Class 12 History Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

Class 11 History Jac Board 2024 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

CLASS-XII

SA-1 EXAMINATION, 2024

HISTORY (Arts)

(MCQ Type) 4.10.2024

Total Time: 2 Hours

Full Marks: 40

GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :

1. यह एक संयुक्त प्रश्न पुस्तिका है। यह प्रश्न पुस्तिका इतिहास तथा राजनीति विज्ञान का है। प्रत्येक विषय के 40 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं।

2. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।

3. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की सावधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।

4. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।

5. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।

6. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।

7. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

8. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस पर कोई चिह्न लगायें।

9. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।

OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।

1. भारतीय पुरातत्त्व का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) जॉन मार्शल

(B) दयाराम साहनी

(C) एलेक्जेंडर कनिंघम

(D) राखालदास बनर्जी

2. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने किया ?

(A) समुद्रगुम

(B) कुमारगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(D) प्रभावतीगुम

3. महाभारत का फारसी अनुवाद का नाम क्या है ?

(A) ग्रंथनामा

(B) महाभारतनामा

(C) रज्मनामा

(D) रज्जुकनामा

4. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?

(A) कुशीनगर

(B) पावापुरी

(C) बोधगया

(D) सारनाथ

5. अलबेरुनी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) मोरक्को

(B) सीरिया

(C) तुर्की

(D) ख्वारेज्म

6. पीर का अर्थ है

(A) ईश्वर

(B) उलेमा

(C) गुरु

(D) मौलवी

7. हड़प्पा सभ्यता में बंदरगाह का प्रमाण कहाँ से मिला है?

(A) कालीबंगा

(B) बनवाली

(C) रंगपुर

(D) लोथल,

8. 'इंडिका' की रचना किसने की ?

(A) मेगास्थनीज

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) चाणक्य

(D) सेल्युकस

9. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख है ?

(A) 8

(B) 12

(C) 14

(D) 16

10. तृतीय बौद्ध संहिति का आयोजन कहाँ हुआ था ?

(A) राजगृह

(B) वैशाली

(C) पाटलिपुत्र

(D) कुण्डलवन

11. प्राचीनतम भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) अलवार और लिंगायत

(B) नयनार और पुरवार

(C) अलवार एवं नयनार

(D) नयनार एवं लिंगायत

12. झारखण्ड एवं बंगाल में भक्ति आंदोलन का प्रचार-प्रसार किसने किया?

(A) मीराबाई

(B) कबीरदास

(C) चैतन्य महाप्रभु

(D) रामदास

13. किताब-उल-हिन्द' की रचना किसने की ?

(A) अबुल फज़ल

(B) इब्न बतूता

(C) फिरदौसी

(D) अल-बेरुनी

14. मगध महाजनपद की प्रारंभिक राजधानी कहाँ थी ?

(A) राजगृह

(B). पाटलिपुत्र

(C) उज्जैन

(D) कन्नौज

15. किस तमिल ग्रंथ को 'तमिल वेद' कहा जाता है ?

(A) अमुक्तमल्यद

(B) नलयिरादिव्य प्रबंधम्

(C) शिल्पादिकारम्

(D) तमिल ग्रंथम्

16. शेख मोइनुद्दीन चिश्ती का दरगाह कहाँ है ?

(A) दिल्ली

(B) फतेहपुर सिकरी

(C) अजमेर

(D) आगरा

17. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?

(A) अशोक

(B) बिन्दुसार

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) बिम्बिसार

18. हड़प्पा किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

(A) भोगवा

(B) रावी

(C) सिंधु

(D) व्यास

19. प्रयाग प्रशस्ति अभिलेख किसने लिखा ?

(A) विष्णुगुप्त

(B) हरिसेन

(C) कालिदास

(D) खारवेल

20. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर कौन थे ?

(A) ऋषभदेव

(B) महावीर स्वामी

(C) पार्श्वनाथ

(D) अजितनाथ

21. कौटिल्य का वास्तविक नाम क्या था ?

(A) अश्वघोष

(B) स्कंदगुप्त

(C) कालिदास

(D) विष्णुगुप्त

22. हड़प्पावासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था ?

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) काँसा

(D) सोना

23. फाह्यान किसके शासन काल में भारत आया था ?

(A) हर्षवर्द्धन

(B) चन्द्रगुप्त - II

(C) समुद्रगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त

24. महात्मा बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?

(A) वर्द्धमान

(B) चन्ना

(C) सिद्धार्थ

(D) गौतम

25. किस काल को भारत का स्वर्णकाल कहा जाता ?

(A) गुप्त काल

(B) शक काल

(C) मौर्य काल

(D) कुषाण काल

26. भारत के किस क्षेत्र में हड़प्पा सभ्यता का विकास हुआ ?

(A) पूर्वोत्तर

(B) दक्षिण

(C) मध्य भारत

(D) पश्चिमोत्तर

27. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल/नगर कौन है ?

(A) हड़प्पा

(B) मोहनजोदड़ो

(C) धोलावीरा

(D) लोथल

28. अशोक के अभिलेख में कितने प्रांतों का उल्लेख किया गया है ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 7

29. 'फूट डालकर विजय प्राप्त करने की नीति सर्वप्रथम किस राजा ने चलायी?

(A) समुद्रगुम

(B) अजातशत्रु

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) अशोक

30. त्रिपिटक साहित्य किस धर्म से संबंधित है ?

(A) भागवत धर्म

(B) शैव धर्म

(C) बौद्ध धर्म

(D) जैन धर्म

31. हड़प्पा सभ्यता किस काल की सभ्यता मानी जाती है ?

(A) लौह युगीन

(B) कांस्य युगीन

(C) पाषाण युगीन

(D) ताम्रपाषाण युगीन

32. निम्नलिखित में से कौन कबीर के दोहे का संकलन था ?

(A) बीजक

(B) पद्मावत

(C) सुरसागर

(D) गुरु ग्रंथ साहिब

33. इब्न बतूता किस देश का निवासी था ?

(A) पुर्तगाल

(B) अरब

(C) मोरक्को

(D) तुर्की

34. अभिलेखों के अध्ययन को कहा जाता है

(A) पेलियोग्राफी

(B) न्यूमिसमाटिक्स

(C) एपीग्राफी

(D) आर्कियोलॉजी

35. श्वेताम्बर एवं दिगंबर का संबंध किस धर्म से है ?

(A) हिन्दू धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) जैन धर्म

(D) शैव धर्म

36. इब्न बतूता ने किस पुस्तक की रचना की थी ?

(A) आइन-ए-अकबरी

(B) रिहला

(C) किताब-उल-हिन्द

(D) शाहनामा

37. स्तूप किस धर्म से संबंधित है ?

(A) हिन्दू

(B) बौद्ध

(C) वैष्णव

(D) जैन

38. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है ?

(A) अश्वघोष

(B) बाणभट्ट

(C) कालिदास

(D) कल्हण

39. जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?

(A) ऋषभदेव

(B) पार्श्वनाथ

(C) महावीर

(D) अरिष्टनेमी

40. मोहनजोदड़ो का उत्खनन किसके द्वारा किया गया था ?

(A) अलेक्जेंडर कनिंघम

(B) राखालदास बनर्जी

(C) दयाराम साहनी

(D) जॉन मार्शल

Class XII History




Class XII History Answer Key 2020

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare