(1)
मानव भूगोल के जनक कौन है?
(a)
एलन सैम्पल
(b)
विडाल डी ला ब्लाश
(c) फ्रेडरिक रैटजेल
(d)
कार्ल रिटर
(2)
“मानव भूगोल मानव समाज और पृथ्वी तल के बीच संबंधों का संश्लिष्ट अध्ययन है" यह
कथन किसका है?
(a) रैटजेल
(b)
एलन सैम्पल
(c)
हम्बोल्ट
(3)
फ्रेडरिक रैटजेल किस देश के निवासी थे?
(a) जर्मनी
(b)
स्पेन
(c)
फ्रॉस
(d)
स्वीडन
(4)
निम्नलिखित में से कौन सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है?
(a)
यात्रियों के विवरण
(b)
प्राचीन मानचित्र
(c) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
(d)
प्राचीन महाकाव्य
(5)
निम्नलिखित में से कौन सामाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है ?
(a)
सांस्कृतिक भूगोल
(b) कृषि भूगोल
(c)
चिकित्सा भूगोल
(d)
ऐतिहासिक भूगोल
(6)
विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या किस देश की है?
(a)
भारत
(b) चीन
(c)
कनाडा
(d)
अमेरिका
(7)
निम्न में से कौन सा देश मानसूनी एशिया के अंतर्गत आता है?
(a)
रूस
(b) इंडोनौराया
(c)
इराक
(d)
जॉर्डन
(8)
विश्व का 90% जनसंख्या कितने प्रतिशत स्थल भाग पर निवास करती है?
(a)
5%
(b) 10%
(c)
20%
(d)
40%
(9)
निम्न में से कौन पूल फेक्टर है?
(a)
निम्न अर्थव्यवस्था
(b)
बेरोजगारी
(c)
युद्ध
(d) रोजगार के अवसर
(10)
निम्न में से कौन जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था है?
(a) उच्च जन्म दर और उच्च मृत्यु दर
(b)
उच्च जन्म दर और निम्न मृत्यु दर
(c)
स्थिर जन्म दर मृत्यु दर
(d)
निम्न जन्म दर और निम्न मृत्यु दर
(11)
विश्व के किस देश में सबसे अधिक लिंगानुपात पाया जाता है?
(a)
चीन
(b)
कनाडा
(c) लटाविया
(d)
फ्रांस
(12)
निम्न में से कौन सा आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या में आता है?
(a)
0 से 14 वर्ष
(b) 15 से 59 वर्ष
(c)
60 से 80 वर्ष
(d)
इनमें से कोई नहीं
(13)
ग्रामीण जनसंख्या किस प्रकार के व्यवसाय में संलग्न होते हैं?
(a)
उद्योग
(b)
शोध कार्य
(c) कृषि
(d)
व्यापार
(14)
भारत में किसी बस्ती को शहर कहलाने के लिए कम से कम कितनी जनसंख्या होनी चाहिए?
(a)
1000
(b)
(c)
2000
(d)
10000
(15)
मानव विकास सूचकांक का प्रतिपादन किसने किया था?
(a)
प्रोफेसर अमर्त्य सेन
(b) डॉक्टर महबूब उल हक
(c)
डब्ल्यू एस थॉमसन
(d)
इनमें से कोई नहीं
(16)
जीवन प्रत्याशा क्या है?
(a)
समान शिक्षा के अवसर
(b) लंबा एवं स्वस्थ जीवन
(c)
प्रति व्यक्ति आय
(d)
संसाधनों तक पहुंच
(17)
विषुवतरेखीय प्रदेश में किस प्रकार के आर्थिक क्रियाकलाप किए जाते हैं?
(a)
पशु चारण
(b) आखेट एवं संग्रहण
(c)
कृषि
(d)
व्यापार
(18)
निम्न में से कौन सा घास स्थल अफ्रीका में स्थित है?
(a)
प्रेयरी
(b)
स्टेपी
(c) वेल्स
(d)
डांउस
(19)
ऑस्ट्रेलिया किस पशु के पालन के लिए विश्वविख्यात है?
(a)
बकरी
(b) भेड़
(c)
गाय
(d)
याक
(20)
भारत के किस भाग में झूम कृषि किया जाता है?
(a)
उत्तर भारत
(b) उत्तर पूर्वी भारत
(c)
दक्षिण भारत
(d)
पश्चिम भारत
(21)
रोपण कृषि के अंतर्गत निम्न में से कौन सी फसल उगाई जाती है?
(a)
गेहूं
(b)
मक्का
(c) चावल
(d)
चाय
5000
(22)
किस फल को सुखाकर मुनक्का और किशमिश बनाई जाती है?
(a)
संतरा
(b) अंगूर
(c)
सेव
(d)
बेर
(23)
अंगूर की कृषि किस प्रकार के कृषि है?
(a) भूमध्यसागरीय कृषि
(b)
ट्रक कृषि
(c)
रोपण कृषि
(d)
मिश्रित कृषि
(24)
बांग्लादेश का आयु लिंग पिरामिड का आकार किस आकृति का है?
(a) त्रिभुजाकार
(b)
आयताकार
(c)
गोलाकार
(d)
घंटी आकार
(25)
निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है?
(a) अफ्रीका
(b)
एशिया
(c)
दक्षिण अमेरिका
(d)
उत्तरी अमेरिका
(26)
निम्न में से कौन उद्योग को प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारक है?
(a)
जलवायु
(b)
कच्चा माल
(c)
ऊर्जा के स्रोत
(d) इनमें से सभी
(27) सूती वस्त्र उद्योग का कच्चा माल क्या है?
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) रेशम
(28) शिकागो कहां है?
(a) रूस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) कनाडा
(29) निम्नलिखित में से कौन लोहा इस्पात क्षेत्र यूक्रेन में स्थित
है ?
(a) मास्को
(b) नागासाकी
(c) क्रिबोइ
(d) शंघाई
(30) रूर क्षेत्र किस देश में स्थित है?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैंड
(c) स्वीडन
(d) फ्रांस
(31) यूनानी शब्द में मेगालोपोलिस का अर्थ क्या होता है ?
(a) विशाल नगर
(b) सुंदर नगर
(c) औद्योगिक नगर
(d) कृषि नगर
(32) निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तीयाँ सड़क, नदी एवं नहर के
किनारे होती है?
(a) वृताकार
(b) रेखीय
(c) गोलाकार
(d) T आकार
(33) सन्जगर शब्दावली का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?
(a) ग्रिफिथ टेलर
(b) पैट्रिक गिडिज
(c) लेविस ममफोर्ड
(d) रैटजेल
(34) नैनीताल किस प्रकार का नगर है?
(a) प्रशासनिक नगर
(b) शिक्षा नगर
(c) पर्यटन नगर
(d) धार्मिक नगर
(35) किस महाद्वीप में सबसे कम मिलियन सिटी है?
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अमेरिका