+2 Post Creation Process Started in Schools

+2 स्कूलों में शुरू की गयी पद सृजन की प्रक्रिया


+2 स्कूलों में शुरू की गयी पद सृजन की प्रक्रिया

राज्य के +2 स्कूलों में नये पद सृजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पद सृजन को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई बैठक में सभी प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक व विभाग द्वारा गठित कमेटी के सदस्य शामिल हुए, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने प्रमंडल के विभिन्न जिलों के विद्यालयों में विषयवार नामांकित बच्चों की संख्या की जानकारी दी। राज्य में 510 प्लस टू विद्यालयों में फिलहाल 11 विषय के पद सृजित हैं। इनमें शिक्षकों कुछ विषयों में विद्यार्थी नहीं है। ऐसे विषय जिनमें लगातार बच्चों का नामांकन नहीं हो रहा है, उसे समाप्त कर नये विषयों का पद सृजित किया जायेगा। इसके अलावा जहां इन विषयों में विद्यार्थी हैं, वहां भी आवश्यकता अनुरूप नये विषयों में पद सृजित किया जायेगा।

इन विषयों में होगा पद सृजन +2 स्कूलों में आइटी कंप्यूटर, उर्दू, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, मानवशास्त्र, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा, दर्शनशास्त्र में शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे, वर्तमान में गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व एकाउंट विषय के पद सृजित हैं

 +2 उच्च विद्यालयों में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा निर्धारित मानक मंडल के 11 विषय हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य विषय सृजित है। माननीय न्यायालय के न्यायादेश के अनुपालन में गठित समिति एवं दायर वाद में वर्णित विषय यथा- समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, हो, मुण्डारी, नागपुरी, संथाली, कम्प्यूटर साइंस एवं कोई अन्य विषय का यदि औचित्य हो, विषय सृजन का मामला प्रक्रियाधीन है।

पेंशन नियामवली 1950

पूर्व के 59 विद्यालय, जो पुर्नगठन के समय प्राप्त हुआ था, वर्ष 2007 में 171, वर्ष 2016 में 280 उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय के अतिरिक्त विभागीय संकल्प संख्या 98 दिनांक 12.01.2022 के द्वारा राज्य के 125 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को +2 उच्च विद्यालय के रूप में उत्क्रमित किया गया है। इन प्रत्येक नवउत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा निर्धारित मानक मंडल के अनुरूप तथा भाषा विषय इत्यादि का पद सृजन किया जाना है।

अतः अनुरोध है कि संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से नामांकित/सम्भावित नामांकित छात्र-छात्रों की संख्या के साथ अधिकत्म 11 विषयों के अन्तर्गत विषयों के औचित्य को स्पष्ट करते हुए एक स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय, ताकि उपयुक्त विषय का सृजन उपयुक्त विद्यालय में किया जा सके।

बुढ़ापे का सहारा-पुरानी पेंशन हुआ हमारा

विश्वनाथ झा, अवर सचिव, माध्यमिक शिक्षा, झारखण्ड, राँची द्वारा सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, झारखण्ड को पत्र जारी कर कहा गया है कि

निदेशानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि दिनांक 24.08.2022 को समिति की बैठक में हुए विमर्श का कृपया स्मरण करना चाहेंगे।

विदित हो कि राज्य के 510 +2 उच्च विद्यालयों में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार अध्यापन के 11 विषय यथा-हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, रसायनशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत. भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल एवं गणित के पद सृजित हैं।

इस संदर्भ में विभिन्न राजनीतिक / सामाजिक एवं संघ / महासंघ व अन्य स्तर से राजनीतिशास्त्र, मानवशास्त्र, दर्शनशास्त्र, आई०टी०, कम्प्यूटर विज्ञान, समाजशास्त्र, उर्दू सहित अन्य क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के गै०स०प्रे०संख्या-3601028 का प्रसंगवश अवलोकन किया जा सकता है।

झारखंड में एक दिसंबर 2022 से पुरानी पेंशन लागू

इस संदर्भ में पूर्व में विभागीय स्तर पर गठित समिति की बैठक की कार्यवाही दिनांक 28.06.2021 तथा 20.09.2021 एवं झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची द्वारा उपलब्ध कराये गये आँकड़ों का विद्यालयवार आँकड़ा संलग्न है।

उपर्युक्त के आलोक में अपने प्रमण्डलाधीन +2 विद्यालयों में विद्यालयवार 11वीं कक्षा में विषयवार अध्ययनरत् छात्रों की संख्या का विश्लेषण कर विद्यालयवार अप्रासंगिक पदों के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव तथा आवश्यकता आधारित पदों के सृजन हेतु प्रतिवेदन सहित दिनांक 07.09.2022 को 4:00 बजे अपराह्न में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय कक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

लेटर दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।👇

Download

दीपक कुमार

मीडिया प्रभारी दुमका

NMOPS जिन्दाबाद जिन्दाबाद 💪

इस प्रकार के खबरों के लिए देखें: NMOPS JAC HRD NEWS

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare