झारखण्ड अधिविद्य
परिषद्
CLASS-XI
SA-1 EXAMINATION,
2024
Economics (Arts,
Science & Commerce) (MCQ Type)
Total Time: 2 Hours
Full Marks: 40
GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ
2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ
किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह
पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।
परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।
4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1
अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को
ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से
गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के
बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस
पर कोई चिह्न लगायें।
8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक
वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।
1. अर्थशास्त्र के अध्ययन
को ......... में बाँटा गया है।
(A) उत्पादन, उपभोग और
विनिमय
(B) उत्पादन, उपभोग और व्यापार
(C) विनिमय, उपभोग और वितरण
(D) उत्पादन, उपभोग और वितरण
2. 'अर्थशास्त्र जीवन के सामान्य कारोबार के संदर्भ
में मनुष्य के अध्ययन से संबंधित है।' यह कथन किस अर्थशास्त्री का है ?
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) एडम स्मिथ
(C) मनमोहन सिंह
(D) अमर्त्य सेन
3. निम्नलिखित कथनों में
से कौन से कथन सत्य हैं ?
I. अर्थशास्त्र में केवल मात्रात्मक आँकड़ा का प्रयोग होता है।
II. सांख्यिकी आँकड़ों को एकल मान में संक्षिप्त करने में सहायक
है।
III. सौन्दर्य एक मात्रात्मक चर है।
(A) II
(B) I तथा III
(C) I, II तथा III
(D) II तथा III
4. अर्थशास्त्र का जनक किस
अर्थशास्त्री को कहा जाता है ?
(A) एडम स्मिथ
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) जॉन रॉबिन्सन
(D) लियोनेल रॉबिन्स
5. निम्नलिखित में से किस
विधि से आँकड़ा संग्रह किया जा सकता है ?
(A) डाक विधि
(B) वैयक्तिक साक्षात्कार
(C) टेलीफोन विधि
(D) इनमें से सभी
6. स्वतंत्र भारत में पहली
बार जनगणना कब हुई थी ?
(A) 1881
(B) 1961
(C) 1991
(D) 1951
7. 'सर्वेक्षण' किस संस्था के द्वारा प्रकाशित
त्रैमासिक पत्रिका है ?
(A) सेंसस ऑफ इंडिया
(B) श्रम मंत्रालय
(C) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
8. बहुविकल्पीय प्रश्न में
उत्तरों के कितने विकल्प दिए जाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 3 या अधिक
9. आँकड़ा संग्रह की कौन-सी
विधि निरक्षरों के लिए अनुपयुक्त है ?
(A) वैयक्तिक साक्षात्कार
(B) टेलीफोन
(C) डाक प्रश्नावली
(D) इनमें से सभी
10. अप्रतिचयन त्रुटि का
क्या कारण हो सकता है?
(A) प्रतिदर्श का छोटा आकार
(B) प्रतिदर्श का बड़ा आकार
(C) प्रतिदर्श पूर्वाग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं
11. जनसंख्या को लिंग और
रोजगार के आधार में वर्गीकरण किस प्रकार के वर्गीकरण का उदाहरण है ?
(A) मात्रात्मक
(B) भौगोलिक
(C) कालानुक्रमिक
(D) गुणात्मक
12. वर्ग 60-70 का वर्गान्तराल
क्या होगा ?
(A) 60
(B) 70
(C) 130
(D) 10
13. परास का क्या अर्थ है
?
(A) न्यूनतम और अधिकतम प्रेक्षणों का
योग
(B) न्यूनतम और अधिकतम प्रेक्षणों का
गुणनफल
(C) अधिकतम और न्यूनतम
प्रेक्षणों का अंतर
(D) अधिकतम और न्यूनतम प्रेक्षणों का
औसत
14. निम्नलिखित में संतत
चर का एक उदाहरण है ?
(A) व्यक्ति की उम्र
(B) व्यक्ति का वजन
(C) मानव शरीर का तापमान
(D) इनमें से सभी
15. वर्ष या माह आदि के आधार
पर आँकड़ों का वर्गीकरण क्या कहलाता है ?
(A) मात्रात्मक
(B) गुणात्मक
(C) भौगोलिक
(D) कालानुक्रमिक
16. अपरिष्कृत आँकड़ा को
सांख्यिकीय विश्लेषण के योग्य बनाने के लिए व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को क्या
कहा जाता है ?
(A) आंकड़ा का संग्रह
(B) आँकड़ा का प्रस्तुतीकरण
(C) आँकड़ा का विश्लेषण
(D) आँकड़ा का वर्गीकरण
17. दंड-आरेख की कितनी विमाएं
होती हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0
18. किस प्रकार के बारंबारता
आरेख को संचयी बारंबारता आरेख कहा जाता है ?
(A) तोरण
(B) आयत चित्र
(C) बारंबारता वहुभुज
(D) वृत्त चार्ट
19. निम्नलिखित में से किसकी
गणना के लिए तोरण का प्रयोग होता है ?
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) बहुलक
(D) इनमें से सभी
20. निम्नलिखित में से कौन
से कथन सत्य है ?
I. आयत चित्र विविक्त चर के लिए खींचा
जा सकता है।
II. आयत चित्र में दो विमा होती है।
III. आयत चित्र केवल संतत चर के लिए
खींचा जा सकता है।
IV. आयत चित्र की सहायता से बहुलक की
गणना हो सकती है
(A) I, II तथा III
(B) II, III तथा IV
(C) I, II तथा IV
(D) I, III तथा IV
21. निम्नलिखित में से अमूर्त
वस्तु का एक उदाहरण कौन सा है ?
(A) कपड़ा
(B) घड़ी
(C) चिकित्सा
(D) कलम
22. निम्नलिखित कथन और कारण
के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है ?
कथन (A) : उत्पादन संभावना वक्र का
आकार मूलबिन्दु की ओर अवतल होता है।
कारण (R) : सीमांत अवसर लागत बढ़ती
है।
(A) केवल (A) सही है
(B) (A) और (R) दोनों
सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा
(R), (A) की व्याख्या नहीं करता है
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं
23. आर्थिक सिद्धांतों का
अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों का मूल्यांकन का अध्ययन किया जाता है
(A) सकारात्मक अर्थशास्त्र में
(B) आदर्शक अर्थशास्त्र में
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
24. मानव कल्याण से संबंधित
अर्थशास्त्र की परिभाषा किस अर्थशास्त्री ने दी है ?
(A) एडम स्मिथ
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) जॉन रॉबिन्सन
(D) लियोनेल रॉबिन्स
25. उपयोगिता का संबंध है
(A) लाभदायकता से
(B) नैतिकता से
(C) आवश्यकता की संतुष्टि
से
(D) इच्छा की पूर्ति से
26. मार्शल के अनुसार उपयोगिता
को किस इकाई में मापा जा सकता है ?
(A) यूटिल्स
(B) किलोमीटर
(C) इकाई
(D) मुद्रा
27. निम्नलिखित कथन और कारण के संदर्भ में
कौन-सा विकल्प सही है ?
कथन (A) : माँग वक्र की ढाल ऋणात्मक होती है।
कारण (R) : वस्तु के उपभोग में सीमान्त उपयोगिता
ह्रास नियम लागू होता है।
(A) केवल A सही है
(B) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की व्याख्या करता है
(C) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता है
(D) A और R दोनों गलत हैं
28. निम्नलिखित में से उदासीनता
वक्र विश्लेषण की एक मान्यता कौन नहीं है ?
(A) उपयोगिता का क्रमवाचक माप संभव
है
(B) उपभोक्ता का अधिमान संतत होता है
(C) उपयोगिता को गिनती
की संख्या में मापा जा सकता है
(D) उपभोक्ता किसी वस्तु की अधिक मात्रा
को पसंद करता है
29. निम्नलिखित में से पूरक
वस्तुओं का एक युग्म कौन सा है ?
(A) चाय और कॉफी
(B) रसगुल्ला और गुलाब जामुन
(C) मोबाईल फोन और सिम
(D) शर्ट और कुर्ता
30. निम्नलिखित में से किस
वस्तु की माँग लोचदार हो सकती है ?
(A) गोलमिर्च
(B) खाद्यान्न
(C) जूते
(D) रेफ्रिजरेटर
31. निम्नलिखित में किस वक्र
की प्रवणता ऋणात्मक होती है ?
(A) सीमांत उपयोगिता
(B) बजट रेखा
(C) उदासीनता वक्र
(D) इनमें से सभी
32. निम्नलिखित रेखाचित्र में उपभोक्ता का संतुलन बिन्दु कौन सा है ?
(A) A
(B) P
(C) R
(D) Q
33. माँग की कीमत लोच किस
प्रकार का कथन है ?
(A) मात्रात्मक
(B) दिशात्मक
(C) गुणात्मक
(D) इनमें से सभी
34. उस वस्तु की माँग क्या
होगी यदि वस्तु की कीमत में परिवर्तन का उपभोक्ता के व्यय पर कोई प्रभाव नहीं
होता है ?
(A) शून्य लोचदार
(B) पूर्णतया लोचदार
(C) इकाई लोचदार
(D) बेलोचदार
35. निम्नलिखित कथनों में
से सही कथन कौन से हैं?
I. घटिया वस्तु के लिए माँग वक्र की
ढाल धनात्मक होती है।
II. घटिया वस्तु की माँग घटती है जब
उपभोक्ता की आय बढ़ती है ।
III. गिफिन वस्तु के लिए माँग वक्र की ढाल धनात्मक होती है ।
IV. सामान्यत: चाय की कीमत बढ़ने से
चीनी की माँग कम हो जाएगी ।
(A) I, II तथा III
(B) I, II तथा IV
(C) I, III तथा IV
(D) II, III तथा IV
36. एक उत्पादन फलन में उत्पादन
किसका फलन होता है ?
(A) वस्तु की कीमत
(B) साधनों की कीमत
(C) उत्पत्ति के साधन
(D) उपयोगिता
37. रोहित दो साधनों - श्रम
और पूँजी की सहायता से पंखे का उत्पादन करता है। जब वह श्रम और पूँजी दोनों को तीन
गुना बढ़ाता है तब पंखे के उत्पादन में चार गुने की वृद्धि होती है। रोहित के द्वारा
अपनाए गए उत्पादन फलन क्या प्रदर्शित करता है ?
(A) पैमाने का स्थिर प्रतिफल
(B) पैमाने का वर्धमान
प्रतिफल
(C) पैमाने का ह्रासमानं प्रतिफल
(D) साधन का ह्रासमानं प्रतिफल
38. अल्पकालीन उत्पादन फलन
का संबंध है
(A) पैमाने के प्रतिफल से
(B) साधन के प्रतिफल से
(C) परिवर्तनशील अनुपातों के नियम से
(D) (B) और (C) दोनों
39. समोत्पाद वक्र का प्रत्येक
बिन्दु क्या प्रदर्शित करता है ?
(A) दो वस्तुओं की मात्रा
(B) साधनों की कीमतों का संयोग
(C) दो साधनों का संयोग
(D) उत्पाद और साधन का संयोग
40. किसी परिवर्ती साधन का
कुल उत्पाद अधिकतम कब होता है ?
(A) सीमांत उत्पाद शून्य
हो
(B) औसत उत्पाद अधिकतम हो
(C) सीमांत उत्पाद अधिकतम हो
(D) औसत उत्पाद शून्य हो
Class XI Economics
CM-SOE/ Model School