Class 12 Economics Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

Class 12 Economics Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

 Class 12 Economics Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

CLASS-XII

SA-1 EXAMINATION, 2024

Economics (Arts, Science & Commerce)

(MCQ Type) 4.10.2024

Total Time: 2 Hours

Full Marks: 40

GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :

1. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।

2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।

3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।

4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।

5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।

6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस पर कोई चिह्न लगायें।

8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।

OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।

1. निम्नलिखित में से अमूर्त वस्तु का एक उदाहरण कौन-सा है?

(A) कपड़ा

(B) घड़ी

(C) चिकित्सा

(D) कलम

2. सामान्यतः एक उत्पादन संभावना वक्र की ढाल ........... होती है।

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य

(D) अनंत

3. आर्थिक सिद्धान्तों का अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों का मूल्यांकन का अध्ययना किया जाता है

(A) सकारात्मक अर्थशास्त्र में

(B) आदर्शक अर्थशास्त्र में

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

4. अर्थशास्त्र का जनक किस अर्थशास्त्री को कहा जाता है ?

(A) एडम स्मिथ

(B) अल्फ्रेड मार्शल

(C) जॉन रॉबिन्सन

(D) लियोनेल रॉबिन्स

5. आर्थिक समस्या क्यों उत्पन्न होती है ?

(A) असीमित आवश्यकता के कारण

(B) सीमित संसाधनों के कारण

(C) संसाधनों के वैकल्पिक प्रयोग के कारण

(D) इनमें से सभी

6. उपयोगिता का संबंध है

(A) लाभदायकता से

(B) नैतिकता से

(C) आवश्यकता की संतुष्टि से

(D) इच्छा की पूर्ति से

7. निम्नलिखित कथन और कारण के संदर्भ में कौन-सा विकल्प सही है ?

कथन (A) : माँग वक्र की ढाल ऋणात्मक होती है।

कारण (R) : वस्तु के उपभोग में सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम लागू होता है।

इनमें से

(A) केवल A सही है

(B) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की व्याख्या करता है

(C) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता है

(D) A और R दोनों गलत हैं

8. निम्नलिखित में से उदासीनता वक्र विश्लेषण की एक मान्यता नहीं है

(A) उपयोगिता का क्रमवाचक माप संभव है

(B) उपभोक्ता का अधिमान सतत् होता है

(C) उपयोगिता को गिनती की संख्या में मापा जा सकता है

(D) उपभोक्ता किसी वस्तु की अधिक मात्रा को पसंद करता है

9. एक माँग वक्र पर ऊपर से नीचे की ओर चलन क्या प्रदर्शित करता है ?

(A) माँग में विस्तार

(B) माँग में वृद्धि

(C) माँग में संकुचन

(D) माँग में कमी

10. निम्नलिखित में से पूरक वस्तुओं का एक युग्म कौन-सा है ?

(A) चाय और कॉफी

(B) रसगुल्ला और गुलाब जामुन

(C) मोबाईल फोन और सिम

(D) शर्ट और कुर्ता

11. निम्नलिखित में किस चक्र की प्रवणता ऋणात्मक होती है ?

(A) सीमांत उपयोगिता

(B) बजट रेखा

(C) उदासीनता वक्र

(D) इनमें से सभी

12. निम्नलिखित रेखाचित्र में उपभोक्ता का संतुलन बिन्दु कौन-सा है ?

Class 12 Economics Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

(A) A

(B) P

(C) R

(D) Q

13. उपभोक्ता का अधिमान को किस चित्र से दर्शाया जाता है ?

(A) उदासीनता वक्र

(B) बजट रेखा

(C) उदासीनता मानचित्र

(D) उत्पादन संभावना वक्र

14. माँग की कीमत लोच किस प्रकार का कथन है ?

(A) मात्रात्मक

(B) दिशात्मक

(C) गुणात्मक

(D) इनमें से सभी

15. निम्नलिखित कथनों में से सही कथन कौन से हैं?

I. घटिया वस्तु के लिए माँग वक्र की ढाल धनात्मक होती है।

II. घटिया वस्तु की माँग घटती है जब उपभोक्ता की आय बढ़ती है।

III. गिफिन वस्तु के लिए माँग वक्र की ढाल धनात्मक होती है।

IV. सामान्यतः चाय की कीमत बढ़ने से चीनी की माँग कम हो जाएगी।

(A) I, II तथा III

(B) I, II तथा IV

(C) I, III तथा IV

(D) II, III तथा IV

16. एक उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन होता है ?

(A) वस्तु की कीमत

(B) साधनों की कीमत

(C) उत्पत्ति के साधनों

(D) उपयोगिता

17. निम्नलिखित में से किस वक्र का आकार उल्टा 'U' आकार का होता है ?

(A) सीमांत लागत

(B) औसत लागत

(C) कुल उत्पाद

(D) सीमांत उत्पाद

18. अल्पकालीन उत्पादन फलन का संबंध है

(A) पैमाने के प्रतिफल से

(B) साधन के प्रतिफल से

(C) परिवर्तनशील अनुपातों के नियम से

(D) (B) और (C) दोनों

19. समोत्पाद वक्र का प्रत्येक बिन्दु क्या प्रदर्शित करता है ?

(A) दो वस्तुओं की मात्रा

(B) साधनों की कीमतों का संयोग

(C) दो साधनों का संयोग

(D) उत्पाद और साधन का संयोग

20. अल्पकालीन औसत लागात 'U' आकार के होने का क्या कारण है ?

(A) सीमांत उपयोगिता ह्मस नियम

(B) पैमाने का प्रतिफल

(C) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम

(D) घटती सीमांत अवसर लागत

21. निम्नलिखित में से पूँजीबादी अर्थव्यवस्था की विशेषता कौन-सी नहीं है?

(A) उत्पादन के साधनों पर निजी स्वामित्व

(B) जनकल्याण के उद्देश्य से उत्पादन

(C) बाजार में बिक्री के लिए उत्पादन

(D) एक निश्चित कीमत पर श्रमिकों की सेवा का क्रय-विक्रय

22. निम्नलिखित में से समष्टि परिवर्त का एक उदाहरण कौन-सा है ?

(A) सीमांत लागत

(B) औसत लागत

(C) मुद्रास्फीति

(D) सीमांत उत्पाद

23. समष्टिगत अर्थशास्त्र के अनुसार अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक हैं

(A) फर्म

(B) सरकार

(C) परिवार

(D) इनमें से सभी

24. विश्व में सर्वप्रथम किस वर्ष महामंदी आई थी ?

(A) 1914

(B) 1918

(C) 1776

(D) 1929

25. निम्नलिखित में से टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु का एक उदाहरण कौन-सा है ?

(A) टमाटर

(B) मशीन

(C) टेलीविजन सेट

(D) ब्रेड

26. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) निवल निवेश = सकल निवेश + मूल्यह्रास

(B) सकल निवेश = निवल निवेश – मूल्यह्रास

(C) मूल्यह्रास = निवल निवेश  - सकल निवेश

(D) निवल निवेश = सकल निवेश – मूल्यह्रास

27. राष्ट्रीय आय की गणना की किस विधि में अंतिम स्तुओं एवं सेवाओं के मौद्रिक मूल्य को जोड़ा जाता है ?

(A) व्यय विधि

(B) आय विधि

(C) उत्पाद विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

28. अवितरित लाभ किस आय का हिस्सा नहीं होता है ?

(A) राष्ट्रीय आय

(B) जीडीपी

(C) एनडीपी

(D) वैयक्तिक आय

29. निम्नलिखित में से उत्पादन के किस कारक के पारिश्रमिक को ब्याज कहा जाता है ?

(A) श्रम

(B) भूमि

(C) पूँजी

(D) साहस

30. जीडीपी कल्याण का सही मापक नहीं हो सकता है, क्योंकि

(A) जीडीपी आय वितरण को नहीं बताता

(B) इसमें गैर-मौद्रिक विनिमय शामिल नहीं होता

(C) इसमें बाह्य कारण को शामिल नहीं किया जाता

(D) इनमें से सभी

31. मूल्य वृद्धि क्या है ?

(A) क्रय मूल्य + लाभ

(B) विक्रय मूल्य - हानि

(C) विक्रय कीमत - मध्यवर्ती वस्तुओं की लागत

(D) क्रय कीमत + लाभ

32. हस्तांतरण भुगतान किस आय का एक हिस्सा है ?

(A) जीडीपी

(B) एनडीपी

(C) निजी आय

(D) राष्ट्रीय आय

33. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) शुद्ध घरेलू उत्पाद = सकल घरेलू उत्पाद + मूल्यह्रास

(B) साधन लागत पर सकल घरेलू उत्पाद = बाजार कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद - शुद्ध अप्रत्यक्ष कर

(C) राष्ट्रीय आय = शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

(D) सकल घरेलू उत्पाद = शुद्ध घरेलू उत्पाद - मूल्यह्रास

34. सकल घरेलू उत्पाद से संबंधित सर्वसमिका (I-S)+ (G-T)= M - X में G - T क्या दर्शाता है ?

(A) व्यापार घाटा

(B) बजटीय घाटा

(C) मूल्य ह्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

35. राष्ट्रीय आय की गणना में किस मद को शामिल किया जाता है ?

(A) वृद्धावस्था पेंशन

(B) बेरोजगारी भत्ता

(C) स्व-उपभोग के लिए उत्पादन

(D) मध्यवर्ती वस्तु की कीमत

36. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1947 ई०

(B) 1950 ई०

(C) 1951 ई०

(D) 1935 ई०

37. निम्नलिखित में कौन-सी संस्था साख पर नियंत्रण करती है ?

(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) केनरा बैंक

38. निम्नलिखित में से सबसे तरल संपत्ति कौन-सी है ?

(A) सोना

(B) जमीन

(C) बंध पत्र

(D) मुद्रा

39. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

I. भारत में आरबीआई मुद्रा का निर्गमन करता है।

II. आरबीआई मुद्रा की पूर्ति बढ़ाने के लिए बैंक दर में वृद्धि करता है।

कूटों का प्रयोग करते हुए सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) केवल I

(B) I तथा II दोनों

(C) केवल II

(D) इनमें से कोई नहीं

40. निम्नलिखित में से मुद्रा का एक कार्य कौन-सा है ?

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का संचय

(C) मूल्य का मापन

(D) इनमें से सभी

Class XII ECONOMICS

Class 12 ECONOMICS ARTS Jac Board 2024 Answer key

Class 12 Economics Science/Commerce Jac Board 2024 Answer key

Jac Board Class 12 Economics (Arts)  2023 Answer key

Jac Board Class 12 Economics (Science/Commerce) 2023 Answer key

Class XII Economics (Arts) Term-1 Answer Key 2022

Class XII Economics (Arts) Term-2 Answer Key 2022

Class XII Economics (Science/Commerce) Term 1 Exam.2022 Answer key

Class XII Economics (Science/Commerce) Term 2 Exam.2022 Answer key

Quiz Intermediate Special Examination 2021,Science/Commerce- ECONOMICS

Quiz_Intermediate_Special_Examination_2021_Arts_ECONOMICS

Economics_Monthly_Test_2021-22

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare