झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI
SA-1 EXAMINATION, 2024
HINDI (A) / HINDI CORE (Arts,
Science & Commerce) (MCQ Type)
Total Time: 2 Hours
Full Marks: 40
GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1. परीक्षार्थी से संबंधित
ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच
कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित
कर उसे बदल लें ।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर
OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में
कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।
4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1
अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को
ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से
गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के
बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस
पर कोई चिह्न लगायें।
8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक
वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।
निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या
1 से 4 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें :
भारत में जन-आन्दोलनों का लम्बा इतिहास रहा है। पिछले दो-तीन
दशकों में शहरी एवं शिक्षित मध्यमवर्गीय
लोगों के बीच इस मसले पर सचेत समझदारी विकसित हुई है । विकास के आधुनिक संस्करण ने
पारिस्थितिकीय सन्तुलन एवं विकास प्राथमिकताओं के मध्य द्वन्द्व की स्थिति खड़ी कर
दी है। इसने कई जन-आन्दोलनों को जन्म
दिया है। 70 का दशक सामाजिक आन्दोलनों के लिहाज से बहुत महत्त्वपूर्ण है। सामाजिक आन्दोलनों के सन्दर्भ में
इसे पैराडाइम शिफ्ट की तरह देखा जाता है। इसी दशक में महा आख्यानों के बख्स छोटे
मुद्दों ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी। चाहे वह महिला आन्दोलन हो या फिर मानवाधिकार
आन्दोलन या फिर मध्य वर्ग का आन्दोलन हो या शान्ति आन्दोलन ।
1. भारत में जन-आन्दोलन
का बहुत लम्बा क्या है ?
(A) भूगोल
(B) इतिहास
(C) अर्थशास्त्र
(D) इनमें से सभी
2. विकास का आधुनिक क्या है?
(A) संस्करण
(B) अनुकरण
(C) वशीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
3. कौन-सा दशक आन्दोलनों के लिहाज से बहुत महत्त्वपूर्ण
है ?
(A) 50 वाँ
(B) 60 वाँ
(C) 70 वाँ
(D) इनमें से सभी
4. किस प्रकार के मुद्दों ने वैश्विक स्तर पर
अपनी छाप छोड़ी?
(A) छोटे मुद्दों
(B) बड़े मुद्दों
(C) कड़े मुद्दों
(D) इनमें से सभी
निर्देशः निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक
पढ़कर प्रश्न-संख्या 5 से 8 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें :
"दूर-दूर से आते हैं घन
मेरी, लिफ्ट शैल में छा जाते हैं
मानव की ध्वनि सुनकर पल में, गली-गली
में मंडराते हैं
जग में मधुर पुरातन परिचय श्यामघरों
में घुस जाते हैं,
है ऐसी ही कथा मनोहर, उन्हें देख गिरिवर
गाते हैं,
ममता का यह भीगा आँचल, हम जग में फिर
कब पाते हैं।
अश्रु छोड़ मानस को समझा, इसीलिए विरही
गाते हैं।
सुख-दुःख के मधु कटु अनुभव को, उठो
हृदय से धो लो
तुम्हें बुलाने आया सावन, चलो-चलो अब
बंधन खोलो ।"
5. दूर-दूर से कौन आता
है?
(A) मन
(B) तन
(C) घन
(D) इनमें से कोई नहीं
6. घन कहाँ-कहाँ मंडराते हैं ?
(A) गाँव-गाँव
(B) घर-घर
(C) गली-गली
(D) इनमें से कोई नहीं
7. प्रदत्त काव्यांश का वर्ण्य-विषय क्या है
?
(A) प्रकृति
(B) बादल
(C) पावस ऋतु
(D) जन-जीवन
8. मानव की ध्वनि सुनकर पल में गली-गली में मँडराते
हैं पंक्ति में निहित अलंकार है
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) मानवीकरण
(D) अनुप्रास
9. बीट कवर करने वाले रिपोर्टर को पत्रकारिता
जगत में किस नाम से बुलाते हैं ?
(A) संवाददाता
(B) अंशकालिक पत्रकार
(C) पूर्णकालिक पत्रकार
(D) फ्रीलांस पत्रकार
10. प्रथम प्रेस आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) सन् 1952
(B) सन् 1954
(C) सन् 1956
(D) सन् 1960
11. जनसंचार का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
(A) जिज्ञासाओं का समाधान
(B) सूचनाओं को परस्पर बाँटना
(C) विचारों की अभिव्यक्ति
(D) इनमें से सभी
12. वर्तमान पत्रकारिता का स्वरूप क्या है ?
(A) अन्तरराष्ट्रीय
(B) राष्ट्रीय
(C) प्रदेशीय
(D) क्षेत्रीय
13. शासकीय पत्रों में निम्न में से क्या अनावश्यक
है ?
(A) व्यक्तिगत शैली
(B) स्पष्टता
(C) क्रमबद्धता
(D) संक्षिप्तता
14. प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यांत्रिक
माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना कहलाता है
(A) फीचर
(B) समाचार
(C) संचार
(D) जनसंचार
15. समाचार-पत्र में साक्षात्कार छापने की प्रणाली
कब शुरू हुई ?
(A) सन् 1858
(B) सन् 1859
(C) सन् 1860
(D) सन् 1862
16. फीचर लेखन में सत्य एवं तथ्य के साथ किसका
समावेश होता है ?
(A) कल्पना का
(B) रचनात्मकता का
(C) शीर्षक का
(D) प्रासंगिकता का
निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर
प्रश्न संख्या 17 से 20 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें:
जाड़े के दिन थे और रात का समय। नमक
के सिपाही, चौकीदार नशे में मस्त थे। मुंशी बंशीधर को यहाँ आए अभी छह महीने
से अधिक न हुए थे, लेकिन इस थोड़े समय में ही उन्होंने अपनी कार्य कुशलता
और उत्तम आचार से अफसरों को मोहित कर लिया था । अफसर लोग उन पर बहुत विश्वास करने लगे
। नमक के दफ्तर से एक मील पूर्व की ओर जमुना बहती थी,
उस पर नावों का एक पुल बना हुआ था । दारोगा जी किवाड़ बंद किये मीठी नींद से सो रहे थे। अचानक आँख खुली तो नदी
के प्रवाह
की जगह गाड़ियों की गड़गड़ाहट तथा मल्लाहों का कोलाहल सुनाई दिया ।
17. नमक के सिपाही, चौकीदार
किसमें मस्त थे ?
(A) मशे में
(B) खशे में
(C) नशे में
(D) इनमें से कोई नहीं
18. मुंशी बंशीधर को
इस थाने पर आये कितना दिन हुआ ?
(A) पाँच महीने
(B) छह महीने
(C) आठ महीने
(D) दस महीने
19. दारोगा जी किस नींद में सो रहे थे ?
(A) खट्टी नींद
(B) मीठी नींद
(C) अच्छी नींच
(D) इनमें से कोई नहीं
20. जमुना नदी पर कैसा पुल था ?
(A) लकड़ी का
(B) नावों का
(C) लोहे का
(D) इनमें से सभी का
निर्देश: प्रस्तुत पद्यांश को ध्यानपूर्वक
पढ़कर प्रश्न-संख्या 21 से 24 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें:
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई
जा के सिर मोर-मुकुट, मेरो पति सोई
छाड़ि दयी कुल की कानि, कहा करिहै कोई
?
संतन बिग-बैठि-बैठि, लोक लाज खोयी
अंसुबन जल सींचि-सीचि, प्रेम-बेलि बोयी
अब तो. बेल फैलि गयी, आणंद-फल होयी
।
21. गिरधर गोपाल किसके
हैं ?
(A) मीरा के
(B) सूरदास के
(C) गोकुलदास के
(D) रामदास के
22. कान्हा के सिर पर किसका मुकुट है ?
(A) मोर-मुकुट
(B) सोने का मुकुट
(C) लकड़ी का मुकुट
(D) चाँदी का मुकुट
23. मीरा किसके साथ उठती-बैठती है ?
(A) संतों के साथ
(B) महन्तों के साथ
(C) दुष्टों के साथ
(D) इनमें से कोई नहीं
24. प्रेम की बेलि किससे सींची गयी है ?
(A) आँसुओं से
(B) पानी से
(C) तेल से
(D) दूध से
25. कुमार गंधर्व का जन्म किस राज्य में हुआ
?
(A) कर्नाटक
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
26. 'भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर'
पाठ को किसने लिखा है ?
(A) अनुपम मिश्र
(B) कुमार गंधर्व
(C) सुमन आचार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
27. "कृष्णा सोबती" पाठ को किसने लिखा
है ?
(A) मियाँ नसीरुद्दीन
(B) प्रेमचन्द
(C) सत्यजीत राय
(D) बालमुकुंद गुप्त
28. "परमात्मा से यही प्रार्थना है कि वह
आपको सदैव बही नदी के किनारेवाला बेमुरौवत, उद्दण्ड, किंतु धर्मनिष्ठ दरोगा बनाए रखें।"
यह कथन किसका है ?
(A) पंडित अलोपीदीन
(B) मुंशी बंशीधर
(C) दारोगाजी
(D) इनमें से कोई नहीं
29. "यथार्थवाद हमको निराशावादी बना देता
है, मानव चरित्र पर से हमारा विश्वास उठ जाता है, हमको चारों तरफ बुराई ही बुराई नजर
आने लगती है।" यह कथन किसका है?
(A) प्रेमचन्द
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
30. सत्यजीत राय का जन्म किस शहर में हुआ था
?
(A) कलकत्ता
(B) बैंगलोर
(C) भुवनेश्वर
(D) बुम्बई
31. कबीर का जन्म कब हुआ था ?
(A) सन् 1398
(B) सन् 1325
(C) सन् 1326
(D) सन् 1214
32. 'मसि कागद छुयो नहि कलम गहि नहि हाथ' किसने
कहा था ?
(A) रहीम
(B) कबीर
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास
33. 'कविता का गाँधी' किसे कहा जाता है?
(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) श्यामसुन्दर दास
(D) इनमें से कोई नहीं
34. 'घर की याद' कविता किसने लिखा है ?
(A) श्यामसुन्दर दास
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) रामसुन्दर दास
(D) इनमें से कोई नहीं
35. 'त्रिलोचन' का मूलनाम क्या था ?
(A) बासुदेव सिंह
(B) हनुमान सिंह
(C) श्याम सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
36. 'मैं कहता हीं ऑखिन देखी, तू कहता कागद के
लेखी' किसकी पंक्ति है ?
(A) रहीमदास
(B) तुलसीदास
(C) श्यामदास
(D) कबीरदास
37. लताजी के पिताजी का नाम निम्न में से क्या
है ?
(A) हृदयनाथ मंगेशकर
(B) दीनानाथ मंगेशकर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
38. सुखांत से क्या तात्पर्य है ?
(A) जिसका अंत दुःखद हो
(B) जिसका अंत सुखद हो
(C) जिसका अंत न हो
(D) इनमें से कोई नहीं
39. पंडित अलोपीदीन अगाध वन के क्या थे ?
(A) सिंह
(B) सुअर
(C) भेड़
(D) चीता
40. 'हम-हशमत' किसकी रचना है ?
(A) कृष्णा सोबती की
(B) जानकी जागती की
(C) रामधनुका की
(D) श्याम पहाड़ी की
Class XI HINDI-A(CORE)
Class 11 Hindi Core Jac Board 2024 Answer key
Jac Board Class 11 Hindi Core (Arts) 2023 Answer key
HINDI-A(CORE) Arts Term-1 Answer Key 2022
HINDI-A(CORE) (Science/Commerce) Term-1 Answer Key 2022