झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI
SA-1 EXAMINATION, 2024
History
(Arts, Science
& Commerce) (MCQ Type)
Total Time: 2 Hours
Full Marks: 40
GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ
2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी
अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह
पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।
परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।
4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता
1 अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों
को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से गहरा
काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के बाहर
कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस
पर कोई चिह्न लगायें।
8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक
को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।
1. मेसोपोटामिया
की मुद्राएँ बनी होती थीं
(A) लोहे की
(B) ताँबे की
(C) जस्ते की
(D) कांसे की
2. रोम
का प्रथम सम्राट कौन था ?
(A) डेरियस I
(B) अगस्टस
(C) सिकंदर
(D) नीरो
3. किस
सभ्यता से वर्ष के 12 महीनों का बंटवारा किया गया ?
(A) चीन
(B) मिस्र
(C) मेसोपोटामिया
(D) रोमन
4. आज
का मानव किस प्रजाति का है?
(A) होमो इरेक्टस
(B) होमो निक
(C) होमो सैपियंस सैपियंस
(D) होमो हैबिलिस
5. जैव
उद्विकास का सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) आइजैक न्यूटन
(B) चार्ल्स डारविन
(C) कोपरनिकस
(D) ईसा मसीह
6. इतिहास
का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) अरस्तू
(B) हेरोडोटस
(C) कोपरनिकस
(D) हिकेटियस
7. सभ्यता की पहली ज्ञात लिपि कौन है ?
(A)
रोमन लिपि
(B)
खरोष्ठी लिपि
(C)
ब्राह्मी लिपि
(D) कीलाक्षर लिपि
8. निम्नलिखित
में से कौन पूर्व-पाषाण कालीन औजार है ?
(A) चर्ट
(B) अरगेट
(C) जेस्पर
(D) क्वार्टजाइट
9. मंगोलों
का प्रिय पशु था
(A) ऊँट
(B) घोड़ा
(C) भेड़
(D) गाय
10. भारत
में एकमात्र मानववंशी जीवाश्म कहाँ से मिला है ?
(A) कोल्डीहवा
(B) हथनोरा
(C) भीमबेटका
(D) गुफकराल
11. निम्नलिखित
में से विश्व की प्राचीनतम सभ्यता कौन-सी है ?
(A) मिस्र
(B) चीन
(C) मेसोपोटामिया
(D)
हड़प्पा
12. रोम
किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) नील
(B) टाइबर
(C) टेग्स
(D) दजला
13. वह
कौन सा प्राचीन साम्राज्य था जो तीन महादेश में फैला था ?
(A) यायावर साम्राज्य
(B) रोमन साम्राज्य
(C) यूनानी साम्राज्य
(D) ब्रिटिश साम्राज्य
14. मेसोपोटामिया
के मुख्य मंदिर कहलाते थे
(A) ऐरिडू
(B) अनु
(C) जिगुरत
(D) इनन्ना
15. रोमन
साम्राज्य में कोलोसियम था
(A) सैनिक समूह
(B) अखाड़े
(C) व्यापार श्रेणी
(D) इमारत
16. दजला
एवं फरात नदियाँ गिरती हैं
(A) काला सागर में
(B) फारस की खाड़ी में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) भूमध्यसागर में
17. जुलियस
सीजर किस देश का शासक था ?
(A) यूनान
(B) चीन
(C) मिस्र
(D)
रोम
18. मेसोपोटामिया
की प्रथम ज्ञात भाषा क्या थी ?
(A) अरेमाइक
(B) अक्कादी
(C) सुमेरियन
(D) असीरियन
19. 'सॉलिडस' नामक सिक्का किसने प्रचलित किया था ?
(A)
कार्थेज
(B)
जुलियस सीजर
(C)
गैलन
(D) कॉन्सटनटाइन
20. लातिनी
भाषा किस साम्राज्य की प्रमुख भाषा थी ?
(A) रोम
(B) चीन
(C) भारत
(D) यूरोप
21. निम्नलिखित
में से किस नगर में वार्काशीर्ष मिला है?
(A) ऊरुक
(B) अक्काद
(C)
मारी
(D) सुमेर
22. रोमन
साम्राज्य का प्रसिद्ध चिकित्सक कौन था ?
(A) हानीबाल
(B) प्लिनी
(C) गैलन
(D) टॉलेमी
23. 'मेसोपोटामिया' शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
(A) यूनानी भाषा
(B)
लातिनी भाषा
(C)
(A) और (B) दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
24. एम्फोरा
क्या है ?
(A) मूर्ति
(B) स्थान
(C) मटका
(D) चित्र
25. वह
काल जिसके लिखित साक्ष्य उपलब्ध नहीं है, क्या कहा जाता है ?
(A) आद्य ऐतिहासिक काल
(B) प्राक् ऐतिहासिक काल
(C) काँस्य काल
(D) ऐतिहासिक काल
26. "ऑन द ऑरिजन ऑफ स्पेशीज" नामक पुस्तक किसने लिखा ?
(A)
कार्ल मार्क्स
(B)
मार्टिन लुथर
(C) चार्ल्स डारविन
(D)
जॉन मेंडलीव
27. मेसोपोटामिया
की सबसे पहली सभ्यता कौन-सी थी ?
(A) बेबीलोन
(B)
अक्कादी
(C) असीरियन
(D) सुमेरियन
28. बेबीलोन
नगर के प्रमुख देवता कौन थे ?
(A) सुमेर
(B) मर्दक
(C) सूर्य
(D) एनलील
29. मंगोल
कौन थे ?
(A) मध्य एशिया की एक जनजाति
(B) अमेरिका की एक जनजाति
(C) चीन की एक जनजाति
(D) इनमें से कोई नहीं
30. रोमन
साम्राज्य की मुख्य भाषा क्या थी ?
(A) अंग्रेजी
(B) लैटिन
(C) अरबी
(D) यूनानी
31. चंगेज
खाँ मंगोलों के किस कबीले से संबंधित था ?
(A) हूण
(B) कियात
(C) बद्दु
(D)
तुर्क
32. सर्वप्रथम
पहिया का आविष्कार किस सभ्यता में हुआ था ?
(A) मिस्र
(B) चीन
(C) सिंधु घाटी
(D) मेसोपोटामिया
33. मेसोपोटामिया
का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?
(A) दो नदियों की बीच की भूमि
(B) बंजर भूमि
(C) जंगली भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
34. निम्नलिखित
में से कौन-सी क्रिया आपके अनुसार पुरातात्विक अभिलेखों में सबसे अच्छे साक्ष्य व प्रमाण हैं ?
(A) संग्रहण
(B) औजार बनाना
(C) आग का प्रयोग
(D) इनमें से सभी
35. निम्नलिखित
में से कौन औजार बना सकते थे ?
(A) होमिनिड
(B) नरवानर
(C) होमो इरेक्टस
(D) होमो सेपियंस
36. मेसोपोटामिया
में 'युद्ध एवं प्रेम की देवी' किसे कहा जाता था ?
(A) इनन्ना
(B) सरस्वती
(C) मईक
(D) उर
37. शहरी
जीवन की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
(A) मेसोपोटामिया
(B) यूनान
(C) रोम
(D) चीन
38. ईसाई
धर्म को रोम का राजधर्म किसने बनाया ?
(A) नीरो
(B) टाइबेरियस
(C) अगस्टस
(D)
कॉन्सटनटाइन
39. अगस्टस
का मूल नाम क्या था ?
(A) जूनो
(B) जुलियस
(C) ओक्टावियन
(D) स्पार्टाकस
40. यायावर
का अर्थ है
(A) घुमक्कड़
(B) आवारा
(C) प्रजाति
(D) जनजाति