झारखण्ड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
(Jharkhand
Council of Educational Research And Training. Ranchi)
PROJECT
RAIL
(REGULAR
ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
विषय (sub)- हिन्दी कोर ( 19-10-23)
कक्षा
(Class) - 12th
समय
( Time ) 90min.
पूर्णांक
(Marks) -40
सामान्य
निर्देश :-
1.
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
2.
इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
3.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय
प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
4.
गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।
5.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (ab,c,d) का चयन
कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
6.
अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
7.
परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति
नहीं होगी।
SECTION- A ( 2× 10 = 20 ) ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
01' कैमरे में बंद अपाहिज पाठ के रचनाकार कौन हैं?
(a) रघुवीर सहाय
(b) धर्मवीर भारती
(c) मुक्तिबोध
(d) निराला
02 सीढ़ियों पर धूप में कविता संग्रह के कवि कौन हैं ?
(a) प्रेमचन्द
(b) मुक्तिबोध
(c) रांगेय राधव
(d) रघुवीर सहाय
03 मुक्तिबोध का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
(a) 13 नवंबर 1917 चंबल संभाग, मध्य प्रदेश
(b) 13 नवंबर 1911
(c) 13 नवंबर 1916
(d) 13 नवंबर 1918
04 'सहर्ष स्वीकार हैं का शाब्दिक अर्थ है-
(a) दुःख के साथ है
(b) खुशी के साथ है
(c) खुशी से अपनाया है
(d) इनमें से कोई नहीं
05 'गुनाहों के देवता' उनन्यास के उपन्यासकार कौन हैं ?
(a) धर्मवीर भारती
(b) रांगेय राघव
(c) महादेवी वर्मा
(d) रघुवीर सहाय
06 'काले मेघा पानी दे' किस विधा की रचना है ?
(a) कहानी
(b) संस्मरण
(c) उपन्यास
(d) नाटक
07 'पहलवान की ढोलक पाठक का प्रारंभ किस ऋतु के दिनों से होता है ?
(a) वसंत
(b) शरद
(c) ग्रीष्म
(d) पावस
08 लुट्टन पहलवान के 'होल इंडिया' की सीमा कहाँ तक थी?
(a) गाँव तक
(b) जिले तक
(c) तहसील तक
(d) प्रदेश तक
09 'जूझ' कहानी के शीर्षक का क्या अर्थ है ?
(a) चालाकी
(b) मेहनत
(c) संघर्ष
(d) कठिनाई
10 'जूझ' कहानी का नायक कौन है?
(a) दत्ताजी राव
(b) लेखक का दादा
(c) आनंदा
(d) श्री सौंदलगेकर
SECTION B (2X2 = 4 ) ( अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
11 'जूझ' उपन्यास मूलतः किस भाषा में रचित है ?
उत्तर-
मराठी
12 पहलवान लुट्टन सिंह ने चाँद सिंह पहलवान को कहाँ के दंगल में हराया
था ?
उत्तर-
श्याम नगर के दंगल में
SECTION C (2X3=6 ) ( लघु उत्तरीय प्रश्न)
13 'पानी दे, गुड़धानी दे' मेघों से पानी के साथ-साथ गुडधानी की माँग
क्यों की जा रही है ?
उत्तर-
पानी के साथ ही गुड़धानी की माँग एक तुकबन्दी है और विशेष अभिप्राय भी है। मेघ जब पानी
देंगे तो अनाज उगेगा, गुड़ चना आदि की उपज होगी और पेट पूर्ति के साधन सुलभ होंगे।
उसी कारण पीने नहाने धोने एवं खेती के लिए पानी चाहिए, तो खाने के लिए गुड़धानी अर्थात
अनाज चाहिए। अतएव इन दोनों की माँग एकसाथ की जा रही है।
14 'हम समर्थ शक्तिमान' और 'हम एक दुर्बल को लाएंगे पंक्ति के माध्यम
से कवि ने क्या व्यंग्य किया है?
उत्तर-
वर्तमान काल में दूरदर्शन के संचालक एवं मीडिया वाले स्वयं को बहुत ताकतवर मानते है।
वे सोचते है कि हम जैसा चाहें वैसा कार्यक्रम दर्शकों को दिखा सकते है। किसी दुर्बल
और कमजोर अपंग को सम्मान दिला सकतें हैं और उसे दूरदर्शन पर लाकर सबकी सहानुभूति दिला
सकतें हैं। संवेदनहीन मीडियाकर्मियों की दूषित मनोवृति एवं व्यापारिक नीति पर कवि ने
सशक्त व्यग्य किया है।
SECTION D(2 x 5 = 10 ) (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
15 विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने हेतु अपने
प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखें ।
उत्तर
-
सेवा
में,
प्रधानाचार्य
जी,
_________
(विद्यालय का नाम),
_________
(विद्यालय का पता)
दिनांक:
__/__/____ (तारीख)
विषय:
पुस्तकालय के लिए नई पुस्तकों का अनुरोध
आदरणीय
महोदय/महोदया,
मैं
बताना चाहता हूं कि मेरा नाम ___________ (छात्र का नाम) है और मैं कक्षा ________
(कक्षा) में पढ़ता हूं और मेरा रोल नंबर _________ (रोल नंबर) है।
मैं
यह कहना चाहता हूं कि हमारे स्कूल के पुस्तकालय में किताबें बहुत पुरानी हैं और इसका
मतलब है कि उनमें से अधिकांश विषय गायब हैं जिससे छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री कम
हो गई है। आदरणीय, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि परीक्षा ________ (तारीख) से शुरू होने
वाली है और इसके लिए हमें कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है। इसलिए, मेरा आपसे अनुरोध है
कि कृपया कुछ नवीनतम संस्करण की पुस्तकें खरीदें ताकि हम पूरे पाठ्यक्रम को आसानी से
कवर कर सकें। (वैकल्पिक- सामना की गई अन्य समस्याओं का उल्लेख करें)
कृपया
इस मुद्दे पर गौर करें और सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर हमारी मदद करें। हम बाध्य होंगे।
आपको
धन्यवाद
आपका
विश्वासपूर्वक/ईमानदारी से,
__________
(छात्र का नाम),
__________
(रोल नंबर)
16 'सहर्ष स्वीकार है' कविता का काव्य - सौदर्य लिखिए |
उत्तर
- प्रस्तुत काव्यांश 'आरोह भाग-2' में संकलित कवि गजानन माधव मुक्तिबोध द्वारा रचित
'सहर्ष स्वीकारा है' कविता से अवतरित है।
1.
रहस्यवादी भावना का चित्रण हुआ है।
2.
खड़ी बोली का प्रयोग
3.
माधुर्यगुन
4.
तत्सम तद्भव, विदेशी भाषा का प्रयोग
5
शांत रस की प्रधानता
6.
अनुप्रास, रूपक, उपमा अलंकारों की छटा
7. छद मुक्त कविता
Click Here👇👇