Class 12th GENERAL SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 13.09.2024

Class 12th GENERAL SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 13.09.2024

Class 12th GENERAL SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 13.09.2024

झारखण्डशैक्षिक अनुसन्धानएवंप्रशिक्षणपरिषद्राँचीझारखण्ड

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

GENERAL SCHOOL(13.09.2024)

विषय - अर्थशास्त्र ; समय 90 मिनट

कक्षा-12 ; पूर्णांक -40

सामान्यनिर्देश :- (General Insruction)

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न है ।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अतिलघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घउत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है ।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है.

5. वस्तुनिष्ठप्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गये है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघुउत्तरीय प्रश्न 13 और 14, दीर्घउत्तरीय प्रश्न 15 और 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षाथी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

 Section - A (2x10)=20 (Objective Question)

1. अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्यवस्था निम्नलिखित में किस नियम के द्वारा की जाती है?

(a) माँग के नियम से

(b) परिवर्तनशील अनुपात के नियम द्वारा

(c) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा

(d) माँग की लोच द्वारा

2. वह कौन सा समय है जिसमें उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते हैं?

(a) अल्पकाल

(b) दीर्घकाल

(c) आति दीर्घकाल

(d) तीनों

3. उत्पादन फलन को व्यक्त करता है-

(a) Qx = Px

(b) Qx = f (A, B, C, D)

(c) Qx = Dx

(d) इनमें से कोई नहीं

4. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है, तब सीमांत उत्पाद (MP) -

(a) औसत उत्पाद के समान होता है

(b) औसत उत्पाद से कम होता है

(c) औसत उत्पाद से अधिक होता है

(d) उपर्युक्त में से कोई भी हो सकता है

5. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में किससे है?

(a) माँग के नियम से

(b) उत्पत्ति वृद्धि नियम से

(c) पैमाने के प्रतिफल नियम से

(d) माँग की लोच से

6. किसी वस्तु के उत्पादन के लिए उत्पादन के आगतों पर किए गए खर्च को क्या कहा जाता है?

(a) उत्पादन

(b) लागत

(c) उपयोगिता

(d) माँग

7. अवसर लागत क्या है?

(a) वह विकल्प जिसका परित्याग कर दिया गया

(b) खोया हुआ अवसर

(c) हस्तान्तरण आय

(d) इनमें से सभी

8. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है?

(a) बीमे की प्रीमियम

(b) ब्याज

(c) कच्चे माल की लागत

(d) फैक्ट्री का किराया

9. निम्नलिखित में सही अंकित कीजिए :

(a) TVC = TC - TFC

(b) TC = TVC - TFC

(c) TFC = TVC + TC

(d) TC = TVC × TFC

10. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल स्थिर लागत का अंतर:-

(a) स्थिर रहता है

(b) बढ़ता जाता है

(c) घटता जाता है

(d) घटता-बढ़ता रहता है

 Section - B (2x2) = 4 (Very Short Que-Ans)

11. कुल उत्पाद से क्या समझते हैं?

उत्तर - उत्पत्ति के साधनो से उत्पादित की गई वस्तुओं तथा सेवाओं की कुल मात्रा की कुल उत्पादन कहा जाता है।   

TP = MP

12. सीमान्त लागत क्या है?

उत्तर - एक अतिरिक्त इकाई का उत्पादन करने से लागत में जितनी वृद्धि होती है उसे उस इकाई विशेष की सीमांत लागत कहा जाता है

                                       MC = TCn – TCn-1

 Section - C (2x2) = 4 (Very Short Que-Ans)

13. 'पैमाने के प्रतिफल' एवं 'एक साधन के प्रतिफल के अंतर समझाइएँ।

उत्तर – 

साधन के प्रतिफल

पैमाने के प्रतिफल

(1) साधन के प्रतिफल का अध्ययन अल्पकाल के दृष्टिकोण से किया जाता है।

(1) पैमाने के प्रतिफल का अध्ययन दीर्घकाल के दृष्टिकोण से किया जाता है।

(ii) साधन का प्रतिफल उस समय लागू होता है जब केवल एक साधन परिवर्तनशील होता है तथा शेष साधन स्थिर रहते हैं।

(ii) पैमाने का प्रतिफल उस समय लागू होता है जब उत्पादन के सभी साधन परिवर्तनशील होते हैं।

14. अवसर लागत की अवधारणा स्पष्ट कीजिए।

उत्तर - ऑस्ट्रियन अर्थशास्त्रियों ने 'वास्तविक लागत' (Real Cost) के विचार में संशोधन किया और इन्होंने वास्तविक लागत के स्थान पर अवसर लागत का प्रयोग किया। अर्थशास्त्र का मौलिक सिद्धान्त यह है कि आर्थिक साधन आवश्यकताओं की तुलना में सीमित होते हैं। अतः किसी वस्तु के उत्पादन का अर्थ है- दूसरी वस्तु या वस्तुओं के उत्पादन से वंचित होना।

बेन्हम के शब्दों में, "किसी वस्तु की अवसर लागत वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है जिसका उत्पादन उन्हीं उत्पत्ति साधनों द्वारा उसी लागत पर उस वस्तु के विकल्प के रूप में किया जा सकता है।"

इस प्रकार, किसी साधन की अवसर लागत का अभिप्राय उस साधन के दूसरे सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक प्रयोग में मिलने वाले मूल्य से है।

 Section - D (2x5) 10 (Long type Que-Ans)

15. परिवर्तनशील अनुपात के नियम की तीन अवस्थाओं को बताइए।

उत्तर - जब उत्पादन का केवल एक साधन परिवर्तनशील होता है तथा अन्य साधन स्थिर हो तो साधन को बढ़ाने से उत्पादन पहले बढ़ता है , उसके बाद स्थिर अनुपात में बढ़ता है तथा अंत में घटने लगता है

 Y= f(V.F)

जहां Y= उत्पादन , V = परिवर्तनशील साधन , F = स्थिर साधन , f = फलन

कुल उत्पादन,औसत उत्पादन तथा सीमांत उत्पादन में संबंध

कुल उत्पादन (TP) :- उत्पत्ति के साधनो से उत्पादित की गई वस्तुओं तथा सेवाओं की कुल मात्रा की कुल उत्पादन कहा जाता है।  

TP =  MP

औसत उत्पादन (AP) :- परिवर्तन साधन के प्रति इकाई उत्पादन को औसत उत्पादन कहा जाता है

AP = TPL

सीमांत उत्पादन (MP) :- परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्त इकाई और लगाने से कुल उत्पादन में जो वृद्धि होती है, उसे सीमांत उत्पादन कहते हैं।

MP = TPn – TPn-1   or , ΔTPΔL

  उत्पादन की अवस्था

प्रथम अवस्था में कुल उत्पादन बढ़ता है और औसत उत्पादन भी बढ़ता है तथा सीमांत उत्पादन बढ़ता हैइसलिए इस अवस्था को उत्पत्ति वृद्धि नियम या लागत ह्रास नियम भी कहते हैं

दूसरी अवस्था में कुल उत्पादन घटती हुई दर से बढ़ता है ; औसत उत्पादन अधिकतम होकर धीमी गति से बढ़ता है तथा सीमांत उत्पादन तीव्र गति से घटता है और शून्य हो जाता हैइसलिए इसे उत्पत्ति मता नियम या लागत समता नियम कते हैं

तीसरी अवस्था में कुल उत्पादन घटता है, औसत उत्पादन घटता है तथा सीमांत उत्पादन ऋणात्मक हो जाता हैइसलिए इसे उत्पत्ति ह्रास नियम या लागत वृद्धि नियम भी कहते हैं

16. स्थिर लागत एवं परिवर्तनशील लागत के बीच अंतर को समझाइए।

उत्तर - लागत- लागत से अभिप्राय उस कुल व्यय से है जो उत्पादक द्धारा उत्पादन के स्थिर तथा परिवर्ती कारकों को प्राप्त करने के लिए करना पड़ता है।

स्थिर लागत तथा परिवर्तनशील लागत में अन्तर

स्थिर लागत (Fixed Cost)

परिवर्तनशील लागत (Variable Cost)

(i) इसका सम्बन्ध उत्पादन के स्थिर साधनों से होता है।

(i) इसका सम्बन्ध उत्पादन के परिवर्तनशील साधनों से होता है।

(ii) उदाहरण : भवन का किराया, मशीनरी लागत आदि।

(ii) उदाहरण : कच्चे माल की लागत, विद्युत व्यय आदि।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare