SOP निर्माण हेतु समिति गठन की अधिसूचना
झारखण्ड
सरकार
वित्त
विभाग
अधिसूचना
पत्रांकः-9/पें०
(6)-04/2022.... राज्य सरकार ने वित्त विभाग के संकल्प सं० 518/ वि०पें० दिनांक
09.12.2004 द्वारा लागू नई अंशदायी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को
लागू करने पर मंत्रिपरिषद् द्वारा दिनांक 15.07.2022 की बैठक में निम्न शर्तों के
साथ स्वीकृति दी
1.
वित्त विभाग द्वारा संबंधित संस्थाओं यथा ( PFRDA / NSDL) से जमा
राशि प्राप्त करने के निमित हर संभव प्रयास किया जायेगा ।
2.
वित्त विभाग द्वारा कर्मियों को उनकी अनुमान्यता (Entitlement) के
अनुसार पुरानी पेंशन योजना के तहत् पेंशन भुगतान के निमित्त एक Standard
Operating Procedure (SOP) विकसित किया जाना है एवं उसपर मंत्रिपरिषद्
की स्वीकृति प्राप्त किया जायेगा ।
Standard
Operating Procedure (SOP) विकसित किए जाने हेतु निम्नरूपेण
त्रिसदस्यीय समिति गठित किया जाता है :-
श्री
अरूण कुमार सिंह, विकास आयुक्त, झारखण्ड - अध्यक्ष
प्रधान
सचिव, वित्त विभाग - सदस्य
प्रधान
सचिव, कार्मिक प्र०सु० तथा राजभाषा विभाग - सदस्य
3.
सभी कर्मी जो पुरानी पेंशन योजना से अच्छादित होना चाहते है,
उनसे इस आशय का शपथ पत्र प्राप्त किया जाना है की उन्हें Standard
Operating Procedure (SOP) की शर्तें मान्य है एवं उनके द्वारा किसी प्रकार की अतिरिक्त वित्तीय दावा राज्य सरकार से नहीं किया जायेगा । वित्त विभाग द्वारा
इस निमित शपथ पत्र का सारूप विकसित किया जायेगा ।
आदेश
:-
आदेश दिया जाता है कि इस अधिसूचना को झारखण्ड राजपत्र के असाधारण अंक में प्रकाशित
किया जाय । (झारखण्ड राज्यपाल के आदेश से,)
मंत्रिपरिषद के फैसले के बाद वित्त विभाग ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) विकसित करने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दिया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कमेटी विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित की गयी है. इसमें वित्त विभाग के प्रधान सचिव व कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव सदस्य हैं. एसओपी तैयार होने के बाद होने के बाद इस पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति ली जायेगी. नयी पेंशन योजना को समाप्त किया जायेगा. वित्त विभाग ने वैसे सभी कर्मचारी जो पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होना चाहते हैं, उनसे इस आश्य का शपथ पत्र प्राप्त मांगा है कि उन्हें स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की शर्तें मान्य होंगी एवं उनके द्वारा किसी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय दावा राज्य सरकार से नहीं किया जायेगा. वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में शपथ पत्र का प्रारूप भी विकसित किया जायेगा. इसके अलावा अब तक वित्त विभाग संबंधित संस्थानों जैसे पीएमआरडीए, एनएसडीएल से जमा राशि प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. इसमें करीब 17 हजार करोड़ से अधिक की राशि जमा है. जिससे राज्य सरकार हासिल करने का प्रयास करेगी।
पुरानी पेंशन बहाली की ओर बढ़ते कदम ...
— NMOPS JHARKHAND (@nmopsjharkhand) July 30, 2022
धन्यवाद् माननीय मुख्यमंत्री जी @HemantSorenJMM
आपने जो कहा वो किया।
पूरे देश के लिए अपनें घोषणापत्र के प्रति उत्तरदायी सरकार का सबसे आदर्श उदाहरण आपने ही पेश किया है।
कर्मचारी आजीवन आपके कृतज्ञ रहेंगे।@NMOPS_Vikrant@JmmJharkhand pic.twitter.com/4cLfJL5nM7
सपन साहू जी द्वारा खुशी का इजहार:- NMOPS WEST SINGHBHUM दिनांक 29.07.2022 पेंशन आभार रैली को सफल बनाने वाले सभी साथियों को
मेरे और जिला समिति की और से आप सभी को आभार व्यक्त करते हुए अपार खुश हैं कि आप सभी
के तन मन धन और एकता का ही परिचायक हैं की कल पूरे chaibssa ही नहीं पूरे राज्य आभार
यात्रा से गदगद हो गया हैं, जो साथी गण सम्मिलित नहीं हो पाए अपने को कोस रहे होंगे,
निराश होने की कोई बात नही आप सभी की मौन सहयोग ही NMOPS की पहचान हैं,आज गली मुहल्ले
मे चर्चा NMOPS के बैनर तले होने वाले हर कार्यक्रम का होने जा रहा है, आने वाले समय
में इसे भी बृहत गर्मजोशी से कार्यक्रम होने को है, अभी अभी हमारे राज्य संयोजक विक्रांत
सिंह सर का तारिफ भरे CALL आया था, साथ ही सुसमाचार भी मिला हैं कि हमारे और अधिक नाचने
गाने का दिन आ गया हैं, कारण 28/7/22को ही अधिसूचना आ गया है, हमारे बुढ़ापा की चिंता
जाने को है।
को भी हो मैने अपना किसी भी कार्यक्रम इतना नाच गाना
नही किया होगा पर आज से 40 साल के उपर बर्ष पहले मुझे इस मां भारती के गोद में मेरे
माता पिता ला कर बड़ी खुश हुए थे, कल आभार यात्रा के साथ जाने अनजाने मे जन्मदिन पर
इतने साथियों के साथ मिलकर इतनी खूशी मनाई गई, इस पर आप सभी साथियों को डबल हार्दिक
आभार।
एक
एक कर साथियों का नाम लेना कम पड़ जाएगा फिर भीं सबसे पहले स्टेट मीडिया प्रभारी राकेश
जी, कोल्हान प्रभारी ब्रजमोहन यादव , अमित सर का हम सभी शुक्रगुजार हैं, यात्रा में
शामिल हों कर रैली में चार चांद लगा दिए। मातृ शक्ति का भी सदा आश्मरणीय योगदान को
धन्यवाद।
साथ
ही एक रूपत्ता का परिचय देने वाले मंगल जी और टीम, धन से सहयोग करने वाले मोमोज राउत
एंड टीम साथ बिभिन्य प्रखण्ड से तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी कर्मठ साथियों को
विशेष धयावाद,
साथ
ही जिला कोधाश्यक परमेश्वर प्रधान, सभी सह संयोजक गण, बिभिन्य प्रखण्ड के समिति सदस्य
और बिभिन्य विभाग से आए SABHI NMOPS के साथियों को हार्दिक बधाई, अग्रिम शुभकामनाएं
प्रेषित।
आशा हैं भविष्य में होने वाले हर कार्यक्रम को बृहत और सार्थक प्रयास हम सभी का बना रहेगा।
इस अधिसूचना को जल्द ही राजपत्र में प्रकाशन किया जायेगा। NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष ने वित्त विभाग द्वारा SOP कमिटी के गठन से संबंधित अधिसूचना जारी करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया और कहा की राज्य सरकार अपने तय वायदे के मुताबिक पुरानी पेंशन लागू करने पर अपना काम कर रही है। उम्मीद है लाखों कर्मचारियों का सपना जल्द साकार होने वाला है।
दीपक कुमार
मिडिया प्रभारी NMOPS DUMKA