झारखण्ड अधिविद्य परिषद् (JAC)
CLASS-XI
EXAMINATION, 2023
(Paper-I)
Arts
HINDI - A (CORE)
(MCQ
Type)
समय
: 1 घंटा पूर्णांक : 40
सामान्य
निर्देश :
1.
सावधानी पूर्वक सभी विवरण OMR उत्तर पत्रक
पर भरे।
2.
आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक
में दी गई जगह पर करें।
3.
इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न है
4.
सभी प्रश्न अनिवार्य है । प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5.
OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 2 पर प्रदत्त सभी
निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।
6.
प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प ( 1, 2, 3, 4 ) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त
उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल प्वाइंट
कलम का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7.
कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर
पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिये । प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं ।
OMR
उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर
पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी ।
Group - A
खंड 'क' ( अपठित बोथ )
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 4 के लिए सही
विकल्प का चयन कीजिए :
नौजवानों
! आज का युग-धर्म शक्ति उपासना है,
बस,
बहुत अब हो चुकी है, शांति की चर्चा यहाँ पर,
हो
चुकी अति ही अहिंसा तत्व की चर्चा यहाँ पर,
ये
मधुर सिद्धांत रक्षा देश की पर कर ना पाये
ऐतिहासिक
सत्य है, यह सत्य अब पहचानना है ।
1. कवि किसे संबोधित कर रहा है ?
(1) नौजवानों को
(2)
वृद्धों को
(3)
महिलाओं को
(4)
बच्चों को
2. कवि किसकी उपासना की बात करता है ?
(1)
शांति की
(2)
अहिंसा की
(3) शक्ति की
(4)
करुणा की
3. वर्तमान युग का धर्म क्या है ?
(1)
अहिंसा को बढ़ावा देना
(2) शक्ति का प्रयोग करना
(3)
शांति की चर्चा करना
(4)
उपदेश देना
4. प्रस्तुत कविता का शीर्षक है
(1)
शांति का प्रयोग
(2) शक्ति का प्रयोग
(3)
करुण-चिंतन
(4)
प्रेम निवेदन
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 5 से 8 के लिए सही
विकल्प का चयन कीजिए :
पर्यावरण
की समृद्धि से मन एवं भावना का सहज विकास होता है। पर्यावरण और भावना के बीच बड़ा सूक्ष्म
और संवेदनशील संबंध होता है। आज की स्थिति में जिस तरह शारीरिक और मानसिक रोगों की
बाढ़ आ गई है, इसका मुख्य कारण पर्यावरण का विनाश है। प्रातः पक्षियों की चहचहाहट से
मन खिल जाता था। शाम की गोधूलि बेला में उड़ती धूल प्रदूषण नहीं फैलाती थी, बल्कि उसमें
मिट्टी की भीनी खुशबू समाहित होती थी, जो मन प्राण को तृप्ति ही नहीं देती, बल्कि पंचतत्वों
का संतुलन भी कायम रखती थी। आज स्वार्थ केन्द्रित मन सबकुछ हड़प लेना चाहता है, बटोरने
की इस बेतहाशा आकांक्षा ने हमें विषाद से भर दिया है। बाहरी साधनों के ढेर से हम भीतर
से प्रेत के समान अतृप्त हो गए हैं तथा मनोरोगों से ग्रस्त होकर बुरी तरह आक्रान्त
हो चुके हैं। इनसे उबरने का एकमात्र उपाय है कि हम पुनः पर्यावरण को समृद्ध बनाएँ ।
5. पर्यावरण की समृद्धि से किसका सहज विकास होता है ?
(1)
धन-वैभव का
(2) मन एवं भावना का
(3)
बुद्धि का
(4)
स्वतंत्र चेतना का
6. शारीरिक और मानसिक रोगों का मुख्य कारण है
(1)
पर्यावरण का विकास
(2) पर्यावरण का विनाश
(3)
आपसी भाईचारा
(4)
स्नेहासिक्त स्वभाव
7. मिट्टी की भीनी खुशबू किस समय आती थी ?
(1)
भोर के वेला में
(2)
प्रातः कालीन समय में
(3)
दोपहर के समय में
(4) गोधूलि वेला में
8. शारीरिक और मानसिक रोगों से बचने का एकमात्र उपाय है
(1)
पर्यावरण प्रदूषण
(2)
शिक्षा
(3)
चिकित्सा
(4) पर्यावरण समृद्धि
Group B
खंड 'ख' ( अभिव्यक्ति और माध्यम )
9. जनसंचार माध्यम में रिपोर्टर को हिन्दी में क्या कहते हैं ?
