Class 11th Geography PROJECT RAIL (JCERT) GENERAL SCHOOL Weekly Test Answer Key 2025

Class 11th Geography PROJECT RAIL (JCERT) GENERAL SCHOOL Weekly Test Answer Key 2025

Class 11th Geography  PROJECT RAIL (JCERT) GENERAL SCHOOL Weekly Test Answer Key 2025

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

PROJECT RAIL (05.08.2025) GENERAL SCHOOL

कक्षा – 11  विषय - Geography

समय-1 घण्टा      

पूर्णांक -20

सामान्य निर्देश :

1. इस प्रश्न-पत्र में कुल 12 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

2. प्रश्न के प्रकार एवं अंक :

प्रश्न 1 से 6 - वस्तुनिष्ठ प्रश्न 6x1=6

प्रश्न 7 से 10 - लघु उत्तरीय प्रश्न 4x2 = 8

प्रश्न 11 एवं 12 - दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 2x3=6

3. प्रश्न संख्या 1 से 6 बहुविकल्पीय प्रकार के हैं। 6 बहुविकल्पीय प्रश्नों में से 2 प्रश्न योग्यता आधारित प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न 1 से 6 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।

4. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A (6x1=6) (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

(1) निम्नलिखित में से किस ग्रीक विद्वान ने भूगोल शब्द का प्रयोग किया?

(A) हिरोड़ोट्स

(B) इरेटोस्थोनिज

(C) गैलेलियो

(D) अरस्तू

(2) निम्न से कौन सा तत्व वर्तमान वायुमंडल के निर्माण व संशोधन में सहायक नहीं है?

(A) सौर पवन

(B) गैस उत्सर्जन

(C) विभेदन

(D) प्रकाश संश्लेषण

(3) निम्नलिखित में से कौन सा प्रकोप भूकंप के प्रभाव को दर्शाता है?

(A) सुनामी

(B) हिमस्खलन

(C) धरातलीय विस्थापन

(D) इनमे से सभी

(4) 'महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत' किस विद्वान द्वारा दिया गया था?

(A) एडमंड हेस

(B) मैक्केंजी पारकर

(C) अल्फ्रेड वेगनर

(D) अब्राहम आरटेलियस

(5) धरातल पर अपरदन के माध्यम से उच्चावच के मध्य अंतर कम होने वाली क्रिया को कहते हैं?

(A) अपक्षय

(B) ताल संतुलन

(C) पटल विरूपण

(D) Mass movement (बृहत् संचलन)

(6) 'V' आकार की घाटी का निर्माण अपरदन के किस दूत के करण होता है?

(A) हिमानी

(B) समुद्री तरंग

(C) कार्स्ट

(D) नदी

SECTION - B (2X4=8) SHORT ANSWER QUESTION

(7) प्रकाश वर्ष से आप क्या समझते हैं?

उत्तर - प्रकाश वर्ष दूरी का माप है। एक वर्ष में प्रकाश जितना तय करेगा, वह एक प्रकाश वर्ष होगा। यह 9.46X 1012 Km

(8) भू-गर्भ की जानकारी के लिए अप्रत्यक्ष साधनो के नाम बताइए ।

उत्तर - अप्रत्यक्ष साधनो के नाम निम्नलिखित हैः-

i) तापमान

ii) दबाव

iii) उल्काएँ

iv) गुरुत्वाकर्षण

v) च्म्बकीय क्षेत्र

vi) घनत्व

vii) भूकंप

(9) अपक्षय तथा अपरदन में क्या अंतर है?

उत्तर - अपक्षय तथा अपरदन में निम्नलिखित अंतर है-

i) अपक्षय स्थैतिक क्रिया है जबकि अपरदन गतिशील क्रिया है।

ii) अपक्षय में टूट-फूट की क्रिया होतिया है जबकि अपरदन में घर्षण की क्रिया होती है।

iii) अपक्षय के तीन प्रकार होते हैं (भौतिक, रसायनिक तथ जैविक) जबकि अपरदन के पांच दूत (नदी, हिमानी, कार्स्ट, पवन तथा समुद्री तरंग) होते हैं।

(10) बरखान किसे कहते हैं?

उत्तर - उष्ण शुष्क मरुस्थल में नव-चंद्राकार बालू के टिब्बे जिनकी भुजाएं पवनों की दिशा में निकली होती है, बरखान कहलाते हैं।

SECTION - C (3X2=6) LONG ANSWER QUESTION

(11) पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के बारे में बतलाएं ।

उत्तर - पृथ्वी की आतंरिक संरचना को मुख्यतः तीन भागों में विभाजित किया गया है-

ⅰ) भू-पर्पटी (क्रस्ट)- यह पृथ्वी की सबसे बाहरी परत है। इसकी मोटाई महाद्वीपों में ज्यादा और महासागरों में कम होती है।

ii) मेण्टल - यह भू-पर्पटी के नीचे स्थित परत है जिसकी गहराई 2900Km तक होती है। यह मैग्मा का स्रोत है।

iii) कोर- यह मेण्टल के नीचे स्थित परत है। यहाँ पर तापमान तथा दबाव सर्वाधिक होता है।

(12) मृदा निर्माण के कौन-कौन से करक हैं?

उत्तर - मृदा निर्माण के निम्नलिखित करक हैं-

i) मूल पदार्थ

ii) स्थलाकृति

iii) जलवायु

iv) जैविक क्रियाएं

v) समय

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare