झारखण्ड
अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI
EXAMINATION, 2024
Arts
(Paper-II)
POLITICAL
SCIENCE (MCQ Type)
28.02.2024
Full Marks 40 : Time:
1 Hour
पूर्णांक : 40 समय
: 1 घंटा
GENERAL
INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1.
Before answering carefully verify all information related to the candidate,
printed on Page 2 of the OMR Answer Sheet. If the printed information belongs
to any other candidate, then inform the Invigilator immediately and get it
replaced.
उत्तर
देने से पूर्व परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर
मुद्रित सभी सूचनाओं की सावधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी
अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।
2.
Put in your full signature on the OMR Answer Sheet in the space provided. आप अपना
पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें ।
3.
There are 40 Multiple Choice Questions in this Question Booklet. इस प्रश्न पुस्तिका
में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।
4.
All questions are compulsory. Each question carries 1 mark. No marks will be
deducted for wrong answer.
सभी
प्रश्न अनिवार्य हैं । प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए
अंक नहीं काटा जाएगा।
5.
Read the instructions provided on page 1 of the OMR Answer Sheet carefully and
do accordingly.
OMR
उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार
कार्य करें।
6.
Four options (A, B, C, D) are given for each question. You have to darken duly
the most suitable answer on your OMR Answer Sheet. Use only Blue or Black
Ball-Point Pen. The use of Pencil is not allowed.
प्रत्येक
प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को
आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम
का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7.
Before leaving the examination hall, hand over the OMR Answer Sheet to the
invigilator. You are allowed to take the question booklet with you.
परीक्षा
भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिये । प्रश्न पुस्तिका आप
अपने साथ ले जा सकते हैं ।
Adhere
to the instructions provided in the OMR Answer Sheet very carefully otherwise
your OMR Answer Sheet will be invalid and it will not be evaluated. OMR
उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर
पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी । |
1. भारतीय संविधान सभा का गठन निम्न में से किस योजना की सिफारिश पर
आधारित था ?
(A) कैबिनेट मिशन योजना, 1946
(B)
माउण्टबैटन योजना, 1947
(C)
क्रिप्स मिशन योजना, 1942
(D)
वेवल योजना, 1945
2. संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A)
डा० राजेन्द्र प्रसाद
(B)
डा० भीमराव अम्बेडकर
(C)
के० एम० मुंशी
(D) डा० सच्चिदानंद सिन्हा
3. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?
(A)
संघात्मक प्रणाली
(B)
इकहरी नागरिकता
(C)
दोहरी न्यायपालिका
(D) अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली
4. किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल
किया गया था ?
(A)
44 वां संशोध
(B)
40 वां संशोधन
(C) 42 वां संशोधन
(D)
41 वां संशोधन
5. सर्वोच्च न्यायालय ने किस निर्णय में कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों
में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता है ?
(A)
इन्द्रा साहनी केस, 1993.
(B)
बेला बनर्जी केस, 1955
(C) गोलकनाथ केस, 1967
(D)
केशवानन्द भारती केस, 1973
6. किसने कहा कि "संवैधानिक उपचारों का मौलिक अधिकार भारतीय संविधान
की अन्तरात्मा है" ?
(A) डा० बी० आर० अम्बेदकर
(B)
डा० राजेन्द्र प्रसाद
(C)
के० एम० मुंशी
(D)
जवाहरलाल नेहरू
7. चुनाव आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
(A)
1947
(B)
1955
(C)
1945
(D) 1950
8. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय चुनाव प्रणाली का प्रतिपादन
किसने किया ?
(A) थामस हेयर
(B)
जे० एस० मिल
(C)
बेन्थम
(D)
सीले
9. 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' कब मनाया जाता है ?
(A)
26 नवम्बर
(B) 25 जनवरी
(C)
26 जनवरी
(D)
15 अगस्त
10. संसद के दोनों सदनों के 'संयुक्त अधिवेशन' को कौन बुलाता है ?.
(A) राष्ट्रपति
(B)
प्रधानमंत्री
(C)
लोकसभा का अध्यक्ष
(D)
राज्यसभा का सभापति
11. लोकसभा की प्रथम महिला स्पीकर कौन हैं ?
(A)
सुमित्रा महाजन
(B)
प्रतिभा पाटिल
(C) मीरा कुमार
(D)
सरोजिनी नायडु
12. लोकसभा में बहुमत बाले दल का नेता कौन होता है ?
(A)
राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C)
मंत्रिपरिषद
(D)
लोकसभा का अध्यक्ष
13. राज्य का वास्तविक प्रधान कौन होता है ?
(A)
राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C)
प्रधानमंत्री
(D)
विधानसभा
14. भारत में किसी विधेयक को 'धन विधेयक' कौन प्रमाणित करता है ?
(A)
राष्ट्रपति
(B)
प्रधानमंत्री
(C)
वित्त मंत्री
(D) लोकसभा का अध्यक्ष
15. राज्यसभा का सदस्य होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र कितनी
है ?
(A)
35
(B) 30
(C)
21
(D)
25
16. 'कानून के शासन' का विचार किसने दिया ?
(A)
बेन्थम
(B)
एच० जे० लास्की
(C) ए० वी० डायसी
(D)
डा० बी० आर० अम्बेदकर
17. वर्तमान में भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ?
(A)
21
(B)
18
(C)
24
(D) 25
18. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज की स्थापना हुई ?
(A)
मिजोरम
(B)
उत्तर प्रदेश
(C)
बिहार
(D) राजस्थान
19. राज्य के चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
(A)
राष्ट्रपति
(B)
प्रधानमन्त्री
(C) राज्यपाल
(D)
भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त
20. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया पर किस देश का प्रभाव है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B)
ब्रिटेन
(C)
कनाडा
(D)
आस्ट्रेलिया
21. प्लेटो ने अपनी किस पुस्तक में न्याय सबंधी अवधारणा की व्याख्या
की हैं ?
(A)
द प्रिन्स
(B) द रिपब्लिक
(C)
पॉलिटिक्स
(D)
सोशल कॉन्ट्रैक्ट
22. किसने कहा है "मनुष्य स्वतन्त्र रूप से जन्म लेता है लेकिन
हर जगह वह बन्धनों में जकड़ा है" ?
(A)
जे० एस० मिल
(B)
एच० जे० लास्की
(C)
टी० एच० ग्रीन
(D) रूसो
23. 'ऑन लिबर्टी' पुस्तक किसने लिखी है ?
(A)
जॉन लॉक
(B)
हॉब्स
(C)
एच० जे० लास्की
(D) जे० एस० मिल
24. 20 वीं शताब्दी के किस एक महानतम व्यक्ति की आत्मकथा का शीर्षक
'लॉग बाक टू फ्रीडम' है ?
(A) नेल्सन मंडेला
(B)
आंग सान सू की
(C)
महात्मा गाँधी
(D)
जे० एस० मिल
25. 'जस्टिस' शब्द लैटिन भाषा के 'Jus' शब्द से बना है जिसका अर्थ है
(A)
फैसला
(B)
न्याय
(C) बाँधना या बन्धन
(D)
समझौता
26. संघ या संगठन बनाने का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?
(A)
सामाजिक अधिकार
(B) राजनीतिक अधिकार
(C)
नागरिक अधिकार
(D)
कानूनी अधिकार
27. बड़े लोगों का सम्मान करना कौन सा अधिकार है ?
(A)
राजनीतिक अधिकार
(B)
सामाजिक अधिकार
(C)
कानूनी अधिकार
(D) नैतिक अधिकार
28. सबसे पहले किस देश ने महिलाओं को मताधिकार दिया ?
(A) न्यूजीलैण्ड
(B)
आस्ट्रेलिया
(C)
अमेरिका
(D)
ब्रिटेन
29. किस क्रांति ने राष्ट्रवाद की भावना को प्रेरित किया ?
(A)
1688 की गौरवपूर्ण क्रान्ति
(B) 1789 की फ्रांसीसी क्रान्ति
(C)
औद्योगिक क्रान्ति
(D)
इनमें से कोई नहीं
30. निम्न में से कौन. धर्मनिरपेक्ष राज्य नहीं है ?
(A)
नेपाल
(B)
अमेरिका
(C)
भारत
(D) पाकिस्तान
31. 'सविनय अवज्ञा' का नारा किसने दिया था ?
(A)
जवाहरलाल नेहरू
(B)
इंदिरा गाँधी
(C) महात्मा गाँधी
(D)
लाल बहादुर शास्त्री
32. भारत में नागरिकता कानून कब पारित किया गया ?
(A)
1947
(B)
1953
(C)
1971
(D) 1955
33. निम्न में से कौन 'राजनीतिक स्वतंत्रता' नहीं है ?
(A) आजीविका पाना
(B)
वोट देना
(C)
चुनाव में भाग लेना
(D)
सरकार को संवैधानिक तरीकों से बदलना
34. विश्व शांति बनाये रखने हेतु 1920 में किस अन्तरराष्ट्रीय संगठन
की स्थापना हुई ?
(A)
संयुक्त राष्ट्र संघ
(B) राष्ट्र संघ
(C)
अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय
(D)
अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन
35. भारत ने नेहरू के नेतृत्व में विकास के किस प्रतिमान को अपनाया
है ?
(A)
गाँधीवाद
(B)
समाजवाद
(C) लोकतान्त्रिक समाजवाद
(D)
मार्क्सवाद
36. राजनीतिक समानता की सर्वश्रेष्ठ गारंटी है
(A) लोकतंत्र में
(B)
तानाशाही में
(C)
अभिजात तंत्र में
(D)
उच्चतम न्यायालय में
37. 'फ्रांसीसी क्रान्ति' का क्या नारा था ?
(A)
स्वतन्त्रता
(B)
समानता
(C)
भाईचारा
(D) इनमें से सभी
38. सामाजिक जीवन की मूलभूत आवश्यकता क्या है ?
(A)
हड़ताल
(B)
शोषण
(C)
चिकित्सा
(D) अधिकार
39. 'ए थ्योरी ऑफ जस्टिस' नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(A)
जे० एस० मिल
(B) जॉन रोल्स
(C)
आर० एच० टोनी
(D)
एल० टी० हाबहाउस
40. किस देश के संविधान को 'शन्ति संविधान' कहते हैं ?
(A)
ब्रिटेन
(B)
अमेरिका
(C) जापान
(D)
भारत
खण्ड (क) : भारत का संविधान : सिद्धान्त और व्यवहार
2. भारतीय संविधान में अधिकार
3. चुनाव और प्रतिनिधित्व
4. कार्यपालिका
5. विधायिका
6. न्यायपालिका
7. संघवाद
8. स्थानीय शासन
9. संविधान : एक जीवन्त दस्तावेज
10. संविधान का राजनीतिक दर्शन