(1) संवाददाता
(2)
कलाकार
(3)
संपादक
(4)
लेखक
10. समाचार लेखन में निम्नांकित में किनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है
?
(1)
समाचार वाचक
(2)
पाठक
(3)
कथावाचक
(4) संपादक मंडल
11. सरकार के कामकाज पर निगाह रखना और उनकी गड़बड़ियों को उजागर करना
कहलाता है
(1) वाचडॉग पत्रकारिता
(2)
खेल पत्रकारिता
(3)
अपराध पत्रकारिता
(4)
इनमें से कोई नहीं
12. सचिवालय के सभी पत्र लिखे जाते हैं
(1) उत्तम पुरुष में
(2)
मध्यम पुरुष में
(3)
अन्य पुरुष में
(4)
इनमें से कोई नहीं
13. संचार के मुद्रण माध्यम में किसे शामिल किया जाता है ?
(1)
समाचार पत्र
(2)
पत्रिकाएँ
(3)
पम्फलेट्स
(4) इनमें से सभी
14. निबंध का अर्थ क्या होता है ?
(1) बाँधना
(2)
जोड़ना
(3)
तोड़ना
(4)
घटाना
15. लोकतंत्र के अविभाज्य अंग के रूप में किसे जाना जाता है ?
(1) पत्रकारिता
(2)
अध्ययन
(3)
साहित्य लेखन
(4)
रोजगार
16. समाचार पत्र में कितने ककार होते हैं ?
(1)
दो
(2)
चार
(3)
तीन
(4) छह
17. सिनेमा और रंगमंच की तरह रेडियो एक दृश्य माध्यम नहीं बल्कि
......... है।
(1) श्रव्य माध्यम
(2)
दृश्य-श्रव्य माध्यम
(3)
मुद्रित माध्यम
(4)
मुद्रित एवं दृश्य माध्यम
18. जनसंचार का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
(1)
सूचनाओं को परस्पर बाँटना
(2)
विचारों की अभिव्यक्ति
(3)
जिज्ञासाओं का समाधान
(4) इनमें से सभी
Group - C
खंड - 'ग' ( पाठ्यपुस्तक )
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 19 से 22 के लिए
सही विकल्प का चयन कीजिए :
मेरे
तो गिरधर गोपाल, दूसरों न कोई
जाके
सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई
छोड़ि
दयी कुल की कानि, कहा करिहै कोई ?
संतन
ढिग बैठि-बैठि, लोक-लाज खोयी ?
19. प्रस्तुत काव्यांश के रचयिता कौन हैं ?
(1)
कबीर
(2)
महादेवी वर्मा
(3) मीराबाई
(4)
अक्क महादेवी
20. 'गोपाल' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
(1)
राम
(2) कृष्ण
(3)
शिव
(4)
विष्णु
21. 'कुल की कानि' का अर्थ है
(1)
परिवार की खुशी
(2)
परिवार का कार्य
(3) परिवार की मर्यादा
(4)
इनमें से कोई नहीं
22. मीराबाई ने अपना पति किसे स्वीकार किया है ?
(1) कृष्ण
(2)
विष्णु
(3)
राम
(4)
शिव
निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए :
23. प्रतिक्षण नूतन वेश कौन बदल रहा है ?
(1) नील समुद्र
(2)
नील गगन
(3)
वारिद माला
(4)
नभ का रवि
24. जीवन के अन्तिम दिनों में मीराबाई कहाँ चली गई ?
(1)
वृन्दावन
(2)
मेड़ता
(3)
मथुरा
(4) द्वारिका
25. 'घर की याद' कविता कवि ने किस दौरान लिखी है ?
(1)
तीर्थाटन
(2)
पर्यटन
(3)
विदेश प्रवास
(4) जेल प्रवास
26. किसी जुगनू की लौ में पढ़ना' का अर्थ है
(1) साधनहीनता की स्थिति से गुजरना
(2)
बुरी स्थिति से गुजरना
(3)
सुख में रहना
(4)
खुशीपूर्वक जीवन गुजारना
27. 'आओ मिलकर बचाएँ' कविता के अनुसार रोने के लिए कितना एकांत बचाना
चाहिए ?
