षण और संवर्धन करती है

Section-D 2x5 = 10

15. ग्रामीण विकास में साख का क्या महत्व है?

उत्तर- ग्रामीण विकास में साख का महत्व निम्नलिखित है-

i. किसान को अपनी दैनिक कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए साख की आवश्यकताओं होती है।

ii. भारत किसानों को अपने पारिवारिक निर्वाह, खर्च, शादी, मृत्यु तथा धार्मिक अनुष्ठानों के लिए भी साख की आवश्यकता पड़ती है।

iii. किसानों को मशीनरी खरीदने, बाड़ लगवाने, कुआँ खुदवाने जैसे कार्यों के लिए भी साख की आवश्यकता होती है।

iv. साख की मदद से किसान एवं गैर किसान मजदूर ऋणजाल से मुक्त हो जाते हैं।

v. साख की सहायता से कृषि फसलों एवं गैर कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में विविधता उत्पन्न हो जाती है।

16. जैविक कृषि के क्या लाभ है?

उत्तर - जैविक कृषि के लाभ

i. जैविक खेती पर्यावरण के अनुकुल है।

ii. इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति दीर्घकाल तक बनी रहती है। अतः यह एक धारणीय खेती प्रणाली है।

iii. जैविक कृषि महँगे आगतों (संकर बीजों, रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों) के स्थान पर स्थानीय रूप से बने जैविक आगतों के प्रयोग पर निर्भर होती है।

iv. इससे सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन का उत्पादन होता है।

v. जैविक खेती में बीमारियों का प्रकोप कम रहता है।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare