झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI EXAMINATION, 21.05.2025
(Paper - II) POLITICAL SCIENCE (Optional) (MCQ Type)
1. संविधान
सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
(A) के. एम. मुन्शी
(B) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू
2. भारतीय
संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) जनता
3. भारतीय
संविधान सभा में 'उद्देश्य प्रस्ताव' किसने प्रस्तुत किया था ?
(A) बी० एन० राव
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी० आर० अम्बेडकर
(D) के० एम० मुंशी
4. मौलिक
अधिकार किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) रूस
5. अल्पसंख्यकों
के मौलिक अधिकार क्या हैं ?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) संस्कृति व शिक्षा का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
6. मौलिक
अधिकारों को लागू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय कितने प्रकार के आदेश जारी कर सकता
है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
7. संविधान
के किस भाग में राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का वर्णन किया गया है ?
(A) भाग - II
(B) भाग - III
(C) भाग - IV
(D) भाग - V
8. कल्याणकारी
राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संबिधान में कहाँ बर्णित है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक
कर्तव्य
(C) प्रस्तावना
(D) राज्य
के नीति निदेशक तत्त्व
9. किस संवैधानिक संशोधन
द्वारा भारत में मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?
(A) 61 वें
(B) 42 वें
(C) 62 वें
(D) 93 वें
10. भारत के मुख्य निर्वाचन
आयुक्त को हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) मंत्रिपरिषद्
11. वोट देने का अधिकार कैसा
अधिकार है?
(A) नागरिक अधिकार
(B) नैतिक अधिकार
(C) राजनीतिक अधिकार
(D) सामाजिक अधिकार
12. राज्यों में मुख्यमंत्री
की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) राज्य के उच्च न्यायालय
13. राष्ट्रपति पद के लिये
न्यूनतम निर्धारित आयु क्या है ?
(A) 40 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
14. झारखंड में उच्च न्यायालय
कहाँ अवस्थित है ?
(A) पलामू
(B) सिमडेगा
(C) कोडरमा
(D) राँची
15. आनुपातिक प्रतिनिधित्व
की एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) जे० एस० मिल
(B) थामस हेयर
(C) बेन्थम
(D) सीले
16. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति
कौन बनी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) द्रौपदी मुर्मू
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) मीरा कुमार
17. राज्यसभा में निर्वाचित
सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
(A) 12
(B) 233
(C) 238
(D) 250
18. भारतीय संघात्मक व्यवस्था
में अवशिष्ट शक्ति किसके पास है?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) विधानसभा
19. सरकारिया आयोग किस क्षेत्र
में सुधार से संबंधित है ?
(A) पंचायती राज
(B) केन्द्र-राज्य संबंध
(C) पुलिस प्रशासन
(D) केन्द्रीय प्रशासन
20. राजनीति विज्ञान का पिता
किसे कहा जाता है ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) गार्नर
(D) कौटिल्य
21. 'रिपब्लिक' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) हॉब्स
(B) अरस्तू
(C) टी० एच० ग्रीन
(D) प्लेटो
22. 'पोलिस' शब्द निम्नांकित में से किस भाषा
से संबंधित है ?
(A) यूनानी
(B) लैटिन
(C) फ्रेंच
(D) अंग्रेजी
23. "जब हम स्वयं पर शासन करना सीखते हैं-न्तभी
स्वराज है।" किसका कथन है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) अरस्तू
(C) जे० एस० मिल
(D) इंदिरा गाँधी
24. आंग सान सू की किस देश
से संबंधित हैं ?
(A) मलेशिया
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) इंडोनेशिया
25. शासन का समर्थन या विरोध
करना किस प्रकार की स्वतंत्रता है ?
(A) आर्थिक स्वतंत्रता
(B) राष्ट्रीय स्वतंत्रता
(C) राजनीतिक स्वतंत्रता
(D) सामाजिक स्वतंत्रता
26. 'लौंग वाक् टू फ्रीडम' नामक पुस्तक किसने
लिखी है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) आंग सान सू की
(C) नेल्सन मंडेला
(D) जवाहरलाल नेहरू
27. भारतीय संविधान के किस
अनुच्छेद में कहा गया है कि कानून के समक्ष सभी व्यक्ति समान हैं ?
(A) अनुच्छेद - 14
(B) अनुच्छेद - 15
(C) अनुच्छेद - 16
(D) अनुच्छेद - 17
28. 'जस्टिस' शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई
है ?
(A) लैटिन
(C) यूनानी
(B) फ्रेंच
(D) अंग्रेजी
29. निर्धनता निवारण किस
प्रकार के न्याय का एक अंश है ?
(A) प्राकृतिक न्याय
(B)
राजनीतिक न्याय
(C) आर्थिक न्याय
(D) इनमें से कोई नहीं
30. 'ए थ्योरी ऑफ जस्टिस' पुस्तक किसने लिखी है
?
(A) जॉन रॉल्स
(B) जे०एस०मिल
(C) अरस्तू
(D) महात्मा गाँधी
31. किसने कहा है "न्याय
समानता है क्योंकि सभी इसे बिना तर्क स्वीकार करते हैं"?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) जॉन रॉल्स
(D) बेन्थम
32. कार्य का अधिकार किस
प्रकार का अधिकार है ?
(A) राजनीतिक अधिकार
(B)
कानूनी अधिकार
(C) आर्थिक अधिकार
(D) मौलिक अधिकार
33. अधिकारों की रक्षा के
लिये सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन है ?
(A) राजनीतिक दल
(B) दबाव गुट
(C) प्रशासनिक आदेश
(D) स्वतंत्र और निष्पक्ष
न्यायपालिका
34. किस वर्ष भारतीय संविधान
की प्रस्तावना में 'पथनिरपेक्षता' शब्द जोड़ा गया ?
(A) 1978
(B) 1976
(C) 1950
(D) 1949
35. सबसे पहले किस देश ने
महिलाओं को मताधिकार दिया ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) न्यूजीलैंड
(D) आस्ट्रेलिया
36. भारत में नागरिकता के
संबंध में कानून बनाने का अधिकार किसको प्राप्त है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) संसद
37. संविधान के किस संशोधन
का ग्राम पंचायतों से सम्बन्ध है ?
(A) 1951 का पहला संशोधन
(B) 1993 का 74 वाँ संशोधन
(C) 1993 का 73 वाँ संशोधन
(D) 1976 का 42 वाँ संशोधन
38. "ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स" पुस्तक किसने लिखी है ?
(A)
बार्कर
(B)
मार्क्स
(C)
जे० एस० मिल
(D) लास्की
39. 'सविनय अवज्ञा' का नारा किसने दिया था ?
(A)
इंदिरा गाँधी
(B)
लाल बहादुर शास्त्री
(C)
जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
40. समानता
का मुख्य रूप है
(A) आर्थिक समानता
(B) सामाजिक समानता
(C) राजनीतिक समानता
(D) इनमें से सभी
Class XI Political Science
Class 11 Political Science Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key
Class 11 Political Science Jac Board 2024 Answer key
Jac Board Class 11 Political Science (राजनीतिक शास्त्र) 2023 Answer key
Class XI Political Science Term-1 Answer Key 2022
Class XI Political Science (T-2) Answers Key 2022
