Class 12 POLITICAL SCIENCE Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

Class 12 POLITICAL SCIENCE Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

 Class 12 POLITICAL SCIENCE Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

CLASS-XII

SA-1 EXAMINATION, 2024

POLITICAL SCIENCE (Arts) (MCQ Type)

Total Time: 2 Hours

Full Marks: 40

GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :

1. यह एक संयुक्त प्रश्न पुस्तिका है। यह प्रश्न पुस्तिका इतिहास तथा राजनीति विज्ञान का है। प्रत्येक विषय के 40 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं।

2. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।

3. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की सावधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।

4. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।

5. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।

6. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।

7. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

8. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस पर कोई चिह्न लगायें।

9. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।

OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।

1. पहला गुटनिरपेक्ष आंदोलन कब हुआ था ?

(A) 1964

(B) 1960

(C) 1961

(D) 1962

2. 1949 में नाटो में कितने देश सम्मिलित थे ?

(A) 5

(B) 12

(C) 15

(D) 10

3. परमाणु अप्रसार संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए थे ?

(A) 1972

(B) 2005

(C) 1968

(D) 2008

4. शीत युद्ध काल में सोवियत संघ द्वारा कौन-सा सैनिक गुट बनाया गया था ?

(A) नाटो

(B) सीएटो

(C) सेंटो

(D) वारसा पैक्ट

5. क्यूबा मिसाइल संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ था ?

(A) 1962

(B) 1971

(C) 1964

(D) 1950

6. सोवियत संघ का उत्तराधिकारी किस देश को स्वीकार किया गया ?

(A) यूक्रेन

(B) रूस

(C) बेलारूस

(D) तजाकिस्तान

7. बर्लिन की दीवार कब गिरायी गई ?

(A) 1989

(B) 1961

(C) 1991

(D) 2001

8. ग्लासनोस्ट और पेरेस्त्रोइका किसने प्रस्तुत किया था ?

(A) लेनिन

(B) स्टालिन

(C) गोर्बाचेव

(D) येल्तसिन

9. शॉक थेरेपी को कब अपनाया गया ?

(A) 1990

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1994

10. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?

(A) ऑपरेशन एंड्यूरिंग फ्रीडम आतंकवाद के विरुद्ध विश्वव्यापी यूद्ध

(B) सद्दाम हुसैन इराक के राष्ट्रपति

(C) वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला अलकायदा

(D) नाटो सोवियत संघ

11. अमेरिकी वर्चस्व का कारण है

(A) उसकी सैन्य शक्ति

(B) उसकी ढाँचागत शक्ति

(C) उसकी सांस्कृतिक शक्ति

(D) इनमें से सभी

12. सोवियत संघ और अमेरिका ने परमाणु अप्रसार संधि (एन.पी.टी.) पर कब हस्ताक्षर किया था ?

(A) 1968

(B) 1964

(C) 1963

(D) 1991

13. भारत ने परमाणु ऊर्जा विभाग का गठन कब किया था ?

(A) 1974

(B) 1998

(C) 1950

(D) 1975

14. खुले द्वार की नीति को किसने अपनाया ?

(A) जापान

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) यूरोपीय संघ

15. निम्नलिखित में किसे 'विडियो गेम वार' कहा जाता है?

(A) भारत-पाक युद्ध

(B) प्रथम खाड़ी युद्ध

(C) अरब-इजराइल युद्ध

(D) इराक-ईरान युद्ध

16. जोसेफ ब्रॉज टीटो किस देश के नेता थे ?

(A) घाना

(B) युगोस्लाविया

(C) इंडोनेशिया

(D) मिस्र

17. 1996 में तालिबान ने किस देश में अपना शासन स्थापित कर लिया था ?

(A) ईरान

(B) पाकिस्तान

(C) अफगानिस्तान

(D) तजाकिस्तान

18. भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद कब हुआ था ?

(A) 2015

(B) 2017

(C) 2016

(D) 2019

19. एक मेखला एक मार्ग किस देश की नीति है ?

(A) जापान

(B) भारत

(C) रूस

(D) चीन

20. एशिया का वह कौन-सा देश है जो अकेले जी-8 का सदस्य हैं?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) जापान

(D) चीन

21. दक्षेश का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली

(B) ढाका

(C) काठमाण्डू

(D) थिम्पू

22. किसने पश्चिमी पाकिस्तान के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया था ?

(A) याहिया खान

(B) अयुब खान

(C) शेख मुजीबु रहमान

(D) जिया-उल-हक

23. शिमला समझौता किन देशों के बीच हुआ था ?

(A) भारत-चीन

(B) भारत-बांग्लादेश

(C) भारत-नेपाल

(D) भारत-पाकिस्तान

24. मुहरी नदी सीमा विवाद किन देशों से सम्बन्धित है ?

(A) भारत-नेपाल

(B) भारत-बांग्लादेश

(C) पाकिस्तान-बांग्लादेश

(D) भारत-पाकिस्तान

25. नियंत्रण रेखा (एल०ओ०सी०) किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा मानी जाती है ?

(A) भारत-भूटान

(B) भारत-बांग्लादेश

(C) भारत-पाकिस्तान

(D) भारत-चीन

26. भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) लालकृष्ण आडवानी

(B) चन्द्रशेखर

(C) चौधरी चरण सिंह

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

27. राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1950

(B) 1956

(C) 1953

(D) 1965

28. किस राजनीतिक दल ने 1957 में केरल में अपनी सरकार बनाई थी ?

(A) भारतीय जनसंघ पार्टी

(B) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी

(C) कांग्रेस

(D) समाजवादी पार्टी

29. आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे ?

(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

30. एम.एस. स्वामीनाथन का सम्बन्ध किस क्रांति से है ?

(A) हरित क्रांति

(B) श्वेत क्रांति

(C) नीली क्रांति

(D) सिल्वर क्रांति

31. भारत ने अपने आर्थिक विकास के लिए किस मॉडल को चुना था ?

(A) पूँजीवादी

(B) समाजवादी

(C) उदार-समाजवादी

(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था

32. कौन-सी रेखा भारत व बांग्लादेश के बीच सीमा निर्धारण करती है ?

(A) रेडक्लिफ लाइन

(B) मैकमोहन लाइन

(C) डूरण्ड लाइन

(D) इनमें से कोई नहीं

33. भारत व चीन के बीच पंचशील समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर किये गये थे ?

(A) 1950

(B) 1954

(C) 1957

(D) 1956

34. किस पड़ोसी देश के साथ भारत ने 1962 में युद्ध लड़ा था ?

(A) म्यांमार

(B) पाकिस्तान

(C) चीन

(D) बांग्लादेश

35. देशी रियासतों के शासकों को दिया जाने वालां प्रिवी पर्स किस वर्ष समाप्त कर दिया गया था ?

(A) 1969

(B) 1970

(C) 1971

(D) 1972

36. इन्दिरा गाँधी द्वारा 1971 के आम चुनावों के समय कौन-सा नारा दिया गया था ?

(A) भ्रष्टाचार हटाओ

(B) बेरोजगारी हटाओ

(C) अन्धविश्वास हटाओ

(D) गरीबी हटाओ

37. 1969 में विभाजन के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) इन्दिरा गाँधी

(B) गुलजारी लाल नन्दा

(C) के. कामराज

(D) एस. निजलिंगप्पा

38. 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1971

(B) 1968

(C) 1970

(D) 1969

39. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) दीनदयाल उपाध्याय

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(D) इनमें से कोई नहीं

40. 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान' का नारा किसने दिया था ?

(A) सुभाष चन्द्र बोस

(B) इंदिरा गाँधी

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) जवाहरलाल नेहरू

Class XII Political Science



Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare