
झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XII
SA-1 EXAMINATION, 2024
HINDI CORE (Arts,
Science & Commerce) (MCQ Type)
Total Time: 2 Hours
Full Marks: 40
GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1. परीक्षार्थी से संबंधित
ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच
कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित
कर उसे बदल लें ।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर
OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में
कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।
4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1
अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को
ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से
गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के
बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस
पर कोई चिह्न लगायें।
8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक
वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।
संस्कृति कहा जा सकता है। योग हमें
वैज्ञानिकता के साथ समग्र जीवन-शैली के प्रति जागरूक करता है, जिससे जीवन के प्रति
सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है। साथ ही इससे न केवल शान्तिप्रिय जीवन पद्धति
को बढ़ावा मिलता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ मानवतापूर्ण संबंध स्थापित
करने का संदेश भी प्राप्त होता है।
1. भारत में कब से शारीरिक,
मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए योग किया जाता है ?
(A) सनातन काल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) इनमें से सभी
2. क्या करने से लोग निरोगी और दीर्घजीवी होते
हैं ?
(A) भोग
(B) उपयोग
(C) योग
(D) इनमें से सभी
3. योग करने से क्या-क्या होता है ?
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) मानवतापूर्ण सम्बन्ध
(C) शान्तिप्रिय जीवन पद्धति
(D) इनमें से सभी
4. भारतीय संस्कृति को सच्चे अर्थों में किसकी
संस्कृति कहा जाता है ?
(A) मानवता की
(B) दानवता की
(C) एकता की
(D) अनेकता की.
5. उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या
होगा ?
(A) उपयोगी योग
(B) योग के कार्य
(C) योग के व्यापार
(D) इनमें से कोई नहीं
निर्देश : निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये
प्रश्नों के उपयुक्त उत्तर दें :
प्रतीक्षा की, बहुत जोही बाट,
जेठ बीता, हुई वर्षा नहीं, नभ यों रहा खल्वाट
आज है आषाढ़ वदि षष्ठी, उठा था जोर का तूफान
उसके बाद सघन काली घन घटा से,
हो रहा आच्छन्न यह आकाश
आज होगी, सजनि, वर्षा हो रहा विश्वास
हो रही है अवनि पुलकित, ले रही निःश्वास
किंतु अपने देश में तो
सुमुखि, वर्षा हुई होगी एक क्या, कै
बार
गा रहे होंगे मुदित हो लोग खूब मलार
6. 'बाट' शब्द का अर्थ
बताइये
(A) बाटी
(B) रास्ता
(C) चोखा
(D) इनमें से कोई नहीं
7. आषाढ़ की किस तिथि को जोर का तूफान उठा ?
(A) पंचमी
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) इनमें से कोई नहीं
8. कौन वर्षा से पुलकित हो रहा है?
(A) भवनि
(B) अवनि
(C) मगनि
(D) इनमें से सभी
9. लोग खुश होकर क्या गा रहे थे ?
(A) फाग
(B) मलार
(C) झलार
(D) इनमें से कोई नहीं
10. 'आत्म परिचय' कविता के रचनाकार हैं
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) हरिवंशराय बच्चन
(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
11. 'हो जाय न पथ में रात कहीं' सोचकर कौन जल्दी-जल्दी
चलता है ?
(A) कबूतर
(B) चिड़िया
(C) चिड़िया के बच्चे
(D) पंथी
12. 'पतंग' कविता किसकी रचना है ?
(A) आलोक धन्वा
(B) धर्मवीर भारती
(C) रघुवीर सहाय
(D) जैनेन्द्र कुमार
13. 'पुलों को पार' में कौन-सा अलंकार है ?
(A) मानवीय अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) उपमा अलंकार
14. बच्चों के खेलते समय कौन-सा बंधन टूट जाता
है ?
(A) अपने-पराए
(B) जाति
(C) धर्म
(D) इनमें से सभी
15. खेल-खेल में कौन सब घर एक कर देते हैं?
(A) बूढ़े
(B) बच्चे
(C) जवान
(D) गाँव वाले
16. भक्तिन का गौना कितने वर्ष की उम्र में हो
गया था ?
(A) 6 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 9 वर्ष
17. भक्तिन का असली नाम क्या था ?
(A) लक्ष्मी
(B) पार्वती
(C) स्तुति
(D) सौम्या
18. 'पहलवान की ढोलक' पाठ के लेखक हैं
(A) फणीश्वरनाथ रेणु
(B) फणीश्वर सिंह रेणु
(C) फणीश्वर प्रसाद रेणु
(D) फणीश्वर दास रेणु
19. 'शेर के बच्चे' के नाम से प्रसिद्ध पहलवान
का नाम था
(A) बादल सिंह
(B) चाँद सिंह
(C) चारा चंद
(D) सूरज सिंह
20. आलेख लेखन की भाषा कैसी होनी चाहिए ?
(A) सरल
(B) सुगम
(C) प्रभावी
(D) इनमें से सभी
21. फीचर लेखन में सत्य एवं तथ्य के साथ किसका
समावेश होता है ?
(A) कल्पना का
(B) रचनात्मकता का
(C) शीर्षक का
(D) प्रासंगिकता का
22. अपने से छोटों को पत्र में क्या संबोधित किया
जाता है ?
(A) महाशय
(B) चिरंजीवी
(C) महोदय
(D) पूजनीय
23. प्रार्थना पत्र में आपका विश्वासी लिखने के
बाद किसका हस्ताक्षर होता है ?
(A) प्रेषक का
(B) सम्पादक का
(C) पत्रकार का
(D) पत्र प्राप्तकर्ता का
24. भारत का पहला समाचार पत्र कौन-सा है ?
(A) उदन्त मार्तण्ड
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) अमर उजाला
(D) दैनिक जागरण
निर्देश : निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक
पढ़कर पूझे गए प्रश्नों के उत्तर दें :
मैं निज उर में उद्गार लिए फिरता हूँ
मैं निज उर में उपहार लिए फिरता हूँ
है यह अपूर्ण संसार न मुझको भाता
मैं स्वप्नों का संसार लिए फिरता हूँ
मैं जला हृदय में अग्नि, दहा करता हूँ,
सुख-दुख दोनों में मग्न रहा करता हूँ,
जग भव-सागर तरने को नाव बनाएँ
मैं भव मौजों पर मस्त बहा करता हूँ।
25. कवि हृदय में क्या लिए फिरता है ?
(A) उद्गार
(B) उजागर
(C) उत्कट
(D) इनमें से कोई नहीं
26. कवि उपहार कहाँ लिए फिरता है ?
(A) नाक
(B) कान
(C) उर
(D) इनमें से सभी
27. कवि किसमें मग्न रहा करता है ?
(A) दिन-रात
(B) सुख-दुःख
(C) शाम-सुबह
(D) इसमें से सभी
28. कवि किसमें बहा करता है ?
(A) भव-मौजों
(B) कम मौजों
(C) जो मौजों
(D) इनमें से सभी
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों
के उत्तर दें:
सेवक-धर्म में हनुमान जी से स्पर्द्धा करने वाली भक्तिन किसी
अंजना की पुत्री न होकर एक अनामधन्या गोपालिका की कन्या है नाम है लक्षमिन अर्थात्
लक्ष्मी । पर जैसे मेरे नाम की विशालता मेरे लिए दुर्वह है, वैसे ही लक्ष्मी की समृद्धि
भक्तिन के कपाल की कुंचित रेखाओं में नहीं बंध सकी। वैसे तो जीवन में प्रायः सभी को
अपने-अपने नाम का विरोधाभास लेकर जीना पड़ता है, पर भक्तिन बहुत समझदार है, क्योंकि
वह अपना समृद्धि-सूचक नाम किसी को बताती नहीं । केवल जब नौकरी की
खोज में आई थी, तब ईमानदारी का परिचय देने के लिए उसने शेष इति वृत्ति के साथ यह
भी बता दिया, पर इस प्रार्थना के साथ कि मैं कभी नाम का उपयोग न करूँ ।
29. सेवक-धर्म में हनुमान जी से कौन प्रतिस्पर्धा
करता है ?
(A) अंजना
(B) भक्तिन
(C) गोपालिका
(D) इनमें से कोई नहीं
30. भक्तिन बहुत ही क्या है ?
(A) नासमझ
(B) समझदार
(C) अबुझ
(D) इनमें से कोई नहीं
31. भक्तिन का नाम कैसा है ?
(A) विपत्ति सूचक
(B) समृद्धि सूचक
(C) अभाव सूचक
(D) इनमें से सभी
32. भक्तिन ने महादेवी वर्मा से नौकरी लेते समय
क्या प्रार्थना की थी ?
(A) उसका मूल नाम कभी न ले
(B) उपनाम कभी न ले
(C) घर का नाम ही ले
(D) इनमें से कोई नहीं
33. ताम्रकाल में शहरों में सबसे बड़ा शहर कौन-सा
था ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) सिंधु सभ्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
34. कवि किस सुरा का पान
करता है ?
(A) स्नेह सुरा
(B) राग सुरा
(C) द्वेष सुरा
(D) इनमें से कोई नहीं
35. कवि की वाणी कैसी
है ?
(A) मृदुल
(B) कठोर
(C) उग्र
(D) शीतल
36. बच्चों की याद आते
ही चिड़िया क्या करती है ?
(A) चीं-चीं करती है
(B) तेजी से उड़ती है
(C) दाना चुगती है
(D) पंख फैलाती है
37. पतंगबाजों के पैर कैसे हैं?
(A) स्थिर
(B) बेचैन, व्याकुल
(C) निर्जीव
(D) इनमें से कोई नहीं
38. 'साफ-सुनाई जोर जबरदस्ती' में कौन-सा अलंकार
है ?
(A) उत्प्रेक्षा अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) अतिशयोक्ति अलंकार
(D) रूपक अलंकार
39. चूरन बेचने का काम कौन करते थे ?'
(A) भगत जी
(B) गाँधी जी
(C) लेखक के मित्र
(D) लेखक का परिवार
40. बाजारू संस्कृति लोगों में कौन-सा भाव देता
है ?
(A) असंतोष
(B) तृष्णा
(C) ईर्ष्या
(D) इनमें से सभी