Class 11 Geography 7. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना (Atmospheric: Composition And Structure)

Class 11 Geography 7. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना (Atmospheric: Composition And Structure)
Class 11 Geography 7. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना (Atmospheric: Composition And Structure)
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 भूगोल  (Geography) 7. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना (Atmospheric: Composition And Structure) पाठ के मुख्य बिंदु ☞ वायुमंडल विभिन्न प्रकार के गैसों का मिश्रण है, जो पृथ्वी को चारों ओर से ढके हुए है। ☞ वायु के कुल द्रव्यमान का 99% पृथ्वी की सतह से 32 किलोमीटर की ऊँचाई तक स्थित है। ☞ 120 किलोमीटर की ऊँचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य हो जाती है। ☞ कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प पृथ्वी की सतह से 90 किलोमीटर की ऊँचाई तक ही पाए जाते हैं। ☞ कार्बन डाइऑक्साइड सौर विकिरण के लिए पारदर्शी है जबकि पार्थिव विकिरण के लिए अपारदर्शी है। यह ग्रीनहाऊस प्रभाव के लिए पूरी तरह उत्तरदायी है। ☞ वायुमंडल अलग-अलग घनत्व तथा तापमान वाली विभिन्न परतों का बना होता है।