झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक
विद्यालयों के कार्यरत शिक्षकों की रिक्ति के विरूद्ध आवेदन समर्पित करने वाले
अभ्यर्थी के लिए झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में आवेदन समर्पित
करने की तिथि तक 03 वर्षों का शैक्षणिक कार्यानुभव परन्तु, वैसे शिक्षक आवेदन देने
के पात्र नहीं होगें जिनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अथवा आपराधिक कार्यवाही
लम्बित हो या जिनके विरुद्ध संसूचित शास्ति प्रभावी हो। अनुभव एवं अन्य स्वच्छता
संबंधी प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विहित
प्रपत्र (परिशिष्ट-XI) में निर्गत किया जायेगा एवं इस प्रमाण पत्र की संख्या, तिथि
तथा निर्गत करने वाले प्राधिकार की प्रविष्ट आवेदन पत्र में विहित स्थान पर
संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा की जायेगी।
Must Read : TGT-PGT स्वच्छता कार्यकलाप गोपनीयता प्रमाण पत्र प्रारुप
सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में
कार्यरत शिक्षकों से अभिप्रेत है "झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक
विद्यालयों में विधिवत प्रक्रिया के तहत निर्धारित अपुनरीक्षित वेतनमान रू.
9300-34800 ग्रेड पे रू. 4600 में नियुक्त एवं कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक,
जिन्हें झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के पश्चात् 03
वर्षों का शैक्षणिक अनुभव हो"।
ReadKnow:+2 शिक्षकों का फिर नही हुआ स्थानांतरण।
परिशिष्ट
(XI)
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के
पत्रांक 11/न. 1-1/2014-2100 दिनांक 28.10.2016 तथा 14 स्था०(+2 वी) 03-02/2017 -
1148 दिनांक 17.07.2016
(जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा
निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा)
झारखण्ड सरकार
...............................................
(कार्यालय का नाम)
अनुभव एवं स्वच्छता प्रमाण पत्र
प्रमाण पत्र
सं. :- दिनांक :-
प्रमाणित
किया जाता है कि श्री/श्रीमती/सुश्री. ......... (शिक्षक का नाम)…...........
……………… की नियुक्ति झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक
प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर विधिवत प्रक्रिया के तहत निर्धारित वेतनमान PB-II -
रू. 9300 – 34800 ग्रेड वेतन रू. 4600 में दिनांक ............... को हुई है।
श्री/श्रीमती/सुश्री .........(शिक्षक का नाम)........................ वर्तमान
में दिनांक ................... से ............. (विद्यालय का नाम)..............
विद्यालय, जिला ........ (जिला का नाम).............. में स्नातक प्रशिक्षित
शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में इनकी सेवा अवधि
तीन वर्षों से अधिक है।
2. प्रमाणित
किया जाता है कि श्री/श्रीमती/सुश्री ........(शिक्षक का नाम)....
.................... स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, .......... (विद्यालय का
नाम............ विद्यालय जिला ....... (जिला का नाम)............... के विरूद्ध
वर्तमान में कोई संसूचित शास्ति प्रभावी नहीं है तथा इनके विरूद्ध कोई विभागीय
कार्यवाही एवं आपराधिक कार्यवाही लंबित नहीं है।
स्थान :
दिनांक :
कार्यालय का
मुहर
प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी का नाम एवं पदनाम