(1)
झोली भर
(2)
पॉकेट भर
(3) मुट्ठी भर
(4)
बोरी भर
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 28 से 31 के लिए
सही विकल्प का चयन कीजिए :
फिल्म
का काम आगे भी ढाई साल चलने वाला है, इस बात का अंदाजा मुझे नहीं था। इसलिए जैसे-जैसे
दिन बीतने लगे, वैसे-वैसे मुझे डर लगने लगा। अपू और दुर्गा की भूमिका निभाने वाले बच्चे
अगर ज्यादा बड़े हो गए, तो फिल्म में वह दिखाई देगा । लेकिन मेरी खुशकिस्मती से उस
उम्र में बच्चे जितने बढ़ते हैं, उतने अपू और दुर्गा की भूमिका निभाने वाले बच्चे नहीं
बढ़े। इंदिरा ठाकरुन की भूमिका निभाने वाली अस्सी साल उम्र की चुन्नी बाला देवी ढाई
साल तक काम कर सकी, यह भी मेरे सौभाग्य की बात थी ।
28. 'अपू के साथ ढाई साल' पाठ के लेखक कौन हैं ?
(1)
मन्नू भंडारी
(2)
कृष्णा सोबती
(3) सत्यजीत राय
(4)
प्रेमचंद
29. फिल्म का काम कितने साल चलने वाला था ?
(1)
दो साल
(2) ढाई साल
(3)
तीन साल
(4)
चार साल
30. चुन्नो बाला देवी कितने साल की थी ?
(1)
70 साल
(2) 80 साल
(3)
75 साल
(4)
90 साल
31. बच्चे किसकी भूमिका निभानेवाले थे ?
(1) अपू और दुर्गा की
(2)
अपू और राक्षस की
(3)
अपू और घोड़ा की
(4)
घोड़ा और हाथी की
निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए:
32. 'गलता लोहा का मोहन किसका चहेता शिष्य था ?
(1)
नागा सिंह
(2)
गोपाल सिंह
(3) त्रिलोक सिंह
(4)
वंशीधर सिंह
33. 'विदाई संभाषण' पाठ में किसकी विदाई की चर्चा की गई है ?
(1)
लार्ड मैकाले
(2) लार्ड कर्जन
(3)
लार्ड माउंटबेटेन
(4)
वारेन हेस्टिंग्स
34. रजनी किस प्रकार की नारी है ?
(1)
संघर्षशील
(2)
अन्याय की विरोधी
(3)
निर्भीक
(4) इनमें से सभी
35. स्पीति नदी किस नदी में मिलती है ?
(1)
गंगा
(2)
यमुना
(3)
नर्मदा
(4) सतलुज
36. जामुन का पेड़' कृश्नचंदर की एक प्रसिद्ध कथा है ।
(1)
हास-परिहास
(2) हास्य-व्यंग्य
(3)
परी कथा
(4)
वेताल कथा
37. राजस्थान की रजत बूँदें पाठ में किस समस्या की ओर संकेत किया गया
है ?
(1) पानी की
(2)
मिट्टी की
(3)
भोजन की
(4)
वायु की
38. लता मंगेशकर किस सुप्रसिद्ध गायक के बेटी थी ?
(1) दीनानाथ मंगेशकर
(2)
रामनाथ मंगेशकर
(3)
सी० रामचन्द्रन
(4)
इनमें से कोई नहीं
39. पालर पानी किसे कहते हैं ?
(1)
भूजल
(2) बरसात से मिलने वाला जल
(3)
खड़िया पट्टी का पानी
(4)
नल का पानी
40. बेबी हालदार को लिखने के लिए किसने उत्साहित किया ?
(1)
सुनील ने
(2)
शरत्चन्द्र ने
(3) तातुश ने
(4) आशापूर्णा देवी ने
Class XI HINDI-A(CORE)
Class 11 HINDI CORE Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key
Class 11 Hindi Core Jac Board 2024 Answer key
Jac Board Class 11 Hindi Core (Science/Commerce) 2023 Answer key
Jac Board Class 11 Hindi Core (Arts) 2023 Answer key
HINDI-A(CORE) Arts Term-1 Answer Key 2022
HINDI-A(CORE) (Science/Commerce) Term-1 Answer Key 